By coming to Brahma Kumaris center, we feel peace and love

Delhi:  The Social Service Wing of Brahma Kumaris honoured the patrons of humanity on the occasion of ‘Azadi Ke Amrit Mahotsav, and a program was organized in Trinagar, New Delhi.

The Inauguration of the Value Game Exhibition for the upliftment of human values ​​in the society was done by BK Kirti, Social Service Wing Member, who came from Mount Abu. He explained the Value Games, and how through these games everyone can make themselves virtuous in a short time.

Trinagar In-charge BK Sunita said that true social service means good wishes towards all, and whatever opportunity one gets for service, one must do it with a selfless spirit, be happy always and spread happiness to all.

BK Monica, BK Meenakshi, and BK Mona managed the stage and thanked all the social workers present in the program.

Sanjay Sharma, BJP leader and social worker, while presenting his views said that by coming to a Brahma Kumaris center, we feel peace and love. Such programs should be held from time to time so that society can get a new direction.  Together we should become allies of the society.

Kavita Single, Congress Party Secretary, Delhi;  Manju Sharma, Corporation Councilor, Trinagar; Pramod Gupta, General Secretary, District Congress, Adarsh ​​Nagar;  Pawan Mera, Block President, Tri Nagar Congress, Delhi; and Mukesh Single, Vice President District Congress, Adarsh ​​Nagar, were the guests of honour.

News in Hindi:

*आध्यात्मिकता को जीवन में लाना ही सच्ची समाज सेवा है*

दिल्ली : ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के समाज सेवा प्रभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मानवता के संरक्षक समाजसेवियों का सम्मान  तोताराम बाजार त्रिनगर न्यू दिल्ली  ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र में कार्यक्रम रखा गया

समाज में मानव मूल्यों के उत्थान के लिए वैल्यू गेम प्रदर्शनी का उद्घाटन किया माउंट आबू से पधारे हुए कीर्ति भाई जी (समाज सेवा प्रभाग  सक्रिय कार्यकर्ता) ने वैल्यू गेम्स के बारे में बताया कि किस प्रकार से कम समय में स्वयं को गुणवान बनाएं इसके लिए परमात्मा से शक्ति लेकर अपने को बुराइयों से मुक्त कर श्रेष्ठ समाज की स्थापना में हम सभी सहयोगी बन सकते हैं तो आओ मिलकर समाज के सहयोगी बने । त्रीनगर सेवा केंद्र प्रभारी सुनीता दीदी ने बताया सच्ची समाज सेवा अर्थात सब के प्रति शुभ भावना और शुभकामना हमारे हृदय में रहे और जो भी अवसर सेवा का हमें मिले निस्वार्थ भाव से करें सदा खुश रहें दूसरों को खुशी बांटते रहें । समाज सेवा के साथ-साथ आध्यात्मिक सेवा को भी साथ लेकर चलें। मोनिका बहन ने संस्था का परिचय दिया। मीनाक्षी बहन ने सभी को राजयोग मेडिटेशन का अनुभव करवाया । मोना बहन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाजसेवियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

संजय शर्मा(बीजेपी लीडर व सामाजिक कार्यकर्ता) ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी आश्रम में आने से हमें शांति और प्रेम का अनुभव होता है ऐसे कार्यक्रम समय पति समय होते रहना चाहिए जिससे समाज को एक नई दिशा मिल सके हमें भी ब्रह्माकुमारीज के साथ मिलकर समाज के सहयोगी बनना चाहिए।

सभी ने दीप प्रज्वलन कर एवं दीप से दीप जलाकर सामाजिक सद्भावना का संदेश दिया।

कार्यक्रम में निम्न अतिथि गण उपस्थित रहे – श्रीमती कविता सिंगल कांग्रेस पार्टी सचिव, दिल्ली, श्रीमती मंजू शर्मा निगम पार्षद त्रिनगर, प्रमोद गुप्ता महामंत्री जिला कांग्रेश आदर्श नगर, श्री पवन मेरा ब्लॉक अध्यक्ष त्री नगर कांग्रेस दिल्ली, मुकेश सिंगल उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस आदर्श नगर।

 

Subscribe Newsletter