Covid-19 Test Camp and Felicitation of Corona Warriors by Brahma Kumaris Hathras

Hathras ( Uttar Pradesh ): The Government is conducting Covid-19 Random Test Camps under the supervision of the Chief Development Officer. Accordingly this Camp was held by the Brahma Kumaris Medical Wing of the Rajayoga Education and Research Foundation in collaboration with BK Shanta, Centre in Charge of Brahma Kumaris Anandpuri Colony, Hathras, outside the campus of the BK Centre on Aligarh Road forthe  local public. In this camp, samples of 54 persons were collected for Antigen and RTPCR tests.

“Human Being is one who has Humanity within. With a motto to encourage goodness in society, Brahma Kumaris volunteers are showing the righteous path to people, by giving their cooperation.” These were the versions of the Team Member who came to identify the Covid 19 patients by conducting random Tests.”

Earlier Corona Warriors of the State Administration, Journalism and Police Department were being felicitated by members of the Brahma Kumaris Centre, Anandpuri Colony, as per Prime Minister Narendra Modi’s invitation.

On this occasion BK Monica, BK Vandana, BK Rama and BK Dinesh were also present.

News in Hindi: 

जाँच शिविर का आयोजन * कोरोना रक्षकों का किया सम्मान

मानव में मानवीयता है तभी मानव है

मानव में मानवीयता है तभी मानव है। ब्रह्माकुमारी संगठन के स्वयं सेवक अच्छाई को बढ़ावा देने और सहयोग की भावनाओं से समाज को अच्छी राह दिखा रहे हैं। उक्त अभिव्यक्ति कोविड 19 की जाँच के लिए आई टीम के सदस्य कर रहे थे। प्रशासन द्वारा मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में रेण्डम जाँच के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, के अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी केन्द्र के सानिध्य में केन्द्र के बाहर इस शिविर का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम संगठन के राजयोगा एजूकेशन एण्ड रिसर्च फाण्डेशन की मेडीकल विंग के तहत केन्द्र की राजयोग शिक्षिका बी0के0 शान्ता के सानिध्य में आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय कालोनी के लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इसके अन्तर्गत 54 लोगों के एंटीजन और आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्ट के लिए सेम्पल लिये गये।

ज्ञात हो कि ब्रह्माकुमारीज़ की आनन्दपुरी कालोनी के सदस्यों द्वारा जिला प्रशासन, पत्रकार एवं पुलिस विभाग के कोरोना रक्षकों का सम्मान भी किया गया था। विश्वव्यापी बीमारी से जूझ रहे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भी कोरोना वारियर्स का सम्मान और सहयोग का आव्हान किया है।

इस अवसर पर बी0के0 मोनिका बहिन, बी0के0 वन्दना बहिन, बी0के0 रमा बहिन, बी0के0 दिनेश भाई आदि उपस्थित थे।

Subscribe Newsletter