“Engineer’s Day” Celebration by Brahma Kumaris of Rajgarh

Rajgarh ( Madhya Pradesh ): An “Engineer’s Day” Celebration was arranged by the Brahma Kumaris of Rajgarh at their centre “Shiv Vardan Bhawan” for which the local engineering professionals were invited.

BK Madhu, Brahma Kumaris Centre in Charge, welcomed all the Engineers and felicitated them by offering a coconut (Shriphal) and flowers.
On this occasion Mr. K P Kadiyam, of Mohanpura Dam; Mr. Kailash Makwana, SDO, DRD Department; Mr. Birpal Singh Yadav, Engineer; Mr. M V Santosh, ITI; Mr. Ranger Singh Yadav, SDO, REA Department;  Mr. Ramesh Piplotia, PHE, and many others were also present. Those on the dais shared their views with the gathering.
Addressing all the Engineers, BK Madhu said, “As dams are built across rivers to store water and then use it for various purposes, so also if our thoughts, too, are kept in our control and made use of positively for a good cause, our working skills and capacity are enhanced. Learning and practicing Rajayoga Meditation is very helpful for this, and thereby we can give proper direction to our thoughts.”
She extended her invitation to all to visit the Brahma Kumaris Centres and learn Rajayoga to enjoy peace and prosperity in their lives.
News in Hindi:
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजगढ़ शिव वरदान भवन में “इंजीनियर डे ” के अवसर पर क्षेत्रीय इंजीनियर्स का सम्मान किया गया । इस अवसर पर मोहनपुरा डेम के, के.पी. कड़ियाम , कैलाश मकवाना एस. डी. ओ., डब्ल्यू. आर .डी .डिपार्टमेंट, इंजीनियर बीरपाल सिंह यादव,आई.टी.आई. एम.वी.संतोष, रणवीर सिंह यादव एस . डी. ओ., आर. ई. ए. डिपार्टमेंट ,रमेश पिपलोटिया पी. एच.ई., एवं अन्य सभी इंजीनियर उपस्थित रहे। राजगढ़ सेवा केंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारीदीदी सभी इंजीनियर का ईश्वरीय सौगात श्रीफल और पुष्पों के द्वारा स्वागत व सम्मान किया सभी इंजीनियर ने अपने अपने विचार साझा किए। साथ ही ब्रह्माकुमारी मधु ने हां जैसे पानी को संग्रह करके बांध बनाया जाता है और विभिन्न कार्यों में से लगाया जाता है उसी तरह से अगर अपने विचारों को नियंत्रण कर श्रेष्ठ कार्य में लगाए तो कार्य शक्ति बढ़ सकती है , इसके लिए राजयोग सीखना अति आवश्यक है, राजयोग के द्वारा सही दिशा देने की बात कही। सभी इंजीनियर को संस्था में सिखाए जाने वाले राजयोग सीखने के लिए आमंत्रण दिया गया। अंत में इंजीनियर्स के द्वारा ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया गया।

Subscribe Newsletter