Brahma Kumaris Jabalpur Observed “World Soil Day”

Jabalpur ( Madhya Pradesh ):  The Brahma Kumaris of Katanga Colony in Jabalpur celebrated “World Soil Day.” Chief Guest on the occasion was Principal of the Agriculture Extension and Training Centre Mr. D.D. Vishwakarma.  Mr. Shreyas Jaiswal, Consistent Yogic Farmer and Cowshed Owner; Mr. R.N. Bani, Executive Engineer, Irrigation Department, and BK Vimala, Rajayoga Teacher, presented their views on Soil Conservation.

Mr. D.D. Vishwakarma said, “Life evolved out of soil, gets dissolved into soil. We never think of preserving the soil. We exploited the Earth to get everything from it but never gave anything in return. Still time is there to find out the ways to offer our Gratitude to the soil.”

News in Hindi:

जबलपुर कटंगा कॉलोनी सेवाकेंद्र में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भ्राता डी डी विश्वकर्मा जी, प्रिंसिपल एग्रीकल्चर एक्सटेंसन एन्ड ट्रेनिंग सेंटर, भ्राता श्रेयस जायसवाल शाश्वत योगिक खेती करने वाले कृषक एवं गौ शाला संचालक,भ्राता आर एन बानी जी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सिचाई विभाग,और वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी के विमला दीदी जी ने इस अवसर पर अपने विचार प्रकट किए।

विश्वकर्मा जी ने कहा कि मिट्टी से उपजा जीवन ,मिट्टी में ही समा जाता है। हम मिट्टी के संरक्षण के बारे में नही सोचते, मिट्टी का दोहन तो बहुत किया किंतु इसको लौटाया कुछ नही। अभी समय है हम मिट्टी के उपकार के प्रति कृतज्ञता बताते हुए संरक्षण के उपाय अपनाए ।

Subscribe Newsletter