“Effect of Corona Lockdown on Research and Future Prospects” : E-Conference on April 17-18

Mount Abu ( Rajasthan ): Brahma Kumaris SpARC Wing is organizing online session on  Effect of Corona Lockdown on Research and Future Prospects.

Watch the e-Conference on YouTube Live:

http://tiny.cc/SpARC-E-Conference

Saturday 17th April 2021   

05.00pm-07.00pm IST  :   Inaugural Session, Effect of Corona Lockdown on Research and Future Prospects

Sunday 18th April, 2021     

10:30am-11.30am    :   Session 01, Management of Research administration during Corona pandemic

11:40am-12.30pm    :   Session 02, Laboratory Research Management during Corona pandemic

05:00pm-05.50pm    :   Session 03, Managing the New lifestyle during  Corona pandemic through Meditation

05:55pm-06.20pm    :   Session 04, Covid pandemic and the state of field visit research

06:20pm-07.30pm    :   Valedictory Session

News in Hindi:

आप सभी को यह बताते हुए हमें अपार हर्ष हो रहा है कि स्पार्क प्रभाग रजत जयन्ती वर्ष की शुभ अवसर पर स्पार्क प्रभाग – महाराष्ट्र ज़ोन की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर दो दिवसीय ई-कॉन्फरेन्स का आयोजन किया जा रहा है जो इस प्रकार हैं :

दिनांक        

शनिवार, 17 अप्रैल 2021  05:00 से 07:00 (सायं)

रविवार, 18 अप्रैल 2021 10:30 से 12:30 (सुबह)   एवं   05:00 से 07:30 (सायं)

इस कॉन्फ्रेन्स का मुख्य विषय है“Effect of Corona Lockdown on Research and Future Prospects”

इस ई-कॉन्फ्रेंस में भारतवर्ष के कोने-कोने से विभिन्न अनुसंधान क्षेत्र से सम्बन्धित वैज्ञानिक, विश्वविद्यालय के उपकुलपति और जाने-माने प्रोफेसर्स अपने अनुभवयुक्त विचार साझा करेंगे।

अतः ब्राह्मण परिवार के सभी ब्रह्मा वत्स भाई-बहनें, सभी टीचर्स इस इ-कांफ्रेंस में सम्मिलित होने हेतु सहर्ष-सस्नेह-सहृदय आमंत्रित करते हैं तथा आप सबसे नम्र निवेदन है कि आपके सम्बन्धसम्पर्क में आनेवाले आत्माओं को इस कांफ्रेंस में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करें।

इस अनोखे ई-कांफ्रेंस की संक्षिप्त रूपरेखा एवं यू ट्यूब लिंक नीचे दी गयी है:

Subscribe Newsletter