Foundation Stone Laying Ceremony of Light House Bhawan in Tilda

Tilda ( Chhattisgarh ): Municipality President Lemiksha Dahira, Sub Inspector Sethia, Regional Director Rajyogini BK Kamla, Senior Rajayoga Teacher BK Savita, BK Vanisha, and service center In-charge BK Priyanka together laid the foundation stone for Light House Bhawan,  the Brahma Kumaris center in Tilda.

On this auspicious occasion, BK Kamla shared, “Many buildings continue to be built in the city, but in the center of the city, this proposed BK Center in Tilda will be such a building that will bring true happiness, peace, and purity to people’s lives. This Bhawan will act like a lighthouse to show people the right path.” She further stated that the BK Center in Tilda has been functioning in the city of Tilda for the last several years and this building will make it easy to provide services to people.

BK Savita present on the occasion said that today is a very important and happy day for the residents of Tilda. It is nothing less than a festival. The world is transforming very fast, but in this era of transformation, every person is feeling a lack of happiness and peace. Because of this, there is a great need for a place where people could receive real happiness and peace.

The respected dignitaries lit the divine lamp and offered their best wishes.

People from the local community participated wholeheartedly in this grand event. BK Priyanka, center incharge, coordinated the event.

News in Hindi:

तिल्दा सेवाकेन्द्र का प्रस्तावित भवन लाईट हाउस की तरह लोगों को सच्ची राह दिखाएगा…
– ब्रह्माकुमारी कमला दीदी

तिल्दा (छ.ग.): क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने कहा कि शहर में अनेक भवनों का निर्माण होता रहता है लेकिन नगर के मध्य में प्रस्तावित तिल्दा सेवाकेन्द्र का यह ऐसा भवन बनेगा जो कि लोगों के जीवन में सच्ची सुख, शान्ति ओर पवित्रता का संचार करेगा। यह भवन लाईट हाउस की तरह लोगों को सही मार्ग दिखाने के निमित्त बनेगा।
ब्रह्माकुमारी कमला दीदी आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तिल्दा सेवाकेन्द्र के भवन निर्माण के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित भूमि पावन समारोह में बोल रही थीं। समारोह में नगर पालिका तिल्दा की अध्यक्ष बहन लेक्षिमा डहरिया और सब इन्सपेक्टर सेठिया जी भी उपस्थित थे।
अपने आशीवर्चनों से लाभान्वित करते हुए ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने आगे बतलाया कि तिल्दा शहर में पिछले कई वर्षों से हमारा सेवाकेन्द्र कार्यरत है किन्तु अपना भवन नहीं होने से बार-बार जगह बदलना पड़ता था। इसके अलावा भवन भी मनमुआफिक नहीं मिलता था। लेकिन इस भवन के बन जाने से अब अच्छी तरह से लोगों की सेवा हो सकेगी।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने कहा कि तिल्दावासियों के लिए आज का दिन अत्यन्त महत्वपूर्ण और खुशी का है। यह किसी महोत्सव से कम नहीं है। दुनिया में बहुत तेजी से परिवर्तन हो रहा है लेकिन इस परिवर्तन के दौर में आज हरेक मनुष्य सुख, शान्ति और अमन-चैन की कमी महसूस कर रहा है। इस कारण ऐसे स्थान की बहुत ज्यादा जरूरत महसूस हो रही थी जहाँ पर लोगों को स्थाई रूप से सुख और शान्ति की प्राप्ति हो सके।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष बहन लेमिक्षा डहरिया एवं सब इन्सपेक्टर भ्राता सेठिया जी ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का संचालन सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी प्रियंका दीदी ने किया।

Subscribe Newsletter