Felicitation of First-Rank Students by Brahma Kumaris

Charnet, Rajasthan: On the occasion of the 70th year of Republic Day celebration at Model Government Higher Middle School at Charnet in Rajasthan, students who took first rank in the class were felicitated by the Nehru Youth Association and the Brahma Kumaris of Charnet. They were adorned with a turban and a garland as a mark of honour and were presented a Memento, a Godly Gift and an Emblem of Recognition.

The Brahma Kumaris local Centre in-Charge cum President of Nehru Youth Association, BK Shailesh Kumar, addressing the students said, “By following our Country’s Constitutional Laws we can become the best Citizens and can make our Country Great.” Speaking about the importance of this day he said, “This Day unites us or binds us together, reminds us of our Rights and makes India the World Teacher.” He further said, “No country in the world is called Mother except Mother India; we call with great Love “Bharat Mata”. Every foreigner on coming here receives the feelings of kindness because of the love and affection that he receives from us.” He said that we are the natives of the country where great sages and hermits live. It is a land of great Souls called Deities who once lived here. It is a matter of pride for us to be Indians. He suggested some tips to students to introduce Spirituality into their daily routine.

On this Republic Day celebration, Mr. Dhannalal Gurjar, Principal of the School, along with all teachers, Mr. Laddulal Meena, the District Congress President of IT Cell; BK Rakesh Kumar; Mr. Ashok Kumar, Vice President of the Nehru Youth Association; Mr. Suresh Meena, Secretary; Mr. Pappulal Meena; Mr. Hari Ram Meena; Mr. Parshu Ram Gurjar; Mr. Naresh Meen, local residents and all the students were present on the occasion.

In Hindi:

चारनेट में ब्रह्माकुमारीज व नेहरू नवयुवक मंडल द्वारा छात्रों का किया सम्मान
70 वे गणतंत्र दिवस पर आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चारनेट में आयोजित कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय गीता पाठशाला  चारनेट व नेहरू नवयुवक मंडल चारनेट द्वारा कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों साफा पहनाकर माला पहनाई तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र चारनेट के प्रभारी व नेहरू नवयुवक मंडल चारनेट के अध्यक्ष बीके शैलेश कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा किस संविधान के नियमों पर चलकर ही स्वयं को तथा देश को श्रेष्ठ बना सकते हैं उन्होंने इस दिन की महिमा करते हुए कहा कि यह दिन हम सभी को एकता के सूत्र में बांधने का दिन है अपने अधिकारों को याद दिलाने का दिन है भारत को विश्व गुरु बनाने का दिन है उन्होंने आगे कहा इसी देश के आगे मां शब्द नहीं लगता परंतु भारत मां हम हमेशा बोलते हैं क्योंकि इस देश में आने वाला  हर विदेशी  को यहां अपनापन लगता है प्यार मिलता है स्नेह मिलता है हम ऐसे देश के निवासी हैं जो ऋषि मुनियों का देश हैं देवी देवताओं का देश हैं श्रेष्ठ महात्माओं का देश हैं ऐसे देश मे रहना हमारे लिए बहुत बड़े गौरव की बात है उन्होंने विद्यार्थियों की दिनचर्या में आध्यात्मिकता को समावेश करने के गुर सिखाए दिनचर्या  इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक धन्ना लाल गुर्जर सभी अध्यापकगण, जिला कांग्रेस के आईटी सेल अध्यक्ष लड्डू लाल मीणा, बीके राकेश कुमार , नेहरू नवयुवक मंडल चारनेट के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सचिव सुरेश मीणा पप्पू लाल मीणा हरिराम मीणा परशुराम गुर्जर नरेश मीणा सभी सदस्य व आसपास के ग्रामीण लोग व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे

Subscribe Newsletter