Drug de-addiction program by Brahma Kumaris Vadgaon

Vadgaon, Mulund ( Maharashtra):  Brahma Kumaris Vadgaon Mulund Subzone organized a drug de-addiction program in the auditorium of Smile De-addiction Center. BK Kalpana organized a workshop on this topic and shared with everyone in detail about the harmful side effects of addiction and how to overcome it with the help of Raja Yoga meditation or how we can achieve whatever we want by staying positive. She also gave tips to remain happy. She said that people can get rid of many types of ailments by improving their daily routine and lifestyle, incorporating yoga and Raja Yoga meditation in their lifestyle.

 The program started with the remembrance of God. The local Brahma Kumaris sisters welcomed the guests with a bouquet. Many VVIPs were invited in the program organized and more than 200 people took advantage of this program. Everyone took a firm pledge that from today they will give up these addictions and drugs and adopt a pure lifestyle. At the end of the program, all the guests were given divine Gifts.

News in Hindi:

वडगांव (मुलुंड ) – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय वडगाव मुलुंड सबजोन द्वारा २८ अगस्त २०२२ को शाम ५ बजे स्माइल नशा मुक्ति केंद्र  के सभागार में व्यसन वा नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस विषय पर बी के कल्पना ने एक वर्कशॉप का आयोजन किया  और सभी को व्यसन के हानिकारक दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया तथा राजयोग मैडिटेशन की मदद से उस पर कैसे जीत पा सकते हैं वा कैसे हम सकारात्मक रहकर जो चाहे वह प्राप्त कर सकते है और खुश रह सकते हैं उसके लिए  टिप्स भी दिए  | उन्होंने जोर देकर कहा कि लोग अपनी दिनचर्या एवं जीवनशैली में सुधार लाकर, अपनी लाइफस्टाइल में योग एवं राजयोग मेडिटेशन को शामिल कर, अनेक प्रकार की व्याधियों से मुक्ति पा सकते हैं।
परमात्मा की याद से इस कार्यक्रम की  शुरुवात हुई।स्थानिक ब्रह्माकुमारी बहनोंने अतिथियोंका पुष्पगुच्छसे स्वागत किया। आयोजित कार्यक्रम में कई वी वीईपी को आमंत्रण दिया गया तथा लगभग २०० से ज्यादा लोगो ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया  लिया। सभी लोगो ने दृढ प्रतिज्ञा भी ली कि वे आज से इन व्यसनों तथा नशो का  त्याग करेंगे और शुद्ध जीवनशैली अपनाएंगे।  कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों  को बाबा के घर से ईश्वरीय स्नेह सौगात दी गयी।

Subscribe Newsletter