Dombivli Brahma Kumaris Celebrate Republic Day with Children with Special Challenges

Dombivli, Mumbai ( Maharashtra ): The Brahma Kumaris of Dombivali in Mumbai held a flag-raising ceremony and spiritual get-together at Astitva, an organization for children with special challenges.  This program was held under the ‘Azadi ke Amrit Mahotsav Se Swarnim Bharat ki Ore’ Project of Brahma Kumaris,  in collaboration with the Ministry of Culture and Tourism, Government of India.

BK Manisha apprised the audience about the activities of Brahma Kumaris Organization and invited all the guests to visit Mount Abu, the International headquarters of Brahma Kumaris, as well as the local Brahma Kumaris center.  She assured the audience that Brahma Kumaris will hold more such programs with these children in the future as well.

The children of the Astitva Organization performed a parade and sang the National Anthem.  All were given Godly gifts and ‘Prasad’, consecrated food offering.

BK Nalini, In-charge of the Ghatkopar Subzone, and BK Shaku, In-charge of Dombivli, coordinated program.

All the committee members of the Astitva Organization praised the activities of Brahma Kumaris.

News in Hindi:

आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर… उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारिज़ और भारत सरकार के द्वारा जो गौरव पर्व मनाया जा रहा है इसके अंतर्गत दिव्यांग सेवा प्रोजेक्ट के अंतर्गत डोम्बिवली सेवाकेंद्र की ओर से डोम्बिवली के दिव्यांग बच्चो की संस्था “अस्तित्व” में २६ जनवरी २०२२ के रोज ध्वजा रोहण एवं स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

जिसमे बी. के. मनीषा बहन ने संस्था परिचय तथा माउंट आबू के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सभी मंचासीन कमेटी मेंबर्स को माउंट आबू तथा सेंटर आने का निमंत्रण भी दिया I आगे भी संस्था के द्वारा ऐसे अनेक कार्यक्रम करके बच्चों के साथ स्नेह मिलन करने का आश्वासन भी दिया I

सभी बच्चों ने कवायत परेड और राष्ट्रगीत गाकर कार्यक्रम की शोभा बढाई और परमातम प्रसाद एवं वरदान भी प्राप्त किया I

बच्चे स्पेशल होते हुए भी अपनी विशेषता से साधारण बच्चों से भी शिस्तबद्ध, एवं रोयल्टी के साथ राष्ट्र गीत भी गाया तथा परेड आदि भी बहुत ही कुशलतापूर्वक एवं शांती से भारत के प्रती अपनी भावनायें प्रकट की।

नलिनी दीदीजी (घाटकोपर  सबज़ोन – इन्चार्ज) एवं शकू दीदीजी (संचालिका – डोम्बिवली) की प्रेरणा से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन हुआ।

सभी कमेटी मेंबर्स ने संस्था की सेवाओं की खूब सराहना की और जो उन्हें परमातम वरदान कार्ड दिए गए उन ब्लेसिंग कार्ड को पाकर बहुत खुश हुए I

Subscribe Newsletter