Efforts of Brahma Kumaris in connecting people with spirituality is appreciated

Suni (Himachal Pradesh): The Brahma Kumaris of Suni in Shimla, Himachal Pradesh, celebrated the festival of Mahashivaratri at Om Shanti Hall. This was combined with the ‘Azadi ka Amrit Mahotsav Se Swarnim Bharat ki Ore’ Project celebrations. Under this, the flag of the Supreme Soul God Shiva was hoisted in 80 villages so far. This initiative was started with village Sakra, where the flag-hoisting ceremony was held in the presence of Head of Mahila Mandal, Panchayat members and villagers. At the function in Om Shanti Hall, about 300 people from 75 villages participated. Sunil Chauhan, Tehsildar, was the Chief Guest.

The program started with a two-minute silence for all the heroes of our freedom struggle who sacrificed their lives for the country.

BK Rewadas, Senior Rajyoga Teacher and coordinator of this program,  explained the deep relationship between Mahashivaratri and the ‘Azadi ka Amrit Mahotsav’ Project.  He said that although Bharat became independent 75 years ago, people are still slaves of negative tendencies, drug addiction,  blind faith and untouchability. Connecting with the Supreme Soul through Rajyoga can help get rid of such problems.

Sunil Chauhan, Chief Guest and Tehsildar, praised the efforts of Brahma Kumaris in connecting people with spirituality, especially in the villages. He urged the audience to daily visit the Brahma Kumaris to make their lives happy.

Karam Chand Thakur, SHO of local police Station, shared tips to escape crime with the audience.  The Chief Guest distributed Godly gifts on behalf of the Organization to health and police personnel along with members of Vyapar Mandal ( Business group ).

BK Shakuntala,  In-charge of Brahma Kumaris in Suni, thanked everyone for joining the celebrations. Godly literature was distributed to all along with Brahma Bhojan, or consecrated food offering to the Divine.

News in Hindi:

आज़ादी का अमृत महोत्सव और महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारम्भ
सर्व ब्राह्मण परिवार को सुन्नी उप सेवा केंद्र से बि०के० शकुन्तला बहन की मधुर ईश्वरीय याद स्वीकार करना जी l
इस वर्ष ड्रामानुसार दो महोत्सव एक साथ मनाने का अवसर हमें मिला है l एक ओर आज़ादी का अमृत महोत्सव और दूसरी ओर महाशिवरात्रि महोत्सव l इस पहाड़ी क्षेत्र के लगभग 80 छोटे बड़े गाँव में बाबा का झंडा फहराने का शुभारम्भ पिछले सप्ताह गाँव शाकरा से किया गया जहाँ स्थानीय ग्राम निवासियों तथा महिला मंडल की प्रधान और पंचायत सदस्य ने शिव ध्वजारोहण में भाग लिया l उपरोक्त लगभग सभी गाँव में महाशिवरात्रि महोत्सव के साथ 2 ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’  विषय पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं l इस कार्यक्रम की शुरुआत दिनांक 16 फ़रवरी 2022 को ब्रह्माकुमारीज के ओम शान्ति हॉल से की गई l जिसमे 75 गाँव के लगभग 300 लोग सम्मलित हुए l इस कार्यक्रम में स्थानीय तहसीलदार भ्राता सुनील चौहान ने वतौर मुख्य अतिथि शिरकत की l कार्यक्रम के प्रारम्भ में उन शहीदों को जिन्होंने इस देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया दो मिनट मौन रह कर याद किया गया l समूचे कार्यक्रम के सूत्रधार वरिष्ठ राजयोगी भ्राता रेवादास ने अमृत महोत्सव का महाशिवरात्रि महोत्सव से गहरा सम्बन्ध बताते हुए कहा कि देश तो 75 वर्ष पहले आजाद हो गया था लेकिन देशवासी आज भी विकारों के गुलाम हैं, व्यसनों के गुलाम हैं, अंधश्रधा, छुआ-छूत जैसी सामाजिक बुराइयों के गुलाम हैं l उन्होंने आगे कहा कि देश को तो बापू गाँधी ने आजाद कराया लेकिन गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी, विकारों और व्यसनों की गुलामी से आजाद करने वर्तमान समय स्वयं परमपिता परमात्मा शिव इस धरा पर आ चुके हैं जिसे पहचान कर सभी मन की गुलामी, बुरी आदतों की गुलामी से मुक्त हो सकते हैं l मुख्य अतिथि भ्राता सुनील चौहान ने संस्था द्वारा अनेक गाँव में आम लोगों को अध्यात्म के प्रति जागरूक करने के लिए सराहना की और उपस्थित जन समूह से आग्रह किया कि अपने जीवन को खुशहाल बनाने के लिए रोज थोडा समय निकाल ब्रह्माकुमारीज में जाना चाहिए l  इस अवसर पर स्थानीय पुलिस स्टेशन के SHO भ्राता  कर्म चंद ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त किये और लोगों को अपराध तथा अपराधियों से बचने के उपाय बताये l इस अवसर पर संस्था की ओर से मुख्य अतिथि के कर कमलो द्वारा स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस और व्यापार मंडल के लोगों को ईश्वरीय सौगात दे कर पुरस्कृत किया गया l अंत में ब्रह्माकुमारी शकुन्तला बहन ने सभी आये हुए मेहमानों का धन्यवाद किया और मुख्य अतिथि तथा SHO को प्रशाद तथा ईश्वरीय साहित्य भेंट किया और तत्पश्चात सभी को ब्रह्मा भोजन करा कर कर बिदाई दी गई l सम्बंधित फोटोग्राफ्स संलग्न हैं l

ब्रह्माकुमारीज सुन्नी

Subscribe Newsletter