Fifty-Foot High Grand Tableau of Amarnath on the eve of Mahashivratri

Bhilai (Chhattisgarh): Rajayoga Bhawan of Brahma Kumaris in sector seven arranged a fifteen-day Shivaratri festival on the theme “Woh parampita hi mera pita hai” (the Supreme Father is my Father). A grand tableau of a fifty-foot high baba Amarnath constructed displayed immortality that defines the spiritual significance of Shiva ratri spreading the joy and peace in life.

Director of Brahma Kumaris Bhilai Rajyogini BK Asha and other BK sisters of Bhilai inaugurated the tableau of the giant Jyotirlingam after unfurling the Shiva flag. Speaking on the occasion, Rajyogini BK Asha said that on Shivaratri we ought to take strong resolution to be adopted in life. We must renounce the consciousness of ‘I’ and ‘mine’ and be egoless.

Inside the fifty-foot high tableau Jyotirlingam there was a special door where one needed to bend a little to go through and that demonstrates that one should always bend by being gentle, sacrificing the self-centeredness and then only one can realise the power of Bholenath (Innocent Lord) in one’s life. Shivaratri has special relevance, therefore we ought to pledge to transform the self as the children of the Supreme Father, to achieve the treasure of happiness and peace.

Cold water is applied to douse fire; similarly, to let go of evils, vices and weaknesses, we ought to hold the power of God Shiva in our life. If I give Happiness, love, respect and good wishes to everyone Bholenath ( Innocent Lord ) will fill my bag with happiness, love, respect and good wishes.

In Hindi:

मैं और मेरेपन को  शिव पर समर्पित कर सच्ची शिवरात्रि मनाना है…
भिलाई में पहली बार 50 फीट भव्य अमरनाथ की झांकी का आयोजन
भिलाई:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर -7 राजयोग भवन में शिवरात्रि के पावन अवसर पर वो परम पिता ही मेरा पिता है थीम पर 15 दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया है | शिवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत 50 फीट की अभूतपूर्व भव्य झांकी बाबा अमरनाथ द्वारा अमरपद का दर्शन जो महाशिवरात्रि पर्व के अध्यात्मिक रहस्यों को स्पष्ट कर मानव जीवन में सुख शांति की खुशबू बखेर रही है |
भिलाई सेवाकेंद्रो की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी और भिलाई की सभी ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा शिवध्वजारोहण कर झांकी का उदघाटन किया गया | इस अवसर पर आशा दीदी ने कहा की इस शिवरात्रि में श्रेष्ठ संकल्प कर दृढता से जीवन में अपनाना है | मैं और मेरे पन का समर्पण करना है । हमें इस महाशिवरात्रि पर मेरेपन को  शिव पर समर्पित कर सच्ची शिवरात्रि मनाना है|
 50 फीट की भव्य झांकी में अंदर एक विशेष द्वार का निर्माण किया गया है जिसमें थोड़ा झुक कर ही अंदर प्रवेश कर सकते हैं जो कि दर्शाता है कि जीवन में सदा झुककर नम्र बनकर मेरे पन का त्याग करके ही हमें आगे बढ़ना है तब उस अमरनाथ का अमरदर्शन अर्थात  उस भोलेनाथ की शक्तियों को अपने जीवन में अनुभव कर सकेंगे |
 जब तक जीवन में झुकेंगे नहीं तब तक उस परम शक्ति की शक्तियों को अनुभव नहीं किया जा सकता | हमारे प्रैक्टिकल जीवन में मैं की बलि चढ़ानी है|  मैं नहीं कर रहा हूं जो भी श्रेष्ठ कार्य हो रहे हैं वह करनकरावनहार परमपिता परमात्मा करवा रहा है हम  निम्मित मात्र है | कोई भी व्यक्ति और वैभव से लगाव या मेरा पन है तो भोलेनाथ को राजी नहीं कर सकते भक्ति में भोले नाथ के लिए कहते हैं मन तेरा ,तन तेरा, धन तेरा तो भोलेनाथ भी कहेगा मेरा भी सब कुछ तेरा | मैं मैं की बलि चढ़ाना अर्थात महाबली बनना | जीवन में साक्षी दृष्टा हो स्वयं को देखना है |
 आज के दिन का विशेष महत्व है इसलिए हमें श्रेष्ठ परिवर्तन का संकल्प करना है | परमात्मा के बच्चे बनकर सुख शांति का खजाना लेना है जैसे आग बुझाने के लिए आग का नहीं ठंडे पानी का प्रयोग किया जाता है ऐसे ही बुराइयों, विकारों ,कमजोरियों को भी बुझाने समाप्त करने के लिए हमें शिव की शक्तियों को जीवन में धारण करना होगा। हर एक को खुशी, प्यार, सम्मान, शुभकामनाएं देते जाना है तो मेरे जीवन में भी भोलानाथ खुशी, सम्मान, शुभकामनाएं ,प्यार से झोली भरपूर कर देगा |

Subscribe Newsletter