Everyone must connect with Brahma Kumaris Center and learn yoga

Agra( Uttar Pradesh): The Brahma Kumaris of Agra held a program on the occasion of 5th Remembrance Day of Rajyogini BK Vimla. Baby Rani Maurya, National Vice President of BJP, Giriraj Singh Kushwaha, District Head BJP,  Prabhu Dayal Katheria, Former MLA, Bk Pramod Kumar, Director of Divya Wellness and Councillor of Noida, attended this program and paid their obesience to BK Vimla.

BK Sheela, Zonal Incharge,  BK Kavita from Bharatpur, BK Madhu, Incharge of Agra Art Gallery and Museum,  BK Mala, BK Darshan of Shahganj, Stage Coordinator BK Mamta from Pipal Mandi,  BK Sangeeta, BK Sheetal, along with the members of Agra service center of Brahma Kumaris were present.  BK Vijendra, BK Vijay, BK Mahavir Singh and BK Kalicharan, also lent their cooperation.

Baby Rani Maurya, National Vice President of BJP, in her address said that we should all adopt the principles of Rajyogini BK Vimla in our lives. I have reached this position by seeking her sustenance for the past 25 years.  Everyone must connect with Brahma Kumaris centers.  Looking at the present times, it seems that Yoga is the only effective medicine for all diseases.

Giriraj Singh Kushwaha, District Head of BJP, said that we must all strive to become a pure soul like BK Vimla.

Prabhu Dayal Katharia, Former MLA, said that we all must follow the path shown by the Supreme Father to create a new world.

BK Pramod Kumar, Director of Divya Wellness and Councillor of Noida, said that we must pay special attention to our daily routine and get up early morning to meditate.  This will increase our spiritual development.

BK Madhu, In charge of Agra Art Gallery and Museum,  said that we all must live in communal harmony with the Principle of ‘ This whole world is one family‘. Everyone must pledge to achieve the soul conscious stage. The creation of the New World is not far then.

News in Hindi:

गलवार, आगरा आर्ट गैलरी म्यूजियम के सेवाकेंद्र नगला लालजीत सेवला, आगरा में आदरणीय राजयोगिनी विमला बहन जी की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि देने पधारे माननीय श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा) माननीय. गिर्राज सिंह कुशवाहा जी (जिला अध्यक्ष भाजपा), माननीय प्रभु दयाल कठेरिया (पूर्व सांसद)  बी.के. प्रमोद कुमार (डायरेक्टर दिव्या वैलनेस एंड काउंसलर, नोएडा) 

ब्रह्माकुमारी जोन प्रभारी बी.के. शीला दीदी जी, बी.के. कविता दीदी (भरतपुर ) बी. के. मधु दीदी जी ( प्रभारी आगरा म्यूज़ियम), बी.के. माला दीदी जी, बी.के. दर्शन दीदी जी( शाहगंज), मंच संचालिका बी.के. ममता दीदी ( पीपलमंडी सेवाकेंद्र), बी.के. संगीता बहन, शीतल बहन तथा समस्त आगरा ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र की बहने मौजूद रही। विजेंद्र भाई, विजय भाई, महावीर सिंह भाई, कालीचरण भाई के सहयोग से प्रोग्राम सफल रहा।
मा.श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा जी) ने विमला बहन जी  पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर कहा कि विमला बहनजी जैसे विचार हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए 25 सालों से मैंने उनकी पालना से यह पद पाया है। मैं चाहूंगी सभी इस ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्रों से जुड़े और सभी को जोड़ना भी चाहिए क्योंकि वर्तमान समय को देखकर अब यही लगता है की योग के अलवा और कोई दवाई नहीं है बीमारी ठीक करने की।
मा. श्री गिरिराज सिंह कुशवाहा जी (जिला अध्यक्ष भाजपा) जी ने कहा मैं विमला जैसी पुण्यात्मा आत्मा बनना चाहिए।
मा. प्रभुदयाल कठेरिया पूर्व सांसद जी ने कहा कि परमपिता परमात्मा जो सारे विश्व की आत्माओं का मालिक है हमें भी उनकी बताई राह पर चलना चाहिए, क्योंकि अब नई दुनिया आनी है उसके लिए परमात्मा हमें तैयार कर रहा है तो ऐसा जीवन ब्रम्हाकुमारीयों को देखकर लगता है कि हमें भी इन राह पर चलना चाहिए।
बी. के. प्रमोद कुमार जी (डायरेक्टर दिव्या वैलनेस एंड काउंसलर) ने बताया कि हमें अपनी दिनचर्या पर विशेष अटेंशन देना चाहिए जिसका फाउंडेशन अमृतवेला इसको नियमित करने से हमारा पुरुषार्थ तीव्र और आगे बढ़ सकता है।

बी.के. मधु दीदी (प्रभारी आगरा आर्ट गैलरी म्यूजियम) ने बताया कि विमला बहन जी ने हम सभी को सबके साथ संगठन में एकता में रहना सिखाया, तो हम सभी भाई बहनों का भी एक ही लक्ष्य है विश्व को विश्व एक परिवार बनाना इसके लिए हमें अपना एक कदम स्वच्छ, स्वस्थ स्वर्णिम भारत की ओर रखना पड़ेगा। हर आत्मा यह दृढ़ निश्चय कर ले तो सतयुग फिर दूर नहीं।  फोटो वीडियो लिंक संलग्न है।

Subscribe Newsletter