Brahma Kumaris Stall at Industrial expo in Faridabad

Faridabad ( Haryana ): Eminent industries participated in the IMT Industrial Expo organized in Faridabad. In this, a stall of the Business-Industry Wing was put up by the Brahma Kumaris N.I.T service centre where industrialists were made aware about the soft skill training programmes conducted by the Brahma Kumaris Business-Industry wing a.k.a stress management, time management, harmony in relationship, team building, leadership traits, etc.

Industrialists were also informed about the prevalence of negative environment in the industries because of which the levels of stress are very high among the employees that affects their performance.

When the employees are made to practice Rajyoga and stress management programs, their mind will be powerful and positive due to which a positive atmosphere will spread all around. And as a result, the production capacity of the industries will also increase.

Industrialists showed a keen interest to have such trainings at their premises and said that such stress management programmes are needed for the industries. Hundreds of people learnt about the activities of the Business-Industry wing at the stall.

News In Hindi

फरीदाबाद में आईएमटी इंडस्ट्रियल एक्सपो 10, 11 और 12 दिसंबर को आयोजित किया गया जिसमें नामी-गिरामी इंडस्ट्रीज ने भाग लिया। इसमें ब्रम्हाकुमारी एन आई टी सेवाकेंद्र की ओर से बिजनेस इंडस्ट्री विंग का स्टॉल भी लगाया गया जिसमें उद्यमियों को अवगत कराया गया कि बिजनेस इंडस्ट्री विंग कंपनियों में कर्मचारियों को सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग प्रदान करता है जैसे स्ट्रेस मैनेजमेंट ,टाइम मैनेजमेंट ,हारमोनी इन रिलेशनशिप ,टीम बिल्डिंग ,लीडरशिप ट्रेट्स इत्यादि उद्यमियों को यह भी बताया गया कि वर्तमान समय में इंडस्ट्रीज में नकारात्मकता का माहौल बहुत ज्यादा है जिसकी वजह से कर्मचारियों में तनाव का स्तर अत्यधिक रहता है इससे उद्योगों की कार्य क्षमता पर असर पड़ता है।

जब कर्मचारियों को राजयोग अभ्यास एवं तनाव प्रबंधन के कार्यक्रम कराए जाएंगे तो उनका मन शक्तिशाली एवं सकारात्मक होगा जिसकी वजह से एक सकारात्मक वातावरण चारों ओर फैलेगा। और फल स्वरूप उद्योगों की उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी।

उद्यमियों ने अपने कार्यस्थल पर ऐसी ट्रेनिंग कराने में अत्यधिक रूचि दिखाई और कहा कि इस तरीके के तनाव मुक्ति कार्यक्रमों की उद्योगों में बहुत आवश्यकता है।

Subscribe Newsletter