Brahma Kumaris Strive Toward Cleanliness at Abu Road Railway Station

Abu Road ( Rajasthan ): Under the National Mission of “Clean Rail, Clean India,” Abu Road, the only Hill Station in Rajasthan, was inspected by the Quality Council of India (QCI) to assess the cleanliness at the station for ranking on an all-India basis.

Mr. Kamal Sharma, Divisional Assistant Commercial Inspector of Ajmer Division in North Eastern Railway, said, “We are striving to make Abu Road as a model station on the national level in terms of cleanliness, in collaboration with Brahma Kumaris.” He said that the Brahma Kumaris organization is commendable for cleanliness, and the facilities they are making available for the passengers are highly satisfactory. There has been good progress in keeping Abu Road Station neat and clean, by which it has advanced in ranking. He said that QCI has been assigned by the Indian Railway to assess standard of cleanliness at all the A Grade and B Grade stations and furnish their feedback to the Railway for ranking purpose. Presently 720 stations are under their survey.
BK Somshekhar said, “Two years back a Memorandum of Understanding (MoU) between the Railway and Brahma Kumaris was signed, in which Brahma Kumaris offered to take up the responsibility to keep Abu Road Railway Station neat and clean, to provide more facilities to the passengers. The Brahma Kumaris successfully stood up to their promise in this. To achieve this goal they held a rally to encourage people to lend their cooperation in this mission of cleanliness. The Railway Protection Force and Railway Officers were convinced and admitted that the efforts of Brahma Kumaris are really commendable.
On this occasion Mr. Sanjay Kakda, Commercial Inspector of Ajmer Board; Mr. Radheshyam Soni, Commercial Inspector of Abu Road; Mr. Nand Kishore, Divisional Engineer; Mr. RN Jatwa, Station Superintendent; Mr. Uma Kant Sharma, Chief Medical Inspector; Mr. Manmohan Meena, Mr. Ramlakhan Meena, Mr. Shailendra Kumar Lohadia, Mr. Shailendra Marwadi, Mr. Prakash Chowhan and several others from the Brahma Kumaris Organisation were also present.
The Children of the Senior Secondary Railway School have taken out an Awareness Rally for passengers campaigning to keep Abu Station and the areas around it neat and clean. Through the pictures drawn by their skills, children gave the messages on Clean Surroundings, Saving the Environment and Water Conservation to people and passengers.
News in Hindi:

रेलवे स्टेशन की स्वच्छता का किया गया निरीक्षण
आबू रोड। स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत भारतीय गुणवत्ता परिषद दिल्ली की तरफ से राजस्थान राज्य के एकमात्र पर्वतीय स्थल के आबू रोड रेलवे स्टेशन की स्वच्छता का निरीक्षण किया गया।
अजमेर डिविजन के सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक कमल शर्मा ने बताया कि हम ब्रह्माकुमारीज संस्था के साथ मिलकर आबू रोड रेलवे स्टेशन को देश का आदर्श रेलवे स्टेशन बनाने की दिशा में प्रयासरत है। स्टेशन की स्वच्छता और यात्रियों के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्था की तरफ से दी गई सुविधाएं बहुत ही संतोषजनक है। उन्होंने कहा कि आबू रोड स्टेशन की स्वच्छता रैकिंग में बहुत सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि क्यूसीआई को भारतीय रेलवे ने स्वछता से संबंधित रैकिंग देने के लिए नियुक्त किया है। जो भारत के ए ग्रेड और बी ग्रेड स्टेशनों की स्वच्छता की जाॅंच करती है और अपना फीडबैक रेलवे को देती है। वर्तमान समय में 720 रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता और यात्री सुविधाओं के लिए सर्वे किया जा रहा है।
रेलवे स्कूल के बच्चों ने दिया संदेश
आबूरोड में स्वच्छता के अभियान को सफल बनाने के ंिलए रेलवे सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चों ने स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जागरूकता रैली भी निकाली गई।
चित्रों के माध्यम से दिया स्वच्छ रेलवे का संदेश
रेलवे सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चों ने स्टेशन परिसर में स्वच्छ रेलवे, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण का चित्र बनाकर यात्रियों को स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।
ब्रह्माकुमारी संस्था ने निभायी जिम्मेवारी
बीके सोमशेखर भाई ने बताया कि 2 वर्ष पहले संस्था का रेलवे के साथ एमओयू साइन किया गया था। जिसके द्वारा ब्रह्माकुमारी संस्था को आबूरोड रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई एवं यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने की जिम्मेदारी दी गई। जिसका ब्रह्माकुमारी संस्था ने सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। संस्थान से जुड़े भाई-बहनों ने स्वच्छता मिशन को सफल बनाने के लिए रैली के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।
संस्था ने सराहनीय कार्य किया है
रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे के अधिकारियों ने माना है कि स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने में ब्रह्माकुमारी संस्था के द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है।
इस अवसर पर अजमेर डिविजन के सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक कमल शर्मा, अजमेर मंडल के वाणिज्यक निरीक्षक संजय काकड़ा, मंडल वाणिज्यिक निरीक्षक आबू रोड राधे श्याम सोनी, मंडल अभियंता नंद किशोर, रेलवे स्टेशन अधीक्षक आर.एन.जाटवा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक उमाकांत शर्मा, मनमोहन मीणा, राम लखन मीणा, शैलेन्द्र कुमार लोहाडिया, शैलेन्द्र मारवाडी, प्रकाश चैहान सहित ब्रह्माकुमारीज संस्था के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Subscribe Newsletter