Environment lovers planted saplings under the Kalpataruh tree plantation campaign

Indore – Gangotri Vihar ( Madhya Pradesh ): Brahma Kumaris who were honored with the Peace maker Award by the United Nations, fulfilled the resolve to plant 40 lakh saplings of the Kalpataruh project on August 25, by a big contribution of environmental lovers.

Planting of saplings was done on this occasion in front of National Highway Jain Temple located on Dhar Road.
Under the Kalpataruh Maha Abhiyan (great campaign) ‘one person one sapling’  in 75 days from 5th June to 25th August 2022 was completed. In these 75 days, 40 lakh saplings were planted through all service centers of 140 countries of Brahma Kumaris and registered on Kalpataruh mobile app.
Brahma Kumari Seema told that Kalpataruh means (Taru + Ruh) i.e. tree and Ruh (ruh means soul ). Tree as well as spiritual advancement of our soul, through meditation, peace, love, joy etc. will also nurture the soul with divine qualities.
Under the guidance of the service center in-charge of Gangotri Vihar Indore, plantation was organized by the hands of BK Seema, BK pratima, BK Lalita ,Mahesh Chauhan Contractor, Bhim Singh Rathore State President All India Banjara Sangh, Kaniram Rathore social worker, Govind Chauhan crusher businessman, Guddu Solanki social worker, and members of the organization together have supported the Hariyali Mahotsav(greenery festival) with a new direction by planting hundreds of fruit trees and flowers plants.
Mahesh Chauhan took the responsibility of protecting the plants. On this occasion and BK Seema tied the thread of protection Rakhi to all the guests.
News in Hindi:
ब्रह्माकुमारी संस्थान के कल्पतरुह वृक्षारोपण महाअभियान  के अंतर्गत  पर्यावरण प्रेमियों ने किया पौधारोपण

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा  शांतिदूत पुरस्कार से सम्मानित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा चल रहे कल्पतरूह प्रोजेक्ट के 40 लाख पौधे लगाने का संकल्प 25 अगस्त को पुरा होगा, पर्यावरण प्रेमियों का बड़ा योगदान

धार रोड स्थित नेशनल हाईवे जैन मंदिर के सामने हरियाली के इस मौके पर पौधे रोपण किया गया,
संस्था  द्वारा कल्पतरुह महाअभियान के तहत 5 जून  से 25 अगस्त 2022 तक 75 दिन तक एक व्यक्ति एक पौधा लगाने का संकल्प है, इस 75 दिनों में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के 140 देशों के सभी सेवा केंद्रों के द्वारा 40 लाख पौधरोपण किए जाएंगे और उसे कल्पतरु मोबाइल एप पर रजिस्ट्रेशन  किया जा रहा है एवं उसका पालना पालना भी कर रहे हैं, ब्रह्माकुमारीज सीमा दीदी ने बताया कल्पतरुह अर्थात (तरु+रूह) यानी वृक्ष और रूह अर्थात आत्मा , वृक्ष के साथ-साथ अपनी आत्मा की भी आत्मिक उन्नति मेडिटेशन के माध्यम से शांति,प्रेम,आनंद आदि दिव्य गुणों से आत्मा की भी पालना करेंगे ,  गंगोत्री विहार इंदौर के सेवा केंद्र प्रभारी के मार्गदर्शन में ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी ,ब्रह्माकुमारी प्रतिमा दीदी,ब्रह्माकुमारी ललिता दीदी के हाथों से वृक्षारोपण का आयोजन किया गया इस अवसर पर श्री संदीप सेठ,दिलीप पटेल जिला पंचायत सदस्य,निलेश पाटीदार सरपंच ग्राम सिंधोरा,घनश्याम पटेल पूर्व सरपंच,महेश चौहान  ठेकेदार,भीमसिंह राठौर प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया बंजारा संघ,कनीराम राठौड़ समाजसेवी,गोविंद चौहान क्रेशर कारोबारी,गुड्डू सोलंकी समाजसेवी, एवं संस्था के सदस्यों ने मिलकर एक साथ सैकड़ों की तादाद मैं फलदार छायादार एवं पुष्पों के पौधारोपण कर हरियाली महोत्सव को नई दिशा के साथ सहयोग प्रदान किया है

महेश भाई चौहान ने पौधों के संरक्षण का जिम्मेदारी ली,  इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारी सीमा दीदी ने सभी आए हुए अतिथियों को रक्षा सूत्र बांधा.

Subscribe Newsletter