Flower Exhibition Under Green India Mission By Brahma Kumaris Mathura

Mathura( Uttar Pradesh ): The Brahma Kumaris of Refinery Nagar in Mathura held a flower exhibition under its ‘Green India Mission’ to make people aware about environment protection. This initiative was taken under the Azadi ke Amrit Mahotsav se Swarnim Bharat ki Ore Project of Brahma Kumaris.  Through Banners and posters,  people were given the message of environment conservation.  This two days flower show festival showcased more than 500 varieties of flowers, 800 flower pots and 240 ornamental trees. An ornamental car, Dolphin, Butterfly, flower gate, bridge and swing were the main attractions for the people.

BK Krishna, Incharge of the local Brahma Kumaris, told the audience that Brahma Kumaris keep holding online webinars and seminars all over the world to make people aware about environmental protection.  In addition,  tree plantation,  Organic Yogic Farming,  water conservation,  energy conservation,  rain water harvesting etc campaigns are also held regularly.  Brahma Kumaris have pledged 75 such environmental campaigns under the Azadi ka Amrit Mahotsav Project.

Ashish Kumar Maiti, Executive Director inaugurated this flower exhibition with a ribbon cutting ceremony.  Mrs. Maiti,  Head of Vrinda Club, Debjit Gogoi, CJM, P. T. Solanki, Ajay Kaila, P. K. Sinha, Ravindra Yadav of Officers Association,  and BK Krishna along with Officers of Mathura Refinery were present on this occasion.

News in Hindi:

इंडियन ऑइल कार्पोरेशन की इकाई ,और उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े  औद्योकिक संस्थान,मथुरा रिफ़ाइनरी नगर में  दोदिवसीय 36 वें  फ्लावर शो महोत्सव का आयोजन  सम्पन्न हुआ। जिसमें 500 से भी अधिक प्रजातियों के पुष्प प्रदर्शित किए गए थे.इसमें 8000 से भी अधिक गमले और 240से भी अधिक सजावटी पेड़ो की प्रजातियां प्रदर्शित की गई. फ्लावर शो में सजावटी कार, डॉलफिन, बटरफ़्लाइ,  स्वागत गेट, फूलों से सजा कृत्रिम पुल और फ्लावर झूला दर्शकों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे .  ब्रह्माकुमारी संस्था ने आजादी का अमृत महोत्सव (ग्रीन इंडिया मिशन) मे लोगो को पर्यावरण सुरछा के प्रति जागरूक करने के लिए  प्रदर्शनी लगाई ।  प्रदर्शनी में बैनर व पोस्टर के माध्यम से लोगों को पर्यावरण सुरछा के  प्रति जागरूक किया गया. स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी बीके कृष्णा दीदी ने बताया कि  ब्रह्माकुमारी संस्था  पूरे विश्व मे पर्यावरण सुरछा  के लिए सेमिनार और  ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से सभी को जागरूक करती रहती है .इसके साथ ही संस्था पेंड लगाने ,जैविक खेती,पानी बचाओ,ऊर्जा बचाओ,  रेन वॉटर हारवेशटिंग आदि  अभियान चलाती रहती है। संस्था ने अमृत महोत्सव मे ऐसे 75 पर्यावरण जागरूकता आयोजनों का संकल्प लिया है।

प्रदर्शनी का शुभारंभ मथुरा रिफ़ाइनरी के कार्यकारी निदेशक श्री आशीस कुमार माइत्ती ने फीता काटकर किया. उद्घाटन के अवसर पर वृंदा क्लब की अध्यक्षा मिसेज माइत्ती, सी जी ऍम   श्री देबजीत गोगई, पी टी सोलंकी,अजय कैला,पी के सिन्हा ,ऑफिसर एसोसिएशन के  सी इ सी  रविंद्र यादव, कर्मचारी संघ के पदाधिकारी ,स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी बीके कृष्णा और मथुरा रिफायनरी प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे

Subscribe Newsletter