Farmers Felicitation Program at Dadi Chandramani Universal Peace Auditorium

Panipat (Haryana): On the occasion of National Farmers Day and the 146th birth anniversary of Prajapita Brahma Baba, a National Farmers Felicitation Ceremony( Kisan Samman Samaroh) was organized at Dadi Chandramani Universal Peace Auditorium of Gyan Mansarovar. In this program, more than 700 BK Farmer brothers and BK Farmer sisters participated.

Sanjay Raghav, General Secretary of Bharatiya Kisan Union, Delhi Pradesh came as the chief guest in this felicitation ceremony.  BK Rajkumari, Incharge Majlis Park, Delhi and BK Jai Prakash , Incharge Satkar Bhawan, Delhi came as honourable speakers.

BK Sanjay Raghav, while congratulating said that he is very fortunate that he has participated in this program on such an occasion. He said that he was very happy that the farmers are being honoured in this way.

BK Rajkumari, threw light on the life characters of Brahma Baba. She said that Brahma Baba’s life was great that Shiva Baba chose him as his chariot. BK Jai Prakash,  also encouraged the farmer and said that all of them yogi ascetic brothers and sisters can become a unique example in front of the nation by practicing compound farming.

Gyan Mansarovar Director BK Bharat Bhushan said that the farmers who are being felicitated  today, are the farmers who are mentally strong because these farmers practice Rajyoga daily and give vibrations from mind, to the crop in their field. Explaining the specialty of Brahma Baba,  he continued that Father Brahma Baba had an ideal life and he inspired to make the lives of 10 lakh brothers and sisters high and great.

BK Sarla , Circle Incharge, Panipat expressed gratitude to the guests present in the program and  wished good luck to all.  BK Raj, In-charge Shamli also extended best wishes.  Efficient handling of the stage was done by BK Madhuri.

In the program, all the farmers were honoured and were  given divine gifts.

News In Hindi:

पानीपत (हरियाणा): प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 146 वीं जयंती के अवसर पर ज्ञान मानसरोवर के दादी चंद्रमणि यूनिवर्सल पीस ऑडिटोरियम  में राष्ट्रीय किसान  सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय किसान सम्मान समारोह का शुभारंभ मंच पर उपस्थित वक्ता गण एवं किसान भाइयों  ने मिलकर दीप प्रज्वलन से किया। इस कार्यक्रम में लगभग 700 से अधिक बी.के. किसान भाइयों एवं बी.के. किसान बहनों ने भाग लिया।

इस सम्मान समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए भ्राता संजय राघव, माहसचिव भारतीय किसान यूनियन, दिल्ली प्रदेश मुख्य अतिथि के रूप  में पधारे। राजयोगिनी राजकुमारी, इंचार्ज मजलिस पार्क, दिल्ली एवं राजयोगी जय प्रकाश भाई, इंचार्ज सत्कार भवन, दिल्ली से माननीय वक्तागण के रूप  में पधारें।

भ्राता संजय राघव, माहसचिव भारतीय  किसान यूनियन, दिल्ली प्रदेश ने  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं बहुत खुशनसीब हूँ कि जो ऐसे मौके पर इस कार्यक्रम में शामिल हुआ हूँ। मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है जो किसानों का इस तरह से सम्मान होते हुए। राजयोगिनी राजकुमारी, इंचार्ज मजलिस पार्क, दिल्ली ने ब्रह्मा बाबा के जीवन चरित्रों पर प्रकाश डाला। ब्रह्मा बाबा का जीवन महान था जो शिवा बाबा ने उनका रथ चुना। राजयोगी जय प्रकाश भाई, इंचार्ज सत्कार भवन, दिल्ली ने भी किसान भाइयों एवं बहनों को उमंग दिलाया कि आप सब योगी तपस्वी भाई बहनें यौगिक खेती करके राष्ट्र के सामने एक अनूठा उदाहरण बन सकते हो।

ज्ञान मानसरोवर, निदेशक बीके भारत भूषण ने कहा कि आज आपके सामने जिन किसानों का सम्मान हो रहा है यह किसान मानसिक रूप से सशक्त है क्योकि यह किसान रोज राजयोग का अभ्यास करते है और अपने  खेत में फसल को शुभ मनसा वायब्रेशन देते है। साथ साथ ब्रह्मा बाबा की विशेषता बताते हुए कहा कि 10 लाख भाई बहनों के जीवन को उच्च और महान  बनाने के निमित्त पिता श्री ब्रह्मा बाबा का आदर्श मई जीवन था।

राजयोगिनी सरला दीदी, सर्कल इंचार्ज, पानीपत  ने कार्यक्रम में आए हुए मेहमानों का शब्दों के माध्यम से आभार व्यक्त किया और सभी के प्रति  शुभकामना  रखने की प्रेरणा भी दी। बीके राज दीदी, प्रभारी शामली  ने भी शुभकामनाएं दी।  मंच का कुशल संचालन बी.के. माधुरी बहन, भिलाई ने किया

कार्यक्रम में सभी किसान  भाइयों एवं बहनों को पटके एवं ताज पहनाकर सम्मानित किया गया और ईश्वरीय सौगात भेंट भी दी गयी ।

Subscribe Newsletter