“Close the care gap” : Online Webinar on World Cancer day

Bhinmal ( Rajasthan ): On the occasion of Cancer day, the Medical Wing of Brahma Kumaris and Brahma Kumaris Rajyoga center Bhinmal organized a webinar on the topic “Close the care gap”.

Senior Dr. Prem Pasand, cancer specialist from Mount Abu, was the main speaker of the webinar. He mentioned that if cancer is diagnosed on time, it can be treated easily for which we need to bring awareness and empower people. He said that Rajyoga meditation can help immensely in the healing process through self-control. For complete health we must get complete treatment. If we find any sudden change in our body such as weight loss, weight gain or bleeding, we must immediately consult a Doctor. He informed the audience in detail about the causes of cancer and types of treatments.

The webinar was coordinated by BK Geeta, center head of Brahma Kumaris Bhinmal center. She mentioned that health is the true wealth in our life.

News in Hindi:

दिनांक 4  फरवरी 2022 विश्व कैंसर दिवस पर ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र भीनमाल तथा ब्रह्माकुमारीज के मेडिकल विंग RERF द्वारा  वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था क्लोज दी केयर गैप ।

इस वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में कैंसर विशेषज्ञ वरिष्ठ डॉक्टर प्रेम मसंद माउंट आबू से जुड़े उन्होंने बताया यह कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसकी अगस्त सही समय पर सही इलाज किया जाए तो ठीक हो सकता है इसके लिए लोगों को जागरूक करें और उनको एम पावर करें। उन्होंने बताया कि मेडिटेशन द्वारा हम इस बीमारी को बहुत जल्दी ठीक कर सकते हैं जिसमें उन्होंने बताया कि मैडिटेशन द्वारा हम स्व नियंत्रण प्राप्त कर इस बीमारी को ठीक कर सकते हैं।  हमें संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए संपूर्ण इलाज मिलना जरूरी है।उन्होंने बताया कि अगर हमारे शरीर में कहीं भी कुछ चेंजेज आते हैं जैसे वजन अचानक घटना या शरीर से सही से खून निकलना अगर ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं तो हमें तुरंत डॉक्टर की राय लेनी चाहिए तो कोई भी बीमारी जल्दी ठीक हो सकती है। इस वेबीनार में उन्होंने बताया कि कैंसर के कारण निवारण तथा उसका इलाज कैसे किया जाए इसके बारे में बहुत विस्तृत जानकारी  दी।

इस वेबीनार का संचालन भीनमाल की ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी गीता बहन द्वारा किया गया उन्होंने बताया हेल्थ ही हमारे जीवन की सच्ची वेल्थ है उन्होंने बताया कि ब्रह्मा कुमारीज द्वारा हमेशा यह प्रयास किया जाता है की मेडिटेशन द्वारा लोगों में जागरूकता लाई जाए जिससे लोग तंबाकू गुटखा सिगरेट ऐसी आदतों को मेडिटेशन द्वारा सहज रीति छोड़ सकते हैं।

 

Subscribe Newsletter