Former Union Minister and MPs Attend Conference on Value-Based Education in Latur

Latur ( Maharashtra ): The Latur service center of the Brahma Kumaris in Maharashtra organized a Conference on Value-Based Education.

BK Sheilu from Mount Abu, National Coordinator of the Education Wing of the Brahma Kumaris, was the special guest. BK Prem, National Coordinator of the Social Service Wing, was also present. Mr. Shivraj Patil, former Home Minister in the Government of India; Dr. Gopalrao Patil, former MP in Rajya Sabha from Latur; Dr. Janardhan Waaghmare, MP Rajya Sabha and First Vice Chancellor of Swami Ramanand Teerth Marathwada University Nanded; Dr. D. N. Mishra, Director Latur Center of this university; and Mr. Vikas Salunkhe, Coordinator, Maharashtra, of Yashwantrao Chauhan Mukta Vidyapeeth Nasik, were the prominent guests on this occasion.

Mr. Shivraj Patil, former Union Home Minister, while congratulating the Brahma Kumaris Organization for their services in the field of education, said that spirituality is needed to balance the power of science today. Only then can we progress further. Spiritual principles need to be taught in schools, colleges and universities.

BK Sheilu, National Coordinator of the Education Wing of the Brahma Kumaris, in her address said that today’s education is lacking in moral values and spirituality. Only spiritual education can make us powerful from within. Soul Consciousness can make us forget our differences and come together in universal brotherhood. Being the children of the same Supreme Soul, a feeling of universal goodwill should be natural. Spiritual knowledge can make this possible.

Mr. Jogendrasingh Bisen, Pro Vice Chancellor of Swami Ramanand Teerth Marathwda University, Nanded, said that moral and spiritual education is the answer to many problems of the world today. He thanked the Brahma Kumaris for trying to make a better society through spirituality.

BK Vikas Salunkhe, Coordinator, Maharashtra Yashwantrao Chauhan Mukta Vidyapeeth Nasik, in his remarks, said that the Brahma Kumaris Organization is trying to dispense spiritual and value-based education all over the country by collaborating with 26 universities and through its service centers.

BK Prem, National Coordinator of the Social Service Wing of the Brahma Kumaris, said that the Brahma Kumari sisters through the practical example of their pure lives, try to teach people the right way to follow spirituality.

News in Hindi :

महाराष्ट्र,लातूर :  आज शिक्षा में विद्यार्थी शत-प्रतिशत गुणों की प्राप्ति कर तो रहे है लेकिन, परिपूर्ण शिक्षा का महत्वपूर्ण पहेलु”आध्यात्मिकता” लुप्त होता दिखाई दे रहा है इसी वजह से विज्ञान के साथमूल्य जीवन में न होने कारन आज का इंसान दुखी,  निराश दिखाई दे रहा है। जीवन मूल्यों से ही मूल्यवान, सुखी बनता है, इस संकल्पना को साकार करने के लिए ब्रह्माकुमारीज़शिक्षा प्रभाग द्वारा  महत्वपूर्ण प्रयासकिया जा रहा है । इस उपलक्ष्य को साध्य करने हेतु ब्रह्माकुमारी लातूर सेवाकेंद्रद्वारा मूल्याधिष्ठित शैक्षणिक सम्मलेन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के लिए प्रमुख मार्गदर्शक के तौर पर माउन्ट अबू से शिक्षा प्रभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष्या राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शिलूं उपस्थित थी। यह सम्मलेन ब्र कु प्रेम,  समाजसेवा प्रभाग के राष्ट्रिय संयोजक,  माउन्ट अबू के अध्यक्षीय समारोप में सम्पन्न हुवा।
कार्यक्रम के लिए प्रमुख उपस्थिति थी,  शिवराज पाटिल चाकुरकर,  माज़ी गृहमंत्री,  भारत सरकार,
डॉ. गोपालराव पाटिल, माज़ी खासदार लातूर लोकसभा, डॉ जनार्दन वाघमारे, माज़ी खासदार एवम कुलगुरु स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्विद्यालय नांदेड़, जोगेंद्रसिंहजी बिसेनप्रो वाईस चांसलर स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्विद्यालय नांदेड़, डॉ.डी. एन. मिश्रा संचालक, लातूर उपकेंद्र,स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्विद्यालयनांदेड़, ब्र. कु विकास सालुंके,  को-ऑर्डिनेटर-महाराष्ट्र,  मूल्य और आद्यात्मिकता यशवंतराओ मुक्तविद्यापीठ  नासिक यूनिवर्सिटी,  नासिक और शिक्षण क्षेत्र सेजुड़े गणमाननीय प्राचार्य  प्राध्यापक ।

शिवराज पाटिल चाकुरकर ने कहा ,अगर इस प्लेनेट,पृथी  को सुरक्षित रखना है, यहाँ शांति रखना है समाज में शांति रखना है ,घर में शांति रखना है ,मन में शांति रखना है तो  जब तक आपका आद्यात्मिक मन  विकशित नहीं होगा तब तक शांति नहीं हो सकती । तो सही मायनों में देखा जाय तो आज मनुष्य को विज्ञान के साथ अद्यात्मिकता की जरुरत है । और यह ज्ञान स्कूलों में, कॉलेजेस में, यूनिवर्सिटी में देना होगा तभी हमारी प्रगति होगी । और यह काम ब्रह्माकुमारीज़ कर रही है इसलिए मैं इनको धन्यवाद देता हूँ और शुभकामनाये देता हूँ ।

माउन्ट अबू से पधारे शिक्षा प्रभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष्या राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शिलूं ने कहा ,मूल्य शिक्षा और आध्यात्मिकता का आज के शिक्षा में कमी महसूस हो रही है । शिक्षा का बहोत बड़ा ध्येह  है , ” सा विद्या या विमुक्ते” वही विद्या श्रेष्ठ है जो हमें मुक्ति दिलाये ,दुखों से, रोगोंसे ,शोक भरे आज इस संसार से, आवागमन से,और  वह शिक्षा आध्यात्मिक शिक्षा है । हम सब एक होना चाहते है तो हमारी सोच कुछ हद तक एक होनी चाहिए ,हमारी भावनाये कुछ हद तक एक होनी चाहिए ताकि हम सब के प्रति  प्रेमभाव हो ,दयाभाव हो, यह जो सारे सद्गुण है वो हमारे जीवन में आ जाये तब ही हम अनेकता में एकता का अनुभव कर पाएंगे ,तभी हम धर्मनिरपेक्ष कहला सकेंगे । धर्म माना जीवन की धारणाएं ,जीवन के मूल्य ,और यह मूल्य धारण करनेवाली जो शक्ति है वह है आत्मा । आत्मा को परमात्मा की संतान समझो और सबको भी उस पिता की संतान समझो तो हम जितनी भी हदों में फसं गए है जैसे की तेरा-मेरा, नाम रूप,जाती,धर्म, आदि आदि उन सभी दीवारों को हम तोड़ देंगे और एक  दिवार के नजाए हम एक सेतु बना पाएंगे जिसमे हम एक दो के प्रति सही आदानप्रदान कर सकेंगे ,एक दो के गन ग्रहण कर सकेंगे । और यह काम मूल्य और अद्यात्मिकता ही कर सकती है।

जोगेंद्रसिंहजी बिसेन, {प्रो वाईस चांसलर स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्विद्यालय नांदेड़ } ने कहा की आज जगत की हर समस्या का समाधान है मूल्य और आध्यात्मिकता लेकिन, यह शिक्षा  समाज  के हर एक व्यक्ति को मूल्य शिक्षा से शिक्षित करे और वह व्यक्ति उन मूल्यों को अपनाये तभी समाज सुदृढ़ एवम समृद्ध होगा । और उन्होने समाज के सुदृढ़ और समृद्धि के लिए ब्रह्माकुमारी के प्रयास को धन्यवाद दिया ।

ब्र.कु विकास सालुंके,  को-ऑर्डिनेटर-महाराष्ट्र,  मूल्य और आद्यात्मिकता यशवंतराओ चव्हाण  मुक्त विद्यापीठ  नासिक , अपने वक्तत्व  में कहा की ब्रह्माकुमारीज़ इस मूल्य शिक्षा को १७ विद्यापीठों द्वारा पुरे भारत में और सेवा केंद्रों द्वारा पुरे विश्व को मूल्य और आध्यात्मिकता  की शिक्षा दे रही है । और इस सभा में भी कई स्टूडेंट है जो अपनी उत्तरदाईत्व  को सँभालते हुए यह शिकला अपने जीवन में लेकर विश्व के लिए एक आदर्श बने हुए है ।

समाजसेवा प्रभाग के राष्ट्रिय संयोजक,  (माउन्ट अबू ) ब्र कु प्रेम  ने कहा की सारे विश्व में ब्रह्माकुमारी बहने अपने पवित्र चरित्र से मूल्यों को साधारण मनुष्य के जीवन में उतारने का प्रयत्न कर रही है। इसलिए माधुर्य ,प्रेम ,शांति,आनंद,सुख  आदि आदि मूल्यों का प्रशिक्षण ब्रह्माकुमारीज़ विद्यालय में दिया  जा रहा  है ।

कार्यक्रम का उद्घाटननृत्य और दिप प्रज्वलन द्वारा हुवा।सभी गनमाणियों नेअद्यात्मिक्ता और मूल्य जीवन में धारण करने बैगर उन्नति असंभव है यह मानते हुएब्रह्माकुमारीज़ के इस कार्य को बधाई दी।
बिड़वे लॉन्स के भव्य हॉलमें हुए  इस कार्यक्रम के लिए सेकड़ो  उपस्थित लोगोने लाभ लिया। सेवाकेंद्र संचालिका ब्र. कु. नंदा का सभी गनमाणियों ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद् दिया।

Subscribe Newsletter