Cabinet Ministers Praise Work of Brahma Kumaris at Industrial Expo in Faridabad

Faridabad ( Haryana ): An Industrial Expo was held at two different places in Faridabad, in which about 700 industries exhibited their products.  The Business and Industry Wing of the Rajayoga Education and Research Foundation, in collaboration with Brahma Kumaris Faridabad, was also invited to participate in this expo. More than 15,000 industrialists participated in these two events.

The Business and Industry Wing gave motivational and soft skills training information to those working in the companies.  They were invited to hold special training programs for two companies.

Krishan Pal Gurjar, Union Minister of State of Power and Heavy Industries; Mool Chand Sharma, Minister of Transport, Mines and Geology and Skill Development, Government of Haryana;  and Rajesh Nagar, Local MLA, visited the Brahma Kumaris stall and praised their activities.

They said that due to the covid pandemic,  a sentiment of negativity and stress is predominant in the business field.  In such circumstances,  the Trade and Industry Wing is playing an important role of stress relief and giving tips.

BK Usha, Delhi Zone Coordinator of the Business and Industry Wing, coordinated this initiative.  BK Poonam of Faridabad and BK Raj Singh of the Business Wing were also present.

News in Hindi:

फरीदाबाद में 11 मार्च से 15 मार्च तक इंडस्ट्रियल एक्सपो का आयोजन दो अलग-अलग स्थानों पर किया गया जिसमें लगभग 700 इंडस्ट्रीज ने भाग लिया सभी इंडस्ट्रीज में अपने अपने प्रोडक्ट का प्रदर्शन किया गया | इस एक्सपो में भाग लेने के लिए  ब्रह्माकुमारीज के व्यापार एवं उद्योग प्रभाग को आमंत्रित किया गया जोकि दो अलग-अलग एसोसिएशन द्वारा यह एक्सपो का आयोजन किया गया जिसमें 15000 से अधिक व्यापारी एवं उद्योगपतियों ने अवलोकन किया| 
 
एक्सपो की विशेष बात यह रही की व्यापार एवं उद्योग प्रभाग द्वारा व्यापार एवं उद्योग में मोटिवेशनल प्रोग्राम तथा सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग कराई जाती है इसकी जानकारी सभी को मिली काफी मात्रा में कंपनी के एमडी तथा एचआर हेड ने ट्रेनिंग प्रोग्राम की पूरी जानकारी ली साथ ही साथ उन्होंने अपनी कंपनी और इंडस्ट्री में कार्यक्रम कराने के लिए आमंत्रित भी किया जिसमें से दो इंडस्ट्रीज में तो तुरंत ही अलग-अलग विषय पर कार्यक्रम कराए गए | 
 
यह एक्सप्रो काफी बड़े स्तर का था जिसमें केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर जी हरियाणा के मंत्री मूलचंद शर्मा जी तथा लोकल एमएलए राजेश नागर जी ने व्यापार एवं उद्योग प्रभाग के स्टाल पर पर्सनली विजिट करके व्यापार एवं उद्योग प्रभाग की भूरी भूरी प्रशंसा की उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड के कारण व्यापार में जो निराशा का  माहौल है ऐसे निराशा एवं चिंता ग्रस्त वातावरण से बाहर निकालने में व्यापार एवं उद्योग प्रभाग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है तथा तनाव मुक्त व्यापार करने की अनेक प्रकार की टिप्स भी दे रहा है | 
 

व्यापार एवं उद्योग प्रभाग की दिल्ली जोनल कोऑर्डिनेटर उषा दीदी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ बीके पूनम बहन फरीदाबाद एवं राज सिंह भाई मधुबन बिजनेस विंग तथा अन्य साथियों ने मिलकर कुशलतापूर्वक ईश्वरीय सेवा में योगदान दिया | 

Subscribe Newsletter