Brahma Kumaris Neelbad Organise Rajayoga Camp for Diabetics

Neelbad ( Madhya Pradesh ): Brahma Kumaris Sukh Shanti Bhawan, Neelbad conducted a three day Rajayoga shivir for diabetic patients on behalf of the Medical wing of Rajyoga Education and research foundation of Brahma Kumaris Mt Abu.

Speaking on this occasion Dr. Nayar from Mt. Abu elaborated how change in food habits and regular practice of Rajayoga helps control sugar level among diabetics. During the camp participants were demonstrated how regular practice of Rajayoga and regulated food habits not only control diabetes but also relieves from intake of medicines.

In Hindi:

भोपाल नील बड : निरंतर हो रहे कार्यक्रमों  की श्रंखला में नील बड स्थिति “सुख शांति ” भवन में मधुमेह के मरीजों तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमे माउंट अबू से पधारे डॉ नायर ने भोजन पद्धति में बदलाव एवं राजयोग ध्यान के द्वारा शुगर पर नियंत्रण करने की विधि पर विस्तार से चर्चा की तथा शिविर के दौरान इस विधि से  सह्भागियौं की शुगर नियंत्रण कर के भी दिखाया तथा उन्होंने आश्वाशन भी दिया की अपनी जीवन शैली में राजयोग ध्यान को शामिल करने से एवं जरुरी भोजन के बदलाव से शुगर को असानी से नियंत्रित कर सकते हें तथा दवाइयों से छुटकारा पा सकते हें , राजयोग हर तरह हमें स्यस्थ्य रहनें में सहायक हे

Subscribe Newsletter