Brahma Kumaris Surat Mark International Yoga Day

Surat ( Gujarat ): The Nanpura Center of Brahma Kumaris Surat in collaboration with the South Gujarat Chamber of Commerce and Industries organized a program on “Increase Profit and Decrease Stress” on the occasion of International Yoga Day.

Professor EV Girish from Mumbai was the chief speaker on this occasion.

Mr. Dinesh Nawadia, Vice President of the Chamber; BK Sonal, Treasurer; and Mr. Sanjay Gajiwala were the special guests. The program saw enthusiastic participation from a large crowd.

Professor Girish said that Rajayoga Meditation is the tool through which we can make our mind stress-free. Working with a stress-free mind increases efficiency and profits.

BK Sonal welcomed everyone on behalf of the Brahma Kumaris and invited them to the Majura Gate Center to learn Rajayoga.

News in Hindi:

साउथ गुजरात चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, नानपुरा, सुरत

अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में साउथ गुजरात चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, नानपुरा, सुरत एवं प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय, मजुरागेट, सुरत केन्द्र ने संयुक्त रूप से  मुंबई से आए हुए प्रोफेसर ई वी  गिरीश का व्याख्यानIncrease Profit and Decrease Stress’ विषय पर आयोजित किया I कार्यक्रम की  शुरुआत चैम्बर के वाइस प्रेसिडेंट श्री दिनेशभाई नवाडीया, ट्रेज़रर शैलेशभाई देसाई, Event & Program Cell Convenor संजय गाजीवाला,सेवाकेन्द्र प्रभारी सोनलबेन,प्रोफ़ेसर गिरीश ने दीप प्रज्ज्वलन से किया | चैम्बर के वाइस प्रेसिडेंट श्री दिनेशभाई नवाडीया ने प्रोफेसर गिरीश, राजयोगिनी बी के सोनल दीदी एवं सुरत से आए हुए संभ्रांत नागरिकों का स्वागत किया I प्रोफेसर गिरीश ने बताया कि हम राजयोग के द्वारा अपने मन को सकारात्मक दिशा दे कर मजबूत बना सकते हैं तथा मजबूत मन द्वारा हम अपने stress को कम कर सकते हैं I Stress फ्री मन से काम करने में हमारी कार्य कुशलता बढ़ेगी, जिससे हमारी इंडस्ट्रीज में profit एवं हर कार्यमें अच्छी तरक्की होगी I कार्यक्रम के अंत में राजयोगिनी सोनल दीदी ने आशीर्वचन दिए  तथा स्वास्थ्य गणित बताते हुए राजयोग के लिए सभी लोंगो को मजुरागेट केन्द्र पर आमंत्रित किया I सेंकडो लोगोने इस कार्यक्रम का लाभ लिया |

इसी तत्वाधान में प्रोफेसर गिरीश को प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय, मजुरागेट केन्द्र, सुरत पर भी आमंत्रित किया गया, जिसमें उन्होंने ‘The Secret of Health,Wealth & Happiness’ विषय पर सभी को संबोधित किया I व्याख्यान में उन्होंने बताया कि ‘ गुस्सा नही करना’ एवं ‘ ‘सदा खुश रहना’ संपूर्ण सत्य है I अगर हम भगवान के द्वारा बताये हुए संपूर्ण सत्य  का पालन करते रहें तो हमेशा खुश, स्वस्थ्य एवं समृद्ध रहेंगे I अंत में राजयोगिनी बी के सोनल दीदी ने बताया की राजयोग के माध्यम से हम भगवान और उनके श्री मत को जान सकते हैं तथा उसका अनुकरण कर अपने जीवन को उन्नतिशील कर सकते हैं I सेवाकेन्द्र ने 3 दिन राजयोग विषय पर विशेष प्रशीक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया है I कार्यक्रम का कई लोगोने लाभ लिया |

 

Subscribe Newsletter