Brahma Kumaris Receive Indian Glory Award 2019

Jaipur ( Rajasthan ): BK Monica achieved the Indian Glory Award 2019 at Indralok Auditorium in Jaipur in the presence of Mrs. Kajal Yadav, President of Indraprastha Educational and Charitable Trust, Delhi; Mrs. Ajita Singh, Director of Indraprastha Educational and Charitable Trust, Delhi; Mr. Phool Singh, TV and Film Actor of Mumbai; Mr. Raj Sharma, Rajasthan State President; Mr. Ramesh Kumar, Deputy Commissioner, and other V. I.P. guests.

Kajal Yadav, President of Indraprastha Educational and Charitable Trust, Delhi, said that the honoring was based on the profiles of special achievements of people from different fields, who glorified the name of the country.

Contests from all over India participated in the event.

News in Hindi:

इंद्रप्रस्थ एजुकेशनल रिसर्च एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में इण्डियन ग्लोरी अवार्ड 2019 का भव्य आयोजन किया गया, कार्यक्रम का आयोजन इंद्रलोक ऑडोटोरियम,नारायण सिंह सर्किल जयपुर में सम्पन्न हुआ व समस्त भारत, राजस्थान, गुजरात, हैदराबाद, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, तेलेंगाना, बिहार, कोलकाता, आसाम,मध्य प्रदेश आदि जगह से आये प्रतिभागियों की प्रतिभा को संम्मानित किया गया । संस्था की प्रेजिडेंट काजल यादव, डाइरेक्टर अजिता सिंह, फाउंडर डॉ रवि किशोर एवं राजस्थान स्टेट प्रेजिडेंट विकाश सिंह राजपूत ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल कर देश का नाम रोशन करने वाले लोगो को उनकी प्रोफाइल के आधार पर चिन्हित करके उनको इंडियन ग्लोरी अवार्ड 2019 से उनकी प्रतिभा को नवाजा गया। मुख्य अतिथि के रूप में अर्चना शर्मा(कॉंग्रेस मीडिया चेयरमैन, जयपुर) उपस्थित रही वहीं विशिष्ट अतिथी के रूप में श्री फूल सिंह टी वी एंड फ़िल्म एक्टर, मुम्बई, डॉ दिलीप गंगवार(डॉ दिलीप गंगवार इंस्टीटूट,कानपुर)
शिव स्वरूप अवस्थी,शिवा अवस्थी,वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण, अजय तिवारी(भारत समाचार,यू पी) अमन लवली मोंगा अमित सत्या,फाउंडेशन,सिरसा, पूनम जी, समाज सेवी व संचालिका रोटी बैंक
राज खिंची, समाज सेवी राज शर्मा, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद, नीता उपाध्याय, नीरज कंवर समाज सेवी, समीर मलिक, भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा, IHRCCO के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रजेश पाठक आदि उपस्थित रहें ।  कार्यक्रम का संचालन एंकर मोहम्मद हिदायत शेख ने किया ।

गुजरात के छोटा उदयपुर से आये ब्रह्मकुमारी मोनिका शर्मा ने कार्यक्रम की बहुत सराहना कि व बताया कि ऐसी प्रतिभाओ का सम्मान निहायत जरूरी है और आयोजकों ने उनका सम्मान कर हौंसलाअफजाई की है जो निश्चित रूप से प्रतिभगीयो को इस से प्रोत्साहन मिलेगा ।

डायरेक्टर अजिता सिंह ने कार्यक्रम में पधारे सभी प्रतिभागियो व अतिथिगण का आभार व्यक्त कर सफल आयोजन के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया ।

 

Subscribe Newsletter