‘Coping with Uncertainties’ : National Conference for Scientists, Engineers and Architects

Abu Road ( Rajasthan ): The Scientist, Engineer, and Architect Wing of the Rajayoga Education and Research Foundation, in collaboration with Brahma Kumaris, held a five-day national conference at Manmohinivan Premises. More than 500 scientists and engineers from Bharat and Nepal participated in this event. The topic of this conference was ‘Coping With Uncertainties‘.

Dadi Ratanmohini, Chief of Brahma Kumaris, inaugurated this conference with a candle-lighting ceremony and expressed her good wishes for this initiative.

BK Brij Mohan,  Additional Secretary General of Brahma Kumaris,  while addressing this conference said that we all must remember that this creation is a drama where all actors are playing their parts perfectly.  The reason for fear and anxiety is that we have forgotten these spiritual realities. If we learn to give happiness to all and not think ill of anyone, then life will become easier.

R. K. Bishnoi, Chairman of THDC from Uttarakhand,  said that he has learned to remain equanimous in every situation from the Brahma Kumaris.  Rajyoga practice can enable us to remain calm in every uncertainty.

BK Mohan Singhal, Chairperson of the Scientist, Engineer and Architect Wing,  said that if we accept all changes in life happily without fear, then we can grow in life. We should learn to let go of the past and believe that whatever happens, happens for the best.

BK Bharat Bhushan,  National Coordinator of the Scientist, Engineer and Architect Wing,  welcomed everyone to this conference. Vinod Aggrawal, Former Deputy Director of Water Supply, Ministry of Nepal; Dr. Gobind Pokhrel; and BK Piyush, Regional Coordinator from Delhi; also expressed their views. BK Nirwair,  Secretary General of Brahma Kumaris, also expressed his good wishes through a video message.  BK Narendra Patel, working member, gave the Vote of Thanks.

A Welcome song was sung by the Madhurvani Group.  A Welcome dance was presented by child artists from Vadodara. Four meditation sessions, 4 Plenary sessions, 3 insight sessions, panel discussions, cultural programs, and closing sessions were held as part of this conference.

ब्रह्माकुमारीज़ के साइंटिस्ट, इंजीनियर और आर्किटेक्ट विंग द्वारा 12 से 16 अगस्त 2022 तक ‘अनिश्चितताओं से मुकाबला’ (Coping with Uncertainties) विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन शांतिवन के मनमोहिनीवन परिसर में किया गया। 5 दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में भारत और नेपाल से आए 500 से अधिक वैज्ञानिकों और इंजिनियरों ने भाग लिया. सम्मेलन का उद्घाटन संस्था की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी जी ने दीप प्रज्वलित कर के किया और अपने आशीर्वचन प्रदान किये.

उतराखंड से आये टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन भ्राता आर के विश्नोई ने अपने उद्भोदन में कहा कि मैंने इस संस्था में आकर ये सीखा है कि हमें हर परिस्थिति में एक समान रहना चाहिए तभी हम आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकते है. हमें अपने मन को शांत व स्थिर रखने की कला सीखनी चाहिए. राजयोग के अभ्यास से हम किसी भी समस्या का समाधान बड़ी आसानी से खोज सकते हैं.

ब्रह्माकुमारीज़ के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन भाईजी ने कहा कि हम याद रखें कि ये सृष्टि एक नाटक है और यहाँ हर पार्टधारी अपना पार्ट बहुत सही रीति से बजा रहा है. भय और चिंता का कारण ये है कि हम जीवन की सच्चाई से विमुख हो गए हैं. हम सुख लेना और सुख देना सीख जाएँ, किसी के लिए भी अशुभ न सोचें और सबको आत्मा समझ कर व्यवहार में आयें तो जीवन में सब ठीक हो जायेगा.

राजयोगी भ्राता मोहन सिंघलजी, अध्यक्ष, साइंटिस्ट, इंजीनियर और आर्किटेक्ट विंग ने सम्मलेन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि हम जीवन में आने वाले हर परिवर्तन को ख़ुशी से स्वीकार करें, बदलाव से डरें नहीं तो हम आगे बढ़ सकते हैं. जीवन में आने वाली अनिश्चितताओं और समस्याओं का कारण इंसान खुद है. हम बीती बातों को भूलना सीखें और याद रखें कि जो होगा अच्छा ही होगा. हम ये भी याद रखें की हजार भुजाओं वाला परमात्मा जब मेरे साथ है तो फिर डरने की क्या बात है.

इस मौके पर प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बी के भारत भूषण ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. नेपाल से आये जल आपूर्ति मंत्रालय के पूर्व उप महानिदेशक विनोद अग्रवाल, डॉ गोबिन्द पोखरेल और नई दिल्ली से क्षेत्रीय संयोजक ब्र.कु. पीयूष भाई  ने भी अपने विचार रखे. वीडियो संदेश के माध्यम से संस्थान के महासचिव बीके निर्वैर ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं। प्रभाग के कार्यकारी सदस्य बी के नरेंद्र पटेल ने आभार व्यक्त किया। बीके माधुरी बहन नें सफलता पूर्वक मंच संचालन किया। मधुर वाणी ग्रुप के बीके सतीश भाई जी एवं सहयोगियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वड़ोदरा से आई कुमारियों ने मनमोहक स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी।

सम्मेलन में 4 राजयोग मेडिटेशन सत्र, 4 प्लेनरी सत्र, 3 इनसाइट सत्र, पैनल डिस्कशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और समापन सत्र सहित कुल 15 सत्र आयोजित हुए.

Subscribe Newsletter