Brahma Kumaris are creating a new world of peace, love and non-violence

Birgunj ( Nepal ): On the sacred occasion of the 1st Ascension Anniversary of the Former Chief Administrator of the Brahma Kumaris Revered Rajyogini Dadi Janki, a tribute gathering was held by the Brahma Kumaris Birgunj service center under the blessings of the Director of Brahma Kumaris Nepal BK Raj.

In the spiritual gathering, Vijay Kumar Sarawagi, Mayor of  Birgunj Metropolitan City, was present as the special guest, to pay his respectful tribute to Dadi Janki.

While paying soulful tribute to Dadi Janki with floral garlands, BK Raj shared Dadi’s sacrifices, simplicity, and immense contribution to the spiritual upliftment of the whole humanity. Through her inspiring words, she motivated everyone to make their life meaningful by following the holy footsteps of Dadi.

Mayor Vijay Kumar Sarawagi addressed the gathering, saying: “The Brahma Kumaris organization is constantly moving forward in the creation of a New Era full of peace, non-violence, love, and brotherhood in the whole world.

Reflecting on the divine blessings by Dadis’ and Brahma Kumaris Sisters, he further added, “I always have a very close relationship with the Brahma Kumaris organization.”

The Deputy Director of Brahma Kumaris Nepal BK Kiran and BK Ramsingh Ayer offered their affectionate tribute to Dadi Janki, followed by unfurling God Shiva’s flag on the premises of Brahma Kumaris Vishwa Darshan Bhawan in Birgunj.

The spiritual program ended with observing God Shiva’s flag hosting and divine greetings exchange with Raj Kumar Sindhi, the National President of Nepal India Friendship Association.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केन्द्र वीरगंज द्वारा संस्था की दिवंगत पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी जी की प्रथम पुण्य स्मृति दिवस के पुनीत अवसर पर ब्रह्माकुमारिज नेपाल की निर्देशक राजयोगिनी राज दीदी जी की सभाध्यक्षता एवं महानगरपालिका के महापाैर विजय कुमार सरावगीजी के मुख्य आतिथ्य में परम श्रद्धेया दादी जी के प्रति श्रद्धाञ्जली सभा आयोजित हुआ । राजयोगिनी राज दीदी जी ने दिवंगत दादी जी के तस्वीर में  माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पण किया। उन्होंने दादी जानकी जी की त्याग, तपस्या, सादगी तथा समस्त मानवता के आध्यात्मिक एवं चारित्रिक उत्थान हेतु उनकी योगदान के बारे में चर्चा किया और सभी काे दादी जी के पवित्र पदचिन्हाें  काे अनुसरण करके जीवन काे सार्थक बनाने के लिए प्रेरित किया । इसी तरह मेयर सरावगी ने कहा की यह संस्था सारी संसार में शान्ति, अहिंसा, प्रेम और भाईचारा से युक्त नवयुग के निर्माण में निरन्तर अग्रसर है। उन्होंने कहा की ब्रह्माकुमारी संस्था से उनका बहुत प्रगाढ सम्बन्ध रहा है और तपस्विनी दादी– दीदीयों का आशीर्वाद  सदा उनके सिर पर महसूस हाेता है ।

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारिज नेपाल की सह–निर्देशक राजयोगिनी किरण दीदी जी,  स्था के वरिष्ठ राजयोगी ब्रह्माकुमार रामसिंह ऐर लगायत के वक्ता ने भी पनि श्रद्धासुमन अर्पण किया साथ ही विश्वदर्शन भवन कें प्रांगण में  शिवध्वजारोहण भी हुआ ।

उसी क्रम में नेपाल–भारत मैत्री संघ के अध्यक्ष श्री राज कुमार सिन्धी जी और  विश्वदर्शन भवन की जमिनदाता श्री जुग्नु राज्य लक्ष्मी शाह दीदी जी के भवन मे भी शिवध्वजाराेहण तथा शुभकामना आदान–कार्यक्रम सु–सम्पन्न हुआ । ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केन्द्र वीरगंजद्वारा संस्थाकी दिवंगत पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकीजी की प्रथम पुण्य स्मृति दिवस के पुनीत अवसर पर ब्रह्माकुमारिज नेपालकी निर्देशक राजयोगिनी राजदिदीजी की सभाध्यक्षता एवं महानगरपालिका के महापाैर विजय कुमार सरावगीजी के मुख्य आतिथ्य मे‌ं परम श्रद्धेया दादीजी के प्रति  द्धाञ्जली सभा आयोजित हुआ ।

राजयोगिनी राजदिदी जी ने दिवंगत दादीजी के तस्वीर मे‌ं माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पण किया । उन्हाेने दादी जानकीजी की त्याग, तपस्या, सादगी तथा समस्त मानवता के आध्यात्मिक एवं चारित्रिक उत्थान हेतु उनकी योगदान के बारे मे‌ं चर्चा किया आैर सभी काे दादी जी के पवित्र पदचिन्हाे‌ं काे अनुशरण करके जीवनकाे सार्थक बनाने के लिए प्रेरित किया । इसीतरह मेयर सरावगी ने कहा की यह स‌ंस्था सारी संसार में शान्ति, अहिंसा, प्रेम अाैर भाईचारा से युक्त नवयुग के निर्माण में निरन्तर अग्रसर है ।

उन्हाेने कहा की ब्रह्माकुमारी संस्था से उनका बहुत प्रगाढ सम्बन्ध रहा है अाैर तपस्विनी दादी– दिदीयाें का आशिर्वाद सदा उनके सिर पर महशुस हाेता है । कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारिज नेपाल की सह–निर्देशक राजयोगिनी किरण दिदीजी, संस्था के वरिष्ठ

राजयोगी ब्रह्माकुमार रामसिंह ऐर लगायत के वक्ता ने भी पनि श्रद्धासुमन अर्पण किया साथ ही विश्वदर्शन भवन कें प्रांगण में शिवध्वजारोहण भी हुआ ।उसी क्रम में नेपाल–भारत मैत्री संघ के अध्यक्ष श्री राज कुमार सिन्धी जी अाैर विश्वदर्शन भवन की जमिनदाता श्री जुग्नु राज्य लक्ष्मी शाह दिदी जी के भवन मे भी शिवध्वजाराेहण तथा शुभकामना आदान–कार्यक्रम सु–सम्पन्न हुआ

Subscribe Newsletter