Brahma Kumaris Summer camp is the best place for character-building education

Raipur ( Chhattisgarh  ): A summer camp was organized by the Education wing of Brahma Kumaris at Vishwa Shanti Bhawan Choubey Colony, Raipur, for the all-round development of the children. It was inaugurated by Additional Collector Birendra Bahadur Panchbhai, Joint Collector Ujjwal Porwar, and Regional Director Brahma Kumari Kamala Didi by lighting the lamp.

On this occasion, Additional Collector Birendra Bahadur Panchbhai said that positive thinking and self-confidence are necessary to enhance personality. Proceed with a positive attitude. Always be ready to learn. God has given us two ears and one mouth so that we can hear more and speak less.

Congratulating the children, Panchbhai said that the Brahma Kumaris summer camp is the best place to get character-building education. When you grow up and work in a responsible position, then the teachings received from here will be of great use to you.

Joint Collector Ujjwal Porwar who was present at the function said that the quality of morality is the most important thing in life. It is also necessary for personality development. He further said that to achieve success, focus on your goal, take time for it every day, then day by day you will see improvement and after some time you will become a master in that field. We must face every situation. Learn and improve yourself. This will help you to move forward in life.

Regional Director Brahma Kumari Kamala Didi said in her blessings to the children that it is the good wish of every parent that their child should grow up to occupy a high position and glorify their name. That’s why they also try their best to provide good education to the children. But they do not pay enough attention to the character and moral development of the children. As a result of which the moral upliftment of the children is not achieved due to the deprivation of spiritual education and their personality remains incomplete.

He said that it is easy to plant small plants. Similarly, it is easy to inculcate good values ​​in children. That is why today such efforts are needed in which the person is motivated to become virtuous.

Speaking on the occasion, Brahma Kumari Chitralekha said that this summer camp has been organized continuously for the last fifteen years in Chaubey Colony, Raipur. Its main objective is to develop the personality of children by inculcating moral and spiritual qualities in them. The program was conducted by Brahma Kumari Soumya.

News in Hindi:

सकारात्मक सोच से आएगा व्यक्तित्व में निखार… बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अपर कलेक्टर

रायपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के शिक्षाविद सेवा प्रभाग द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विश्व शान्ति भवन चौबे कालोन रायपुर में समर कैम्प आयोजित किया गया है। जिसका शुभारम्भ आज अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, संयुक्त कलेक्टर उज्जवल पोरवार और क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने दीप प्रज्वलित करके किया।

इस अवसर पर बोलते हुए अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई ने कहा कि व्यक्तित्व में निखार लाने के लिए सकारात्मक सोच और आत्म विश्वास जरूरी है। सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। हमेशा सीखने के लिए तैयार रहे। ईश्वर ने हमें दो कान और एक मुंह दिए हैं ताकि हम सुनें ज्यादा और बोलें कम।

श्री पंचभाई ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चरित्र निर्माण की शिक्षा प्राप्त करने के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान का समर कैम्प सबसे अच्छी जगह है। आप लोग जब बड़े होकर किसी जिम्मेदार पद पर कार्य करेंगे तब आप लोगों को यहाँ से प्राप्त शिक्षाएं बहुत काम आएंगी।

समारोह में उपस्थित संयुक्त कलेक्टर उज्जवल पोरवार ने कहा कि जीवन में नैतिकता का गुण सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। यह व्यक्तित्व विकास के लिए भी जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए अपने लक्ष्य पर फोकस करें, रोज उसके लिए समय निकालें तो दिन-प्रतिदिन आपको सुधार दिखाई देगा और कुछ समय बाद आप उस क्षेत्र में मास्टर बन जाएंगे। हमें हर परिस्थिति का मुकाबला करना चाहिए। सीखिए और अपने में सुधार करिए। इससे जीवन में आगे बढऩे में मदद मिलेगी।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने  बच्चों को अपने आशीर्वचन में कहा कि हरेक माता-पिता की यह शुभ इच्छा होती है कि उनका बच्चा बड़ा होकर किसी उँचे पद पर आसीन हो और उनका नाम रौशन करे। इसलिए वह लोग बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए पूरा प्रयास भी करते हैं। किन्तु बच्चों के चारित्रिक एवं नैतिक उन्नति के लिए वह लोग पर्याप्त ध्यान नहीं देते। जिसके परिणामस्वरूप आध्यात्मिक शिक्षा से वंचित होने के कारण बच्चों का नैतिक उत्थान नहीं हो पाता है और उनका व्यक्तित्व अधूरा रह जाता है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार छोटे पौधों का रोपण करना सहज होता है। उसी प्रकार बच्चों में अच्छे संस्कारों को रोपित करना आसान होता है। इसलिए आज ऐसे प्रयासों की जरूरत है कि जिसमें मुनष्य गुणवान बनने के लिए प्रेरित हो।

इस अवसर पर बोलते हुए ब्रह्माकुमारी चित्रलेखा दीदी ने बतलाया कि यह समर कैम्प चौबे कालोनी रायपुर में विगत पन्द्रह वर्षों से निरन्तर आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में नैतिक एवं आध्यात्मिक गुणों का समावेश कर उनके व्यक्तित्व का विकास करना है। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी सौम्या दीदी ने किया।

Subscribe Newsletter