Brahma Kumaris of Dhamtari Celebrate Doctors’ Day

Dhamtari (Chhattisgarh):  The Brahma Kumaris of Dhamtari celebrated National Doctors’ Day by organizing a Conference at their Centre Atma Anubhuti Tapovan with the aim to enlighten the Doctors and all the Medical Professionals that RajaYoga Meditation is a Powerful Medicine.

Chief participants to share their opinions through this Conference were Dr. Rakesh Soni, Orthopedic Specialist in District Hospital; Dr. Naveen Sahu, General Surgeon in Christian Hospital; Dr. Neha Sahu, Gynaecology Specialist, Christian Hospital; Dr. Gaurav Sahue, Orthopedics, Christian Hospital; Dr. Varindar Nanda, Private Physician; and Dr. Ramsukh Yadav, Private Physician, all from Dhamtari.

BK Prajakta, RajaYoga Trainer, and BK Sarita, Dhamtari Centre in Charge, were also there with the Guests.

They inaugurated the Conference with lighting the lamps and a welcome song by BK Navneeta.

The main speaker of the Conference BK Prajakta said, a “Doctor is said to be like God for the patient in human society.” She said that we take all precautions to be safe from infection while treating the diseased. Similarly we must be strong mentally and emotionally in order not to get waved by the patient’s sorrows, sufferings and his mental agony. It is necessary that for complete health one should be healthy physically, mentally, socially and also spiritually. If we are spiritually quite strong it becomes easy to acquire the other three healths. She said, “The first step of spiritual health is to know and experience our true identity as a Soul that controls the body and its functions. Next by the power of Soul, we must make our Mind nobler by having positive thoughts always. Keeping wasteful, negative and painful memories of the past incidents in our Mind, we become mentally heavy, tired, depressed and hopeless and thus become sad. Positive thoughts keep the Mind stable and tranquil. If we connect our Mind with the Ocean of Power, Almighty God, it is empowered. We can experience that we are powerful and fearless under all circumstances in our life. We find that our behavior and working capacity will enhance.” She said, “Meditation starts acting as a Powerful Medicine from within.”

BK Sarita said, “By looking at the present situation of diseases, it appears that every day is a Doctors’ Day. Neither a day nor a month is being spent without a Doctor and his medicines. Thousands of Doctors are coming into society from Medical Colleges but still the number of patients and diseases are increasing in hospitals.  The reason is that the body of the patient is being treated but the actual cause of his disease — his unhealthy Mind — is getting no attention, either from Medical Colleges or Hospitals. No one is doing anything for that,” she mentioned. Speaking on the subject she said, “Control over the Self is the basis of Health. This is possible only through Meditation. It’s a chain of Pure Thoughts that connect the Self with the Almighty Authority, the Supreme Surgeon. A Doctor, who is considered as God in disguise, has been defamed by many selfish and greedy persons whose aim is to earn only money.” She stated, “Blessings from others is the greatest Medicine. Happiness of the patient becomes blessings for the Doctors. So we must give medicines to earn their blessings. Where there is satisfaction it turns into blessings which bring Peace, Prosperity and Happiness in our life.”

Dr. Rakesh Soni said that we can give others what we have with us. There is no Medicine better than Love. Recalling his experiences at Mount Abu, he said, “When I went there, I found how Brahma Kumari Brothers and Sisters adopted pure Love, Patience and Peace practically in their activities of Life. I was highly inspired by them.”

Dr. Gaurav Sahu expressed, “Meditation is a doorway through which we can acquire complete health.” He praised the Brahma Kumaris for organising such great worthy programs.

Dr. Varindar Nanda said, “After coming in contact with the Brahma Kumaris, I realised that the Soul comes with its resolves (sanskars) and takes the blessings with it while going away after leaving the body.” He said, “If you have the blessings of others with you, every object of this World will bring you Happiness, Peace, Joy and all in your Life”. He said that Meditation helps us to keep our thoughts under control. In turn thoughts give directions to our actions. He was all praise to the Brahma Kumaris and said that presently this Organization is acting as a Hospital of the Souls in the World.

Lastly Dr. Ramsukh Yadav on behalf of the Brahma Kumaris gave a Vote of Thanks to all the Doctors and the audience and expressed his pleasure that the Conference was made so purposeful and successful by their lively presence and as a token of respect, offered a flower garland to all the Guests and gave them Godly gifts.

The entire show was effectively managed by BK Navneeta.

News in Hindi :

धमतरी (छत्तीसगढ़) : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय धमतरी के तत्वाधान में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में आत्म अनूभूति तपोवन में मेडिटेशन एक शक्तिशाली दवा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डाॅ. राकेश सोनी, हड्ीरोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय धमतरी, डाॅ. नवीन साहू, जनरल सर्जन, धमतरी क्रिश्चिन अस्पताल धमतरी, डाॅ. नेहा साहू, स्त्रीरोग विशेषज्ञ धमतरी क्रिश्चिन अस्पताल धमतरी, डाॅ. गौरव साहू, हड्ीरोग विशेषज्ञ, धमतरी क्रिश्चिन अस्पताल धमतरी, डाॅ. वरिन्दर नन्दा, निजी चिकित्सक, धमतरी, डाॅ. रामसुख यादव, निजी चिकित्सक धमतरी, ब्रह्माकुमारी प्राजक्ता, राजयोग शिक्षिका धमतरी, ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी संचालिका ब्रह्माकुमारीज जिला – धमतरी।

मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारी प्राजक्ता बहन ने कहा कि मानव समाज में डाक्टर का स्थान ईश्वर के समकक्ष रखा गया है। जिस प्रकार हम किसी मरीज के बिमारी का ईलाज करते हैं तो अपनी सुरक्षा का सम्पूर्ण बंदोबस्त करते है। ताकि बीमारी का प्रभाव हम पर ना पड़े उसी प्रकार बीमार व्यक्ति के मानसिक स्थित उसके दुःख, दर्द तकलीफ से हम व्यथित न हो जाए इसके लिए मानसिक व भावनात्मक रूप से हमे स्वंय मजबूत शक्तिशाली बनाना होगा। सम्पूर्ण स्वास्थय के लिए हमें शारीरिक, मानसिक, समाजिक एवं आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है इनमें से यदि हम आध्यात्मिक रूप से शक्तिशाली होते है तो बाकि तीनो स्वास्थ्य को प्राप्त करना सहज हो जाता है। आध्यात्मिक स्वास्थ्य की पहली सीढी है स्वंय की सत्य पहचान आत्मा जो इस सम्पूर्ण शरीर को चलाने वाली सत्ता है उसके बारे में जानना और अनुभव करना। उसके बाद आत्मा की शक्ति मन को सुमन बनाना इसके लिए सकारात्मक श्रेष्ठ विचारो का चिंतन करना नकारात्मक और व्यर्थ विचार जैसे बीती बातें, व्यर्थ की पुरानी बातो को मन में पकड कर रखने से मन बोझिल, थका हुआ, निराशा और उदासी से भरा हुआ रहता है। सकारात्मक विचारो से मन एकाग्र होता है। अंत मंे एकाग्र और हल्के मन से अपना संबंध सर्वशक्तिवान परमात्मा से जोड़ना, परमात्मा जो सर्वशक्तियों का सागर है उससे जुडने के बाद हम स्वंय में हर परिस्थिति में शक्ति का अनुभव करेगे। हमारी कार्यक्षमता और कार्यव्यवहार दोनो बढेगें। इस प्रकार मेडिटेशन एक शक्तिशाली दवा की तरह हमारे भीतर कार्य करने लगती है।

ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी जी ने कहा कि आजकल बीमारी के प्रभाव को देखते हुए ऐसा लगता है कि रोज ही डाक्टर डे हो रहा है बिना डाक्टर और दवाईयों के कोई दिन, महीना बीत ही नही रहा है। प्रतिवर्ष हजारो की संख्या में नए डाक्टर मेडिकल कालेजो से पढ़कर समाज में आ रहे है फिर भी अस्पताल मे मरीजो और बीमारीयां और ही बढती जा रही है। इसका कारण शरीर की बिमारी का ईलाज तो हो रहा है लेकिन बीमारीयो का जो मूल है, मानसिक अस्वस्थता उसका निराकरण किसी मेडिकल कालेज में किसी चिकित्सालय में नही किया जा रहा है। स्वंय पर नियंत्रण स्वास्थ्य का मूल है। जो मेडिटेशन द्वारा ही संभव है मेडिटेशन एक शुद्ध विचारो की एक श्रृख्ला है जिसके माध्यम से उस परम सत्ता सुप्रीम सर्जन से जुड सकते है। डाक्टर जिसे धरती पर भगवान का दूसरा रूप माना गया है लेकिन धन कमाने की लालसा मे कई लोगो ने इसे बदनाम कर दिया। संसार में दुआ से बडा कोई दवा नही हम दुआ के लिए दवा दे जहां दुआएॅ है वहां धन भी है, सुख भी है, और शांति भी है।

डा. राकेश सोनी ने कहा कि जो हमारे पास होता है वही हम दूसरो को देते है। प्रेम से अच्छी दवा और कोई नही उन्होने अपना मांउट आबू के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि वहां जाकर मैने देखा कि कैसे प्रेम, धीरज और शांति का प्रेक्टिकल जीवन में कार्य व्यवहार करते ब्रह्माकुमारी बहने और भाईयो ने धारण किए हुए है। उनसे मुझे भी बहुत प्रेरणा मिली है।

डा. गौरव साहू जी ने कहा कि मेडिटेशन एक दरवाजा है जहां से हम सम्पूर्ण स्वास्थ्य को प्राप्त कर सकते है उन्होने ब्रह्माकुमारी बहनो की सराहना की इस प्रकार के आयोजन के लिए।

डा. वरीन्दर नन्दा जी ने कहा कि ब्रह्माकुारीज से जुडने के बाद मुझे ज्ञात हुआ कि आत्मा संस्कार लेकर आती है और दुआएॅ लेकर जाती है। अगर दुआएॅ आपके पास है तो संसार की सारी वस्तुएॅ आपको सुख शंाति खुशी सब देगी। मेडिटेशन हमारे विचारो को नियंत्रण करने में सहयोग प्रदान करता है और विचार हमारे कर्मो की दिशा तय करते है। इस समय सारे विश्व मे ब्रह्माकुमारीज एक रूहानी अस्पताल की तरह कार्य कर रहा है।

डा. रामसुख यादव जी ने ब्रम्ह्मकुमारीज की ओर से आए हुए सभी अतिथीगणो एवं श्रोताओ का आभार प्रकट किया सभी चिकित्सको को फूल माला पहनाकर एवं ईश्वरीय सौगात प्रदान कर सम्मान किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन तथा ब्रह्माकुमारी नवनीता बहन के स्वागत गीत से हुआ। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी जागृति बहन ने किया।

Subscribe Newsletter