Dadi Janki Visits BK Center in Texas, USA

Houston, Texas ( USA ): Forty-four years after numerous visits to Texas, Dadi Janki returned again to meet more than 300 Brahma Kumars and Kumaris at a divine family gathering at the Brahma Kumaris Houston Center in Texas, USA.  Dadi cut a cake with a representative of each of the four Texas centers, and shared a lot of love with the whole gathering.  At the end of the program, Dadi Janki gave everyone sweets and blessings.

Dadi also did a Bhumi puja (ground breaking ceremony) where a BK couple is building a BK Guest House across the street from the Houston Center.

Dadi Janki had a personal meeting with Sindhi BKs who flew over from various parts of Texas just to meet Dadi.  Dadi also had a personal meeting with a group of BKs from Dallas and neighboring states.

Dadi was reminded of how she was tested by neuroscientists in Texas in 1978 and received the title of “Most stable mind in the world”.

Dadi went on a tour of the center and was just amazed at how beautiful and wonderful everything is, singing the praise of God.

Dadi Janki said, “Let the whole universe know where I am sitting today.  It is a wonder.  If what is created is so beautiful, then how beautiful the Creator Himself would be? This is the magical act of God.”

News in Hindi:

टेक्सस स्थित ह्यूजटन सेंटर में दादी जानकी का दौरा

– सिंधी परिवारों से मुलाकात

– पड़ोसी राज्यों, डलास के मुलाकातियों से की भेंट

– प्रांगण में किया बीके गेस्ट हाउस का भूमि पूजन

ह्यूजटन, टेक्सस ( अमेरिका)। ब्रह्मा कुमारीज संस्था की मुख्य प्रशासिका दादी जानकी ने टेक्सस के ह्यूजटन सेंटर में 300 से अधिक ब्रह्मा कुमारीज सदस्यों से मुलाकात की। बीते 44 वर्षों से दादी लगातार यहां आती रही हैं। दादी जानकी ने इस दौरान केक भी काटे और कार्यक्रम के बाद उपस्थित लोगों को ईश्वरीय सौगात, मिठाइयां व प्यार दिया। इसके पहले दादी जी ने सेंटर में बनने वाले बीके गेस्ट हाउस की भूमि पूजा की। उन्होंने टेक्सस के विभिन्न हिस्सों से आए सिंधी परिवारों से भी मुलाकात की। साथ ही उन्होंने डलास और पड़ोसी राज्यों के बीके सदस्यों से भी भेंट की। दादी जी को स्मरण कराया गया कि कैसे 1978 में टेक्सस में न्यूरोसाइंटिस्ट्स ने उनके दिमाग की पड़ताल की थी और उसे विश्व का सबसे स्थिर दिमाग बताया था। इस बार के दौरे में दादी जानकी ने सेंटर का भ्रमण किया और उसके प्रांगण की प्रशंसा की, कैसे बाबा ने इतनी सुंदर बगिया का निर्माण कराया है। उन्होंने कहा कि जब रचियता इतनी सुंदर रचना कर सकता है, तो वह स्वयं कितना सुंदर होगा, यह सोचकर ही सुखद आश्चर्य होता है। यह ईश्वर का जादू है।

Subscribe Newsletter