Brahma Kumaris Of Agra Art Gallery And Museum Celebrate Republic Day

Agra ( Uttar Pradesh ): The Ajit Nagar Market Committee of Agra invited the Brahma Kumaris of Agra Art Gallery And Museum as Chief Guests to their annual flag raising ceremony on Republic Day.

BK Madhu, Incharge of the Agra Art Gallery and Museum, BK Mala, BK Sangeeta and BK Savitri attended this function on behalf of the Brahma Kumaris.

Mr. Rajesh Singh, President of the Market Committee and Mr. Dinesh Arora, Vice President along with Mr. Rana Ranjit Singh, were presented with Godly literature.

This Republic Day function was being held by the Ajit Nagar Market Committee since January 2018.

After the flag raising ceremony, BK Madhu appreciated the tradition of holding this function and hoped for its continuity. She talked about the citizen’s responsibility towards the Nation and the need to maintain cleanliness.

Along with the members of the Ajit Nagar Market Committee, 200 school children joined together to unfurl the 370 foot long National Flag.

News in Hindi :

आगरा अजीत नगर बाजार कमेटी परिवार के सेल्फी पॉइंट पर रोजाना होने वाले ध्वजारोहण व राष्ट्रगान मे आज मुख्य अतिथि *ब्रह्मकुमारी आर्ट गैलरी म्यूजियम की सेंटर इंचार्ज बी.के. मधु, बी.के माला, बी. के. संगीता, बी.के. सावित्री  को आमंत्रित किया। (साथ बहनों ने कमेटी के अध्यक्ष श्री राजेश सिंह जी, उपाध्यक्ष श्री दिनेश अरोड़ा जी, तथा महामंत्री श्री राना रंजीत सिंह जी को ईश्वरीय साहित्य भेंट की।)

18 जनवरी, 2018 से निरंतर अजीत नगर बाजार कमेटी परिवार के सेल्फी प्वाइंट पर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के आज 2 वर्ष पूरे होने पर, बी. के. मधु ध्वजारोहण कर उसके बाद राष्ट्रगान कर  उपस्थित सभी *बाजार कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों* को 26 जनवरी 2018 से निरंतर चलते हुए इस कार्यक्रम की प्रशंसा कर शुभकामनाएं दी और कमेटी द्वारा की गयी इस पहल की सराहना की और कामना की कि यह कार्यक्रम यूँ हि अनवरत चलता रहे।

अजीत नगर बाजार कमेटी तथा 200 स्कूली बच्चो द्वारा 370 फुट का झंडा लाया गया।

यह कार्यक्रम लोगो को जोड़ने व देश और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को दर्शाता है। सफाई व्यवस्था को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किये । 

 

Subscribe Newsletter