‘Custodians Of Humanity’ Seven Days Spiritual Empowerment Program

Chhatarpur( Madhya Pradesh): The Social Service Wing of Brahma Kumaris, held a seven days program called ‘Custodians of Humanity‘ for the spiritual empowerment of all sections of people. This initiative was taken under the Azadi ka Amrit Mahotsav Project of Brahma Kumaris.  BK Shailaja,  Zonal Coordinator of Social Service Wing,  inaugurated this program.

The program started with a cultural evening at Betul. Harish Moyal, Artist with Indian Oil, Mansi Bharadwaj and Child Artist Dev Moyal, BK Manju, Incharge of Brahma Kumaris in Betul and BK Shailaja,  were present.  Hemant Khandelwal,  Former MP and MLA, Dr. Yogesh Pandagare, MLA Amla, Alka Tatad, Social Worker,  Kashmiri Lal Batra, were present.

At the program held at Sarni, Jaiprakash Morwe, CMO WCL, Asha Bharti, Head of Municipal Corporation,  Kammo Piprade, Block Head, Shyam Madan, BJP Leader, Akhilesh Tiwari of Kisan Morcha, Prashant Ganwde, District Head,  were present.  BK Shailja said that for an empowered society,  we need to empower ourselves spiritually first. Rajyoga ensures a positive frame of mind.

The program at Harda was attended by Jail Incharge along with 170 prison inmates. Many Social Service Organizations attended this program including Lions Club and Nehru Youth Center. BK Shailja talked about serving humanity with good moral values.  Prabhu Shankar Shukla thanked the Brahma Kumaris for this initiative.

At Sivni Malwa, BK Shailja  had a spiritual interaction with Journalists.  She talked about the way to live a stress free life with spirituality.  Balkrishna Sharma,  Head of Gayatri Trust, was the Chief Guest.  Many prominent social workers of the area also attended.  Godly gifts were given to all. BK Rupa from Chhatarpur held a Rajyoga session.

Another program was held at Narmada Puram, where more than 200 jail inmates attended this event.  BK Shailja apprised the audience about the activities of the Organization and distributed Godly gifts.  She said that through meditation, we can connect with God and increase our soul power. BK Sunita held a Rajyoga Meditation session.  Neeraj Kumar Singh, Collector,  was also present.

Day Seven program was held for Rehti department officials and social workers.  BK Shailja,  while welcoming everyone said that every person is important for social reconstruction.  Prem Narayan Sharma was the Chief Guest.  Krishna Kumar Paliwal,  Social Worker,  Suresh Yadav, Manager  were also present.  A program was held at Brahmin Samaj Dharamsala as well. Ravi Malvi, Chief Guest,  Dheeraj Patel, BJP District Chief,  Rajesh Lakhera, Mandal Head, Anita Lakhera, N. P. Sharma, were present.

News in Hindi:

 

भोपाल जोन के अनेक सेवाकेंद्रों पर समाज उत्थान हेतु समाजसेवियों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन ।

भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर देश भर में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव की कड़ी में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित 20 प्रभागों में से एक समाज सेवा प्रभाग के द्वारा समाज के सभी वर्गों के आध्यात्मिक सशक्तिकरण हेतु इस वर्ष की थीम  ” आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर ” कार्यक्रम के तहत समाज सेवा प्रभाग की जोनल  कोर्डिनेटर बी के शैलजा बहन जी द्वारा सात दिवसीय प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ 1 मई 2022, रविवार को बैतूल में ” मानवता के संरक्षक” समाजसेवी कार्यक्रम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें इंडियन आइडल के कलाकार हरीश मोयल, मानसी भारद्वाज और बाल कलाकार देव मोयल बैतूल सेवा केंद्र प्रभारी मंजू बहन जी, छतरपुर सेवा केंद्र प्रभारी बी के शैलजा बहन जी ने दीप प्रज्वलित कर सात दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।अतिथि के रूप में जहां पूर्व सांसद विधायक हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ योगेश पंडागरे, समाजसेवी अलका तातेड, कश्मीरी लाल बतरा मौजूद रहे।

वही दूसरे दिन 2 मई, सोमवार को सारणी  में शाम को समाज सेवा प्रभाग के अंतर्गत सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सीएमओ,डब्ल्यूसीएल जयप्रकाश मोरवे ,नगर पालिका अध्यक्ष आशा भारती, ब्लॉक अध्यक्ष कम्मो पिपरदे ,भाजपा नेता श्याम मदन ,अखिलेश तिवारी किसान मोर्चा, जिला अध्यक्ष प्रशांत गांवडे मौजूद रहे।कार्यक्रम की मुख्य वक्ता बीके शैलजा बहन जी अपने उद्बोधन में कहा की यदि समाज को सशक्त बनाना है तो उसके लिए पहले स्वयं को अध्यात्मिक द्वारा सशक्त बनाने की आवश्यकता है। वर्तमान समय में चारों ओर नकारात्मकता फैली हुई है जो ना केवल हमारे मन को बल्कि इस तन को भी प्रभावित करती है तो हमें आज आवश्यकता है राजयोग मेडिटेशन द्वारा सकारात्मक चिंतन की। जिससे हमारा जीवन और यह समाज सकारात्मक बन सके।सभी समाजसेवियों का तिरंगा दुपट्टे एवं ईश्वरीय सौगात से सम्मान किया गया।
इसी श्रंखला में 3 मई बुधवार को हरदा जिले के सेवा केंद्र में यह अभियान पहुंचा I  हरदा जिला जेल में प्रोग्राम शाम 4:30 बजे किया गया। जिसका लाभ जेलर साहब सहित लगभग 170 कैदी भाइयों ने लिया और कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया 4 मई गुरुवार को हरदा सेंटर पर समाजसेवियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाज में कार्य कर रहे समाजसेवी संस्थाएं नेहरू युवा केंद्र ,पहल संस्था ,आस्था महिला समिति ,जन अभियान परिषद, गायत्री परिवार ,राजपूत समाज, ब्राह्मण समाज , लायनेस क्लब, शेडो संस्थान ,प्रयास संस्था, अग्रवाल समाज सहित सभी को ईश्वरीय सौगात और गमछा पहना कर सम्मानित किया गया।बीके शैलजा बहन जी ने समाजसेवियों को संबोधित करते हुए कहा की आज हमें आवश्यकता है एक दूसरे को साथ लेकर चलने की। और यदि हम नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में उतार कर समाज सेवा करते हैं तो हम हर क्षेत्र की सच्ची सेवा कर सकते हैं।भ्राता प्रभु शंकर शुक्ला जी ने ब्रह्माकुमारीज़ का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी समाजसेवियों को नम्र होकर सेवा करनी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी को ईश्वरी प्रसाद दिया गया।
5 मई गुरुवार को सिवनी मालवा में सुबह यह अभियान सेवा केंद्र पर पहुंचा। जहां पर सिवनी मालवा के पत्रकार भाइयों से बीके शैलजा बहन जी की आध्यात्मिक वार्तालाप हुई। तथा उन्हें बताया गया तनावमुक्त जीवनशैली जीने की कला हमें अध्यात्मिक द्वारा प्राप्त होती हैशाम 6:00 बजे से सिवनी मालवा सेंटर पर समाजसेवी भाई बहनों का कार्यक्रम शुरू किया गया। प्रभु स्मृति और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। राजयोगिनी बीके शैलजा  बहन जी अपने मधुर शब्दों से सभी समाजसेवियों का सम्मान करते हुए बताया कि ब्रह्माकुमारी विद्यालय के द्वारा इस वर्ष की थीम है “दया और करुणा से आध्यात्मिक सशक्तिकरण” तो दया और करुणा यदि समाज के अंदर यही दो शब्द  का जागरण हो जाए तो समाज सुखमय बन जाएगा और भारत फिर से विश्व गुरु कहलायेगा ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  गायत्री परिवार ट्रस्ट के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा जी, के के मालवी जी मालवीय समाज के मध्य प्रदेश अध्यक्ष, पंकज सोनी आर एस एस कार्यकर्ता, छगनलाल रघुवंशी कांग्रेस कार्यकर्ता, अशोक चटर  जी जैन समाज अध्यक्ष सहित सभी समाजसेवियों को श्रीफल प्रभु प्रसाद और ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गयाकार्यक्रम के अंत में छतरपुर से आई बी के रूपा दीदी ने सभी को एक्टिविटीज के साथ राजयोग का अभ्यास कराया।
कार्यक्रम की इसी सुंदर श्रंखला में यह अभियान शुक्रवार 6 मई को नर्मदा पुरम  सेवा केंद्र पर पहुंचा में जा पहुंचा जहां सुबह 9:00 बजे जिला जेल नर्मदा पुरम में लगभग 200 से ऊपर बंदी भाइयों का तनावमुक्त, व्यसन मुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया तत्पश्चात जेलर साहब को प्रभु प्रसाद और ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित कर सभी बंदी भाइयों को प्रसाद वितरण किया गया।
नर्मदापुरम जिला  कलेक्ट्रेट परिसर के रेवा सभागार में कलेक्टर, अपर कलेक्टर ,डिप्टी कलेक्टर सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं समस्त  स्टाफ के लिए आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता छतरपुर सेवा केंद्र प्रभारी बीके  शैलजा बहन जी ने विद्यालय का संक्षिप्त परिचय देते हुए संस्था द्वारा संचालित प्रभागों की जानकारी दी तथा अविनाशी सत्ता आत्मा, परमात्मा , प्राकृतिक के अस्तित्व का परिचय दिया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारी आत्मा की बैटरी भी मोबाइल की बैटरी की भांति चार्ज और डिस्चार्ज होती है वर्तमान में नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों की गिरावट के कारण हम सब आत्मा बैटरी डिस्चार्ज हो गई परमात्मा याद मेडिटेशन से हम अपने अंदर गुणों व शक्तियों के संचार से पुनः चार्ज हो सकते हैं जिससे हम अपने दायित्वों को पूरा करने में सफल हो सकते हैं।बी के सुनीता दीदी द्वारा राजयोग का सभी को अभ्यास कराया गया कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को विद्यालय के द्वारा ईश्वरीय सौगात एवं प्रभु प्रसाद दिया गया।कार्यक्रम के अंत में नर्मदापुरम सेवा केंद्र प्रभारी तुलसा बहन जी ने सभी पदाधिकारी स्टाफ को प्रसाद वितरण किया।

7 मई 2022 शनिवार को रेहटी  में यह अभियान रेहटी वन विभाग के अंतर्गत कार्य कर रहे कर्मचारियों एवं समाजसेवियों के प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें छतरपुर सेवा केंद्र प्रभारी बीके शैलजा बहन जी ने अपने शब्दों के माध्यम से सभी को सम्मानित करते हुए कहा की हर एक इकाई समाज की नव निर्माण के लिए अति आवश्यक है। इन्हीं इकाइयों के द्वारा ही समाज का निर्माण होता है। मुख्य अतिथि के रूप में वैद्यराज प्रेम नारायण शर्मा, समाजसेवक कृष्णा कुमार पालीवाल ,प्रबंधक सुरेश यादव सहित सभी का फूलों की माला एवं ईश्वरीय सौगात से सम्मान किया गया।अभियान का आखिरी दिन 7 मई 2022 को नसरुल्लागंज में स्थित ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र द्वारा ब्राह्मण समाज धर्मशाला में समाजसेवियों का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छतरपुर सेवा केंद्र प्रभारी बीके शैलजा बहन जी ने अपने मधुर उद्बोधन में बताया कि समाज को सुखी और समृद्ध बनाना है तो पहले जरूरी है की समाज में कार्य कर रहे समाजसेवियों को सुखी और समृद्ध बनना होगा और यह केवल अध्यात्म से ही संभव है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रवि मालवी ,बीजेपी जिला अध्यक्ष धीरज पटेल ,मंडल अध्यक्ष राजेश लखेरा ,अनीता लखेरा, एनपी शर्मा ब्राह्मण समाज आदि समाज सेवी उपस्थित रहे नर्मदा पुरम से पधारी बीके सुनीता दीदी ने तनाव मुक्त पर अपने वक्तव्य रखें वही छतरपुर से पधारी बीके रूपा दीदी ने सभी को राजयोग मेडिटेशन करवाया तथा प्रोग्राम के अंत में सभी का फूलों की माला और ईश्वरीय सौगात से सम्मान कर सभी को ब्रह्मा भोजन करवाया।

Subscribe Newsletter