Brahma Kumaris Mathura Felicated on International Women’s Day

Mathura ( Uttar Pradesh ): The Brahma Kumaris service center of Krishna Vihar Refinery Nagar in Mathura held a grand function on International Women’s Day on the topic “Empowerment of Women for Social Transformation“.  Women achievers from different fields were honored on this occasion, with trophies and certificates.  The program started with a meditation session and candle lighting ceremony.  Dance performances on the theme of women empowerment were shown to the audience.

Dr. Amita Sikarvar, Teacher at Baldev Public School,  shed light on the topic        ‘Leading Role of Women in the present times‘. Ms. Hamsa Pareta, Contract Manager of Mathura Refinery,  apprised the audience about the many steps for women empowerment being taken by the Brahma Kumaris.  Mr. Netrapal Singh, National Head of Human Rights Protection and Social Welfare Development Foundation,  along with other officers felicitated BK Krishna, local Brahma Kumaris center Incharge,  for the work of women Empowerment.

Mr . Lalit Sharma, Teacher at Rishikul International School,  honored BK Krishna with ‘Ideal Development Gem‘ award. Many prominent Citizens including Ms. Neha Chaturvedi,  State Bank Branch Chaturvedi, Ms. Neha Yadav, Finance Manager Mathura Refinery,  Ms. Geetika Nagar, Teacher at UK Public School,  participated in this program. Ms. Neetu Yadav, Teacher from Mount Hill Academy coordinated the program. Vote of thanks was given by Ms. Prerna Gupta from Sacred Heart.

News in Hindi:

मैं भी छू सकती हूं आकाश, मौके की है  मुझे  तलाश/ महिला  दिवस पर हुआ उदघोष ।
कई संस्थाओं ने आध्यत्मिक छेत्र मे उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राजयोगिनी बी के कृष्णा  बहन को किया सम्मानित ।
विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं की रही सहभागिता ।
महिला वक्ताओं ने रखे अपने   विचार, कहा  नारी शक्ति ही सुद्रण  समाज की नीव।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र कृष्णा विहार रिफाइनरी नगर मे अंतर्राष्ट्रीय  महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। आयोजन मे  विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया। सेवा केंद्र प्रभारी बीके कृष्णा बहन ने ट्राफी  और सर्टिफिकेट देकर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। आयोजन का शुभारंभ मेडिटेशन और दीप प्रज्वलन के साथ  हुआ। तत्पश्चात नारी शक्ति को दर्शाता एक मनमोहक नृत्य कुमारी आन्या के  द्वारा प्रस्तुत किया गया।  रिफाइनरी टाउनशिप की  उभरती गीतकार हिमांशी पाल जिन्होंने विभिन्न टीवी चैनल पर अपनी आवाज का जादू बिखेरा है,  उन्होंने भी मन को भावविभोर कर देने वाला गीत” तू कितनी अच्छी है… गाकर दर्शकों की आँखों को सजल  कर दिया। बलदेव पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ अनीता सिकरवार ने वर्तमान परिपेक्ष मे महिलाओं की अग्रणी भूमिका पर प्रकाश डाला।
मथुरा रिफाइनरी की संविदा  मैनेजर हंसा परेता  ने  ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण की  दिशा में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि  ब्रह्माकुमारी संस्था महिलाओं द्वारा संचालित विश्व की सबसे बड़ी आध्यात्मिक संस्था है। इस संस्था की वर्तमान प्रशासिका दादी जानकी जिनकी  आयु 104 वर्ष है और उनको  विश्व की सबसे स्थिर मन की महिला की उपाधि से नवाजा गया है।  मानवाधिकार संरक्षण एवं समाज कल्याण विकास फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह और अन्य पदाधिकारिओं ने महिलाओ के  आध्यात्मिक उत्थान के लिए किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए  सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी बी के कृष्णा को शाल और पुष्पगुच्छो से सम्मानित किया।
ऋषिकुल इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य ललित शर्मा ने बी के कृष्णा बहन को आदर्श विकास रत्न से सम्मानित किया।  इस आयोजन में मुख्य रूप से भारतीय स्टेट बैंक की शाखा प्रबंधक नेहा चतुर्वेदी, मथुरा रिफाइनरी की वित्त मैनेजर मेहा यादव,  यूके पब्लिक स्कूल की प्राचार्या गीतिका नागर,  सी आई एस एफ की सुरक्षाकर्मी शोभा, मंजू और प्रज्ञा, इंपल्स माइंड एकेडमी की डायरेक्टर दीपा  गर्ग, डीडी सिस्टम की डायरेक्टर महिला उद्यमी गुंजन अग्रवाल,  चिकित्सा क्षेत्र से डॉक्टर वर्तिका, डॉ रश्मि गोयल,  पतंजलि संस्था से योग शिक्षिका श्वेता अग्रवाल,  पूर्व प्रधान रजनी, कल्याणम करोति संस्था की कुमारी बृजेश,  डीपीएस की शिक्षिका प्रभा शर्मा, बेसिक शिछा विभाग से अलका कटियार, सुनीता, नीलम, प्रमिला आदि विविध कार्य छेत्र की महिलाओ ने प्रतिभागिता की । मंच संचालन माउंट हिल एकेडमी की शिक्षिका नीतू यादव और धन्यवाद ज्ञापन सेक्रेड हार्ट की शिक्षिका प्रेरणा गुप्ता ने किया।

Subscribe Newsletter