Brahma Kumaris organized Blood Donation Camp and Free Health Checkup Camp

Jhojhu Kalan (Haryana): Under the joint auspices of Brahma Kumaris Jhojhu and Samaj Sewa Samiti, blood donation camp and a free health checkup camp along with Chirayu Ayushman card distribution was organized.  Chief Guest District Chief Medical Officer Dr. Krishna Kumar,  Deputy District Medical Officer Dr. Ashish Mann,  District Program Manager Dr. Sanjay Kumar, BK Vasudha, Yogacharya Chand Singh, Panchayat Samiti Member Kavita, Rural Development Board Secretary Teacher Sunil Kumar were present.
Dr. Krishna Kumar told that human service is the biggest religion. The biggest quality is to imbibe human qualities. He said that donating blood is like donating life to an unknown person. Blood donated once gives life to four persons. There is no alternative to blood donation. By donating blood after every 3 months, neither do we gain blessings but our body remains healthy too. Therefore, one should keep donating blood from time to time.
On the occasion, Chief District Medical Officer Krishna Kumar distributed Ayushman Chirayu cards. Dr. Krishna Kumar while praising the Brahma Kumaris  said that the medicine for mental health is meditation and it is taught free of cost here .  He continued that he got several opportunities to join doctors seminars and conferences organized by Brahma Kumaris. The art of living a social life along with health is taught by Brahma Kumaris.
BK Vasudha said that youthfulness is not just by age, but by thoughts. The youth who focuses on the progress of himself and the society with positive thinking is really young. Youth are always dynamic, energetic and strong and they have to be ready for social service and nation service with his thoughts and ideas.
 District Program Officer Dr. Sanjay Kumar also inspired the youth to work in the interest of the society.  Yogacharya Chand Singh said that youth have the ability to make any impossible task possible. That’s why energetic youths must come forward  for every task.
Social worker Vishan Singh Arya said that during the blood donation camp, 26 youth donated blood and 126 villagers took advantage of the health check-up camp. In the end, the chief guest and blood donors were felicitated by giving certificates and mementos on behalf of all the organizers.   Dr. Ambika, Dr. Yashpal, Dr. Manoj Kumar Kalali, Dr. Himanshu, Dr. Vipin, Dr. Vinay, Rajbala, Bk Jyoti , teachers Sandeep Chittodia, Mohit, Bhim Singh, Sawan etc. gave cooperation in the successful implementation of the program.
News in Hindi:
झोझूकलां (हरियाणा): स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज झोझू ,,समाज सेवा समिति  के संयुक्त तत्वाधान में झोझू कलां  के सेठ विशंभर दयाल सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व चिरायु आयुष्मान कार्ड वितरण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ,अति विशिष्ट अतिथि उप जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशीष मान, विशिष्ट अतिथि जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ संजय कुमार , ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र झोझू कला क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ,योगाचार्य चांद सिंह, पंचायत समिति सदस्य कविता,ग्रामीण विकास मंडल के सचिव अध्यापक सुनील कुमार, समाज सेवा समिति अध्यक्ष मास्टर संजू, के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
 मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है ।मानवीय गुणों को धारण करना ही सबसे बड़ा संस्कार है। मानवीय गुणों संयुक्त जीवन जीना ही श्रेष्ठ संस्कृति है।  स्वामी विवेकानंद ने मानव सेवा के आधार पर ही विश्व जनों को सर्वप्रथम भाई-बहन करके पुकारा। इसी से हमारा देश विश्व गुरु कहलाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान किसी अनजान व्यक्ति को जीवन दान देने समान है ।एक बार किया हुआ रक्त चार चार व्यक्तियों को जीवन देने का कार्य करता है। रक्त का कोई विकल्प नहीं है ।रक्तदान और स्वस्थ जीवन एक दूसरे के पूरक हैं ।हर 3 महीने के बाद रक्तदान करने से जहां हम पुण्य के भागी बनते हैं ।वही हमारा शरीर स्वस्थ रहता है ।अतः हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए ।इस अवसर पर मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी कृष्ण कुमार ने आयुष्मान चिरायु कार्ड भी वितरित किए।
मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने ब्रह्माकुमारीज संस्था की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा की मानसिक स्वास्थ्य की औषधि मेडिटेशन है और वह ब्रह्माकुमारी संस्था में निशुल्क सिखाया जाता है इंसान को इंसानियत बनाने का काम कर रही है यह संस्था उन्होंने कहा कि मुझे अनेक सेमिनार में डॉक्टर की तथा दूसरी ब्रह्माकुमारी संस्था की शामिल होने का मौका मिला है वास्तव में स्वास्थ्य के साथ-साथ सामाजिक जीवन जीने की कला जो ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा सिखाई जाती है वह काबिले तारीफ है।
 राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि युवा केवल आयु से नहीं अपितु विचारों से होता है ।जो युवा सकारात्मक सोच के साथ अपनी और समाज की उन्नति पर ध्यान देता है वही वास्तव में युवा है ।युवा हमेशा गतिमान स्पूर्ति वान और बलवान होता है। जो अपनी सोच और विचारों के साथ समाज सेवा और राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार ने भी युवकों को समाज हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। योगाचार्य चांद सिंह ने  कहा कि युवा किसी भी असंभव कार्य को संभव करने की क्षमता रखते हैं ।इसलिए हर कार्य के लिए ऊर्जावान युवकों को ही सबसे पहले आगे आना होता है । सामाजिक कार्यकर्ता विशन सिंह आर्य ने बताया कि रक्तदान शिविर के दौरान 26 युवकों ने रक्तदान किया एवं 126 ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया ।अंत में सभी आयोजकों की ओर से मुख्य अतिथि व रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सभी का आभार व्यक्त किया ‌कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉक्टर अंबिका, डॉक्टर यशपाल, डॉ मनोज कुमार कलाली,डॉक्टर हिमांशु, डॉ विपिन, डॉ विनय, राजबाला , ब्रह्माकमारी ज्योति बहन ,अध्यापक संदीप चित्तौड़िया, मोहित ,भीम सिंह, सावन इत्यादि का विशेष सहयोग रहा।

Subscribe Newsletter