Farmers are Benefitting by Yogic Farming taught by Brahma Kumaris

Demonstration of drone technology for spraying crops – Brahma Kumaris sisters invited as chief guest

Shajapur ( Madhya Pradesh ): The Center for Agricultural Science executed the demonstration of advanced drone technology for spraying crops that was done by the head of center and scientist Dr. G.R. Ambavatiya, under the technical guidance of SS Dhakad in collaboration with the Agricultural Science Farm Garuda Aeronautics, Chennai.

The program was organized in the field of the Center of Agricultural Science in which Brahma Kumaris Center In-charge BK Poonam, BK Chanda, BK Deepak, District Public Relations Officer (PRO) Anil Chandelkar, and progressive farmers Vinod Jain, Kailash Chand, Laxmi Narayan Patidar and more than 70 guests and farmers were present.

During this, the center head Dr. G.R. Ambavatiya said that in today’s digital age, agriculture is also becoming modern, so the Center for Agricultural Science is demonstrating new agricultural machines at their farm and farmers’ fields. So that with technology, such as drones, farmers can get more production in less time and less cost. This technique is very useful for horticulture crops like orange, guava, mango as well as wheat, mustard, lentils, gram, etc.

Agricultural scientist Dr. Ambavatiya said that farmers are receiving a lot of benefit by doing meditation taught by Brahma Kumaris. Farmers all over the world are doing yogic farming being taught by Brahma Kumaris, which is a very commendable step. Because through Raja Yoga, we learn to love nature and trees. Plants and nature also need love, which Brahma Kumaris sisters are teaching for free.

During the demonstration of this drone technology, the scientist of the center Dr. S.S. Dhakad said that a drone sprayer is a modern agricultural machine in which pesticides and soluble fertilizers can be sprayed in crops by the modern technology of a drone. Through this drone technology, medicine can be sprayed in one acre of field in 10 liters of water in just 10 minutes, whereas spraying in one acre with a hand-operated spray pump requires 8 to 10 hours and 200 liters of water. It takes 20 minutes to charge the drone’s battery. The cost of the drone is 4 to 5 lakh rupees. This drone technology saves a lot of time, water and labor. All types of insecticides, fungicides and soluble fertilizers can be sprayed by the drone. During this, Center Scientist Dr. Mukesh Singh, Dr. Gayatri Verma, Mr. Ratnesh Vishwakarma, Mr. Hitendra Indoria, Ku. Nikita Nand, Shri Gangaram, Shri Hafiz Khan along with Ranjit and Harshvardhan from Garuda Aeronautics were also present.

After the program, Dr. Sudhir Dhakad acknowledged the gratitude of Brahma Kumaris sisters and brothers and all.

News in Hindi:
*फसलों में छिड़काव हेतु ड्रोन तकनीक का प्रदर्शन*
*मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्माकुमारी बहने*
*कृषि विज्ञान केन्द्र, शाजापुर मध्य प्रदेश  द्वारा फसलों में छिड़काव की उन्नत तकनीक ड्रोन का प्रदर्शन केन्द्र प्रमुख डाॅ.जी.आर.अम्बावतिया एवं वैज्ञानिक डाॅ. एस.एस.धाकड़ के तकनीकी मार्गदर्शन में दिनांक 05 जनवरी 2022 को कृषि विज्ञान प्रक्षेत्र  गरूड़ा एरोनोटिक्स, चेन्नई के सहयोग से किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रक्षेत्र में    आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका ब्रह्माकुमारी पूनम बहनजी, ब्रह्माकुमारी चन्दा बहनजी, ब्रह्माकुमार दीपक भाई, जिला जनसम्पर्क अधिकारी (PRO)श्री अनिल चंदेलकर एवं प्रगतिषील कृषक श्री विनोद जैन,कैलाश चन्द, श्री लक्ष्मी नारायण पाटीदार सहित 70 से अधिक कृषक उपस्थित रहे।
इस दौरान केन्द्र प्रमुख डाॅ.जी.आर.अम्बावतिया ने बताया की आज के डिजिटल युग में खेती भी आधुनिक होती जा रही है इसलिये कृषि विज्ञान केन्द्र नये-नये कृषि यंत्रों का प्रदर्शन कृषि विज्ञान केन्द्र,प्रक्षेत्र तथा कृषकों के खेतों पर कर रहा है जिससे ड्रोन जैसे तकनीक से कम समय तथा कम लागत में कृषक ज्यादा उत्पादन ले सकें।  यह तकनीक उद्यानिकी फसलों संतरा,अमरूद, आम के साथ-साथ गेहू, सरसों, अरहर, चना आदि फसलों के लिये भी काफी उपयोगी है।
कृषि विज्ञानिक डा. अंबावताजी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा सिखलाये जा रहे राजयोंग के द्वारा योगिक करने से भी किसानों को बहुत लाभ पहुंच रहा है विश्व भर के किसान ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा योगक खेती कर रहे हैं जो बहुत ही सराहनीय कदम है. क्योंकि राजयोग के  माध्यम से हम प्रकृति से प्रेम करना सीख जाते हैं और पेड़ पौधों व प्रकृति को भी प्रेम चाहिए जो ब्रह्माकुमारी बहने निःशुल्क सिखला रही है.
इस ड्रोन तकनीक के प्रदर्शन के दौरान केन्द्र के वैज्ञानिक डाॅ.एस.एस.धाकड़ ने बताया कि ड्रोन स्प्रेयर एक आधुनिक कृषि यंत्र है जिसमें ड्रोन की आधुनिक तकनीक द्वारा फसलों में कीटनाशकों तथा घुलनशील उर्वरकों का छिड़काव किया जा सकता है। इस ड्रोन तकनीक के माध्यम से सिर्फ 10 मिनट में 10 लीटर पानी में एक एकड़ खेत में दवा का छिड़काव कर सकते हैं जबकि हस्त चलित स्प्रे पंप से एक एकड़ में छिड़काव करने में 8 से 10 घण्टे तथा 200 लीटर पानी की आवश्यकता होती है। ड्रोन की बैटरी को चार्ज करने में 20 मिनट का समय लगता है। ड्रोन की कीमत 4 से 5 लाख रूपये है। इस ड्रोन तकनीक से समय, पानी तथा लेबर की काफी बचत होती है। ड्रोन द्वारा सभी प्रकार के कीटनाशक, फफूंदनाशक तथा घुलनशील उर्वरकों का छिड़काव किया जा सकता है। इस दौरान केन्द्र वैज्ञानिक डाॅ.मुकेश सिंह, डाॅ.गायत्री वर्मा, श्री रत्नेश विश्वकर्मा, श्री हितेन्द्र इंदौरिया, कु. निकिता नंद, श्री गंगाराम, श्री हाफिज खां के साथ ही गरूड़ा एरोनोटिक्स से रंजीत तथा हर्षवर्धन भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के पश्चात ब्रह्माकुमारी बहनों व भाई एवं सभी का आभार डॉक्टर सुधीर धाकड़ जी ने माना.

Subscribe Newsletter