Brahma Kumaris of Jalore Conducted Webinar on World Soil Day

Jalore ( Rajasthan ): Brahma Kumaris of Jalore conducted a webinar to celebrate World Soil Day. The topic was “Conservation of Soil Through Consistent Yogic Farming“.

Dr. Rambachan Singh, Deputy Director of Agriculture, Jalore was the Honourable Guest who said that injustice and abuse of land must be stopped. Due to excessive use of chemical fertilizers today the disease of cancer is growing day by day. He said, “We have to stop consumption of urea and insecticides, have to adopt Consistent Yogic Farming. Only then we can get proper nutrients from the Earth”.
BK Sumanth, Agriculture and Rural Development Wing Coordinator from Mount Abu, Brahma Kumaris Head Quarters, as Chief Guest and Main Speaker said, “Since we consider the Earth as Mother, we must have due respect for the soil. For conservation of the soil we all must be careful and awaken others too. Farmer being the son of the Earth, it is his duty to take care of Mother Earth, to preserve the Fertility Capacity of Earth and to save the nutrients in the soil. By our noble thinking and personality we will be able to sustain the best state of the Earth. All this is possible only when ours and farmer’s lives are with good character and good qualities. It is necessary to stop using chemical fertilizers and pesticides by adopting Consistent Yogic Farming using healthy seeds and organic manures. Thereby farming friendly worms will remain alive and yielding power of the soil will go up”.
Dr. Prakash Yadav, Scientist of the Agricultural Science Centre, Jalore was also present in the webinar.
BK Ranju welcomed the participants and said that in order to establish Golden World, first of all it is very much essential to conserve the Soil.
BK Asmita conducted the program on Webinar successfully.
News in Hindi:

जालोर सेवाकेंद्र की ओर से विश्व मृदा दिवस पर ‘शाश्वत योगिक खेती द्वारा मिट्टी का संरक्षण’ विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया l

 राजयोगी ब्रह्माकुमार सुमन्त भाई जी, मुख्यालय संयोजक, कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग, माउंट आबू, मुख्य वक्ता के रूप में विषय पर प्रकाश डालते हुए बोले धरती को माता कहते, मिट्टी के प्रति हमारे अंदर श्रद्धा की भावना होनी चाहिए  मिट्टी के संरक्षण के प्रति आज सभी को जागरूक होने और बनाने की ज़रूरत है  किसान धरती पुत्र कहलाने के नाते से ये उनकी ज़िम्मेदारी है धरती माँ की सम्भाल करना, धरती की उपजाऊ क्षमता को बनाए रखना, धरती के पोषक तत्वों को बचाना  हमारे श्रेष्ठ चिंतन और व्यक्तित्व से हम धरती की श्रेष्ठ स्थिति बरकरार रख सकते  किसानों का तथा हम सभी का जीवन चरित्रवान गुणवान हो तो ये सब कुछ सम्भव है  शाश्वत योगिक खेती के माध्यम से जीवामृत, बीजामृत के प्रयोग कर रसायनिक खाद और कीटनाशक औषधियों के प्रयोग को बंद करना आवश्यक है l तभी किसानों के मित्रकीट जीवित रह सकते और अधिक उपज के साथ साथ धरती की उपजाऊ क्षमता भी बनी रह सकती l

 डॉ राम बचन सिंह, डेप्युटी डायरेक्टर, कृषि कार्यालय, जालोर सम्माननीय अतिथि रहे  धरती के प्रति अन्याय अच्याचार को रोकना होगा आज अधिक रसायनिक खाद के प्रयोग के कारण कैन्सर की बीमारियाँ दिनों दिन बढ़ रही हैं उन्होंने कहा हमें यूरिया, कीटनाशक आदि का प्रयोग बंद करना होगा, शाश्वत योगिक खेती अपनाना होगा, तभी हमें धरती से सही पोषक तत्व प्राप्त हो सकते l

 डॉक्टर प्रकाश यादव, साईंटिस्ट, कृषि विज्ञान केंद्र, जालोर इंटरनेट कनेक्शन के प्रॉब्लम के कारण अपना वक्तव्य नहीं दे पाये l

 राजयोगिनी बी के रंजू बहनजी ने कहा स्वर्णिम दुनिया की स्थापना हेतु सर्वप्रथम मिट्टी का संरक्षण करना अति आवश्यक है उन्होंने सभी का स्वागत भी किया l

 ब्रह्माकुमारी अस्मिता बहन ने कार्यक्रम का संचालन किया 

Subscribe Newsletter