Brahma Kumaris Pay Tribute to Didi Manmohini on her 38th Memorial Day

Bahal ( Haryana ): A one-day refresher course was organized for all brothers and sisters of Bahal at the Brahma Kumaris center. BK Manju, in-charge of the Tosham center, addressed the program on the occasion of the 38th Memorial Day of Didi Manmohini, former Co-Chief Administrator of the organization.

She said that the world is a huge drama of people playing different roles with different karma (deed) and nature. In this world, victorious is one who does every act by making God a companion and being a detached observer.  She said that on this battlefield, field of work, everyone should play their role like Arjuna, and not wish for fruits. The war of doubt is much more aching than the ground war which weakens man within. She further added that no matter how terrible the adversity may be, it will seem frivolous in front of a man’s morale. She said that if we assume obstacles and problems as examinations to proceed in the class of life, then these difficulties will become the basis of progress. Regular Raja Yoga practice will help in becoming powerful.
Bahal center in-charge BK Shakuntala said that there was a wonderful balance of love and law in the life of Didi Manmohini. During her Administration period she never scolded anyone for their mistake, but rather would show so much love and spirituality that the person himself would realize and transform. She further added that every house will become heaven if we also share the Ganges and Jamuna of love at our respective workplaces.
In the program, BK Chanda, BK Kusum, BK Jagmati, BK Anju, BK Sombir, and BK Manoj shared their experiences with everyone and said that if the first lesson of divine knowledge “Who am I” is strong, than all our fears and worries are removed.
Dhigawa Mandi Center operator BK Poonam expressed gratitude to BK Manju upon her arrival. BK Manju, BK Shakuntala, and BK Poonam paid tribute to Didi Manmohini ji by offering her flowers.
News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज के बहल सेवाकेंद्र पर बी के भाई बहनों के लिए एक दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स रखा गया । संस्था की पूर्व सह मुख्य प्रशासिका दीदी मनमोहिनी जी के 38 वें पूण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम को तोशाम सेवाकेंद्र की प्रभारी बी के मंजू ने सम्बोधित किया ।

उन्होंने कहा कि संसार विभिन्न प्रकार के रोल निभाने वाले भिन्न भिन्न कर्म व स्वभाव वाले लोगों का एक विशाल ड्रामा है । इसमें जो भगवान को साथी बनाकरऔर साक्षी  भाव अपनाकर कर्म करता है वह विजयी बनता है । उन्होंने कहा कि आप सब इस युद्ध क्षेत्र, कर्मक्षेत्र पर अर्जुन की तरह अपना किरदार निभाते चलें ,फल की कामना नही रखें । जमीन पर चलने वाले युद्ध से कहीं अधिक दुखदायी मन मे चलने वाला शंका कुशंका  का युद्ध है जो भीतर ही भीतर मनुष्य को कमजोर कर देता है ।उन्होंने आगे कहा की विपत्ति कितनी भी भयंकर हो परन्तु मनुष्य के मनोबल के आगे वह भी तुच्छ प्रतीत होती  है । उन्होंने कहा कि विघ्न और समस्याएं जीवन रूपी क्लास को आगे बढाने की परीक्षाएं हैं, ऐसा समझकर चलेंगे तो ये कष्ट भी उन्नति का आधार बन जाएंगे ।  नियमित राजयोग का अभ्यास आपको शक्ति शाली बनने में मदद करेगा ।
बहल केंद्र प्रभारी बी के शकुन्तला ने कहा कि दीदी मनमोहिनी जी के जीवन मे लव और लॉ का गजब का संतुलन था ।उन्होंने अपने प्रशासन अवधि में कभी किसी को गलती पर डांटा नही बल्कि इतना रूहानी और ममता भरा प्यार दिया जो गलती करने वाले ने स्वयम ही महसूस कर अपने को परिवर्तन किया । आगे उन्होंने कहा कि हम भी अपने अपने कार्य स्थल पर प्रेम की गंगा और जमुना बहाएं तो हर घर स्वर्ग बन जायेगा ।
कार्यक्रम में बी के चन्दा,बी के कुसुम,बी के जगमति,बी के अंजू,बी के सोमबीर, बी के मनोज ने अपने अनुभव भी सबके साथ साझा करते हुवे कहा कि ईश्वरीय ज्ञान का पहला पाठ “मैं कौन हूँ” ये पक्का होने से ही हमारा भय व चिंता समाप्त हो गए हैं ।
ढिगावा मंडी केंद संचालिका बी के पूनम ने मंजू दीदी का बहल आगमन पर आभार प्रकट किया ।
बी के मंजू, बी के शकुन्तला, बी के पूनम ने दीदी मनमोहिनी जी को  भावपुष्प अर्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी ।

Subscribe Newsletter