Chhattisgarh Governor Praise Efforts of Brahma Kumaris

Bilaspur (Chhattisgarh): The Brahma Kumaris of Telephone Exchange Road Rajayoga Bhawan in Bilaspur had a courtesy meeting with Anusuiya Uikey, Honorable Governor of Chhattisgarh, at SICL Guest House.

At this meeting, BK Swati, In-charge of Rajyoga Bhawan, apprised the Honorable Governor of the various social and moral upliftment programs of the Brahma Kumaris. Many programs pertaining to De-addiction, Women Empowerment, Environmental Protection, Road Safety, and Moral Upliftment were held with great enthusiasm all over the district. BK Swati invited the dignitary to visit these programs.

BK Swati also told the Honorable Governor about the ‘Save Water Mission‘ to be held in collaboration with the Lion’s Club Bilaspur and Kiran Singh of the Sahyog Foundation.  Under this, water overflow devices were distributed and awareness generated.  The Honorable Governor inaugurated this device for the people.  BK Swati offered one such device to the Governor,  who asked in detail about the working of this device.

The Honorable Governor praised the services of Brahma Kumaris and said that only feminine (motherly) power can show the right direction to the world.  The work of Brahma Kumaris is highly appreciable and useful.  Today it is important for everyone to have inner peace.  She very much congratulated BK Swati and her team for this initiative and also urged the people to use this device.

BK Santoshi, Kamal Chhabra, Hematite Aggrawal, Vinod Singh, and Rohanlal Shah were also present.

News in Hindi:

*ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा चलाये जा रहे सेव वाटर मिशन अभियान का महामहिम राज्यपाल द्वारा शुभारम्भ*
बिलासपुर।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित राजयोग भवन से ब्रह्माकुमारी बहने महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके जी से एस.ई.सी.एल. गेस्ट हाउस में सौजन्य भेंट की। राजयोग भवन, सेवाकेन्द्र बिलासपुर संचालिका बीके स्वाति दीदी ने ब्रह्माकुमारीज द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक एवं नैतिक उत्थान के कार्यक्रमों की जानकारी आदरणीय महामहिम को दी। साथ ही उन्होंने बताया की नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, रोड सेफ्टी एवं नैतिक मूल्यों के उत्थान के लिए संस्था के अनेक कार्यक्रम पूरे जिले भर में बहुत ही जोर-शोर से चल रहे हैं। बीके स्वाति दीदी जी ने उन्हें ब्रह्माकुमारीज के कार्यक्रम में आने का निमंत्रण भी दिया।
साथ ही दीदी ने बताया कि लायंस क्लब बिलासपुर 3233C के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दिलीप भंडारी एवं सहयोग फाउंडेशन की श्रीमती किरण सिंह के साथ मिलकर ब्रह्माकुमारी *सेव वाटर मिशन* का आगाज बिलासपुर में कर रही है। जिसके अंतर्गत *वॉटर ओवरफ्लो डिवाइस* का वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम बिलासपुर से शुरू होने जा रहा है। इसी तारतम्य में स्वाति दीदी ने इस डिवाइस का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा करवाया एवं उन्हें डिवाइस भेंट की।

आदरणीय राज्यपाल महोदय ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जाना समझा एवं यह डिवाइस कैसे काम करता है इसकी पूरी जानकारी ली। ब्रह्माकुमारी द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की बेहद प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा मातृशक्ति ही दुनिया को एक सही दिशा दिखा सकती है। आप लोगों के द्वारा किए जा रहे कार्य बेहद ही सराहनीय एवं जन उपयोगी हैं। आज मानव मात्र को आंतरिक सुख शांति की बेहद आवश्यकता है। प्रकृति के संरक्षण के लिए भी आप लोगों के द्वारा किया जा रहा कार्य बेहद ही सराहनीय है। अनुकरणीय है स्वाति दीदी एवं उनकी पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूं एवं लोगों से अपील करती हूं कि यह डिवाइस अपने घरों में इस्तेमाल कर पानी को व्यर्थ होने से बचाएं। कार्यक्रम में बीके संतोषी दीदी, कमल छाबड़ा, हेमन्त अग्रवाल, विनोद सिंह,लायन रोहन शाह उपस्थित रहे।

Subscribe Newsletter