Deputy CM Of Haryana Praises Brahma Kumaris, Inaugurates Bike Rally in Gurugram

Farukh Nagar, Gurugram ( Haryana ): The Honorable Deputy CM of Haryana,  Dushyant Chautala, inaugurated a bike rally by Brahma Kumaris of Farukh Nagar, Gurugram in Haryana.  This initiative was held by the Rural Development Wing of RERF,  under the Azadi ka Amrit Mahotsav Se Swarnim Bharat ki Ore Project.  This project is a joint effort of Brahma Kumaris and Ministry of Culture and Tourism,  Government of India.

Honorable Deputy Chief Minister, Dushyant Chautala, while speaking on this occasion said that the Brahma Kumaris Organization is doing exemplary work for reestablishing moral and spiritual values. It is doing work of social upliftment in cooperation with the Government.  It is showing the highest path to the society.  It is inspirational to see the work being done by the Brahma Kumaris of establishing human brotherhood all over the world,  .  He was apprised in brief of the many activities being done by the Organization.

BK Bheem, Manager of ORC welcomed the dignitary on behalf of Agriculture and Rural Development Wing of RERF,  with a bouquet of flowers.

BK Promila, Incharge of Farukh Nagar Brahma Kumaris,  welcomed the Deputy CM with a ‘Tilak’ and Godly gifts.  She explained the objective of this current initiative to him as to make the rural population aware of Organic Yogic Farming and methods of Drug Deaddiction.

BK Ashok, BK Sarat, BK Kunal, BK Vijay, BK Hanuman, BK Shripal and BK Prem were amongst those who participated actively in making this initiative a success.

News in Hindi:

गुरुग्राम: नैतिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों की पुनर्स्थापना में ब्रह्माकुमारी संस्था का अनुकरणीय योगदान
ब्रह्माकुमारी संस्था सरकार के साथ मिलकर कर रही है सामाजिक उत्थान के कार्य ब्रह्माकुमारी संस्था राज्य एवं केंद्र सरकार के साथ मिलकर सामाजिक उत्थान के कार्यों में सराहनीय योगदान दे रही है। उक्त विचार हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री माननीय दुष्यंत चौटाला जी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्था के ग्राम विकास प्रभाग द्वारा आयोजित बाइक रैली के उद्घाटन अवसर पर फर्रुखनगर सेवाकेंद्र में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि संस्था नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों की पुनर्स्थापना के द्वारा समाज को एक श्रेष्ठ राह प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संगठन देश ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर मानव को मानव से जोड़ने का जो अद्भुत प्रयास कर रहा है, वो वास्तव में प्रेरणादायक है। थोड़े समय के कार्यक्रम में उनको संस्था द्वारा किये जा रहे अनेक कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई। कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग की ओर से ओम शांति रिट्रीट सेंटर के प्रबंधक बी.के.भीम ने माननीय उप-मुख्यमंत्री जी का गुलदस्ता एवं पटका पहना कर स्वागत किया। ब्रह्माकुमारीज़ के फर्रुखनगर सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के.प्रोमिला ने तिलक और ईश्वरीय सौगात से स्वागत किया। साथ ही उन्होंने अभियान का उद्दयेश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि इस अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को शाश्वत खेती और नशामुक्ति के प्रति जागरूक करना है।
अभियान में बी.के.अशोक, बी.के.सरत, बी.के.कुनाल, बी.के.विजय, बी.के.हनुमान, बी.के.श्रीपाल, बी.के.प्रेम सहित संस्था के अन्य कई सदस्यों ने भाग लिया।

Subscribe Newsletter