‘Cuture of Commitment’ : Administrative Wing Conference Concludes at Brahma Kumaris HQ

Abu Road( Rajasthan): The Administrative Wing Conference held by the Brahma Kumaris at Manmohinivan came to a successful conclusion.  About 550 administrators and managers from all over India and Nepal, participated in this program.  The participants were introduced to Rajyoga Meditation and were taught how to work without taking stress.

BK Asha, Director of ORC Gurugram,  said that only work done with full acceptance and honesty,  becomes successful.

BK Brij Mohan, Additional Secretary General of Brahma Kumaris,  said that only professionals are not administrators.  Administration is required in every aspect of life, for instance at home or while interacting with birds and animals.  If our commitment is towards welfare,  then only successful administration is possible.

BK Avdhesh also expressed her good wishes and held a Rajyoga Meditation session.

BK Harish,  Headquarters Coordinator of Administrative Wing,  Mount Abu,  BK Sitaram Meena, Retired IAS, UP, Modinagar, Dinesh Kumar Thaplia, Chief Election Commissioner,  Nepal, BK Avdhesh, National Coordinator of Administrative Wing,  Bhopal,  Ranjan Kumar Das, Chief Guest,  IAS Director Culture Department,  Government of Odisha, BK Dr. Reena, Zonal Coordinator of Administrative,  Bhopal,  Kunji Lal Meena, IAS, Principal Secretary,  Urban Development and Housing Department,  Rajasthan,  Jaipur, Dhananjaya  Hembram, IAS and Secretary RDC Central Dev. Cuttack,  Odisha,  Ranu Mukherjee,  Income Tax Commissioner,  Delhi,  along with many other officers attended this program.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय के मनमोहिनी वन परिसर में प्रशासक सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें संपूर्ण भारत से एवं नेपाल से भी सैंकड़ों की संख्या में लगभग 550 प्रशासक एवं प्रबंधक पधारे एवं सभी ने कार्यक्रम का भरपूर लाभ लिया। जिसमें आए हुए प्रशासक एवं प्रबंधकों को स्ट्रेस फ्री रह कर के कैसे कार्य किया जाए एवं राजयोग मेडिटेशन से भी अवगत कराया गया।

 आदरणीया राजयोगिनी बीके आशा दीदी जी ने कहा कि जिम्मेदारियों को स्वीकारना है कोई भी कार्य अनमने मन से बिना मन के करने से कभी भी सफलता प्राप्त नहीं होती है ईमानदारी से किए गए कार्य से हमेशा सफलता प्राप्त होती है।
 
आदरणीय राजयोगी बीके बृजमोहन भाई जी ने कहा कि, प्रशासन कोई प्रोफेशनल नहीं होता, प्रशासन आपके घर में भी होना चाहिए, आपके पशु पक्षियों के साथ भी होना चाहिए। हमारी कमिटमेंट कल्याणकारी हो, शुभकारी हो तो ही हम सफल प्रशासन कर सकते हैं, क्योंकि जो दूसरों को दुख देता है वह कभी सुखी नहीं रह सकता है। 
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अवधेश दीदी जी ने शुभकामनाएँ देते हुए राजयोग की गहन अनुभूति करायीं।
 
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों के रूप में राजयोगी बीके बृजमोहन भाई जी एडीशनल सेक्रेट्री जनरल ब्रह्माकुमारीज माउंट आबू, आदरणीया राजयोगिनी बीके आशा दीदी जी चेयर पर्सन प्रशासक सेवा प्रभाग गुड़गांव दिल्ली एनसीआर, हेड क्वार्टर कोऑर्डिनेटर राजयोगी बीके हरीश भाई जी प्रशासक सेवा प्रभाग माउंट आबू राजस्थान, बीके सीताराम मीणा जी रिटायर्ड आईएएस यूपी मोदीनगर, आदरणीय दिनेश कुमार थापलिया जी, चीफ इलेक्शन कमिश्नर नेपाल, राजयोगिनी बीके अवधेश बहन जी नेशनल कोऑर्डिनेटर प्रशासक सेवा प्रभाग भोपाल, विशिष्ट अतिथि आदरणीय देवी भ्राता रंजन कुमार दास जी, आईएएस डायरेक्टर कल्चर डिपार्टमेंट गवर्नमेंट ऑफ़ उड़ीसा भुवनेश्वर, राजयोगिनी बीके डॉ रीना दीदी जोनल कोऑर्डिनेटर प्रशासक सेवा प्रभाग भोपाल,  आदरणीय देवी भ्राता कुंजी लाल मीणा जी आईएएस प्रिंसिपल सेक्रेट्री अर्बन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग डिपार्टमेंट राजस्थान जयपुर, श्री धनंजय हेंब्रम आईएएस सेक्रेटरी आरडीसी सेंट्रल डिविजन कटक उड़ीसा, श्री रानू मुखर्जी जी कमिश्नर इनकम टैक्स नई दिल्ली, श्री देवेंद्र महापात्रा आईएएस रिटायर्ड एक्साइज कमिश्नर कटक उड़ीसा, बीके अमिता दीदी डायरेक्टर मेडले इंफोसॉल्यूशंस पालम विहार गुरुग्राम हरियाणा, श्री सुधीर मित्तल जी रिटायर्ड आईएएस प्रेसिडेंट ऑफ जिम्नास्टिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया दिल्ली, श्री एमके जी डायरेक्टर जनरल ट्रेनिंग सेंटर एलआईसी गुरुग्राम,  बी.के डॉक्टर बिन्नी सरीन जी रीजनल डायरेक्टर ग्लोबल पीस इन यूएसए फॉर इंडिया एंड पी आर ओ ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च फाउंडेशन माउंट आबू , धनराज हनुमंत धनधीरे जी आईएफएससी फॉरेस्ट ऑफिस क्योझर उड़ीसा, श्री जयंती सिंह जी कमिश्नर कंसोलिडेशन गवर्मेंट ऑफ इंडिया कटक, बीके नथमल भाई जी सदस्य प्रशासक प्रभाग कटक, डॉक्टर देवाव्रता स्वन हॉनरेबल मेंबर्स लोकायुक्त उड़ीसा भुवनेश्वर, श्री हेमराज सूर्यवंशी जी डिप्टी डायरेक्टर जनरल जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया भोपाल, बी के डॉक्टर प्रेममसन्द जी फैकेल्टी ब्रह्माकुमारीज माउंट आबू , राजस्थान, बी के डॉक्टर प्रताप मिड्ढा जी मेडिकल डायरेक्टर ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर माउंट आबू , श्री मृदुल कुमार जी आई एफ एस एडीशनल सेक्रेट्री मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया न्यू दिल्ली, डॉ भागीरथ प्रसाद रिटायर्ड आईएएस एक्स एमपी, एजुकेशन सोशल वर्कर नई दिल्ली,  राजयोगी बीके करुणा भाई जी चेयर पर्सन मीडिया प्रभाग एंड चीफ ऑफ़ मल्टीमीडिया ब्रह्माकुमारीज़,आबू रोड, बीके रंजू बहन जी एग्जीक्यूटिव मेंबर प्रशासक जालौर, बीके सोनू दीदी राजयोग शिक्षिका रानी राजस्थान, बीके लाजू बहन जी एग्जीक्यूटिव मेंबर प्रशासनिक सेवा प्रभाग मुंबई मुलुंड, बीके ज्योति बहन जी आज ड्यूटी मेंबर प्रशासक प्रभा ग्वालियर, बीके सरला दीदी एग्जीक्यूटिव मेंबर प्रशासक प्रभाव मुंबई मुलुंड, बीके उर्मिल दीदी जोनल कोऑर्डिनेटर प्रशासक प्रभाग दिल्ली,,बीके विधात्री बहन जी, फैकेल्टी ओआरसी दिल्ली,,बीके सपना दीदी एक्टिव मेंबर प्रशासक प्रभात दिल्ली बीके सुमन दीदी राज योगा टीचर मोहाली बीके मधुबन एग्जीक्यूटिव मेंबर प्रशासक प्रभात बटवा गुजरात, बीके आकृति सदस्य प्रशासक प्रभाग भोपाल से उपस्थित थे।
 
मंच पर उपस्थित सभी विशेष अतिथियों ने अपने अपने शुभ विचार, शुभकामनाएं, प्रेरणा इस महासम्मेलन के प्रति व्यक्त की।
 
मधुर वाणी ग्रुप ने अपने सुंदर गीतों के माध्यम से मधुबन की मीठी भासना दिलाई। एवम भोपाल से पधारीं कुमारी यशस्वी, कुमारी पूजा तथा कुमारी आरती ने कार्यक्रम में स्वागत नृत्य प्रस्तुत करके सभी अतिथियों का स्वागत वंदन किया।

Subscribe Newsletter