Brahma Kumaris Mandla Motivate Youth on National Youth Day

Mandla ( Madhya Pradesh ): A program was organized by the Youth wing on the occasion of National Youth Day at Brahma Kumaris center in Mandla. Various programs were organized on the occasion of National Youth Day in Seva Bharti Girls Hostel along with Mandla BK Center.
Rajyogini Brahma Kumari Mamta , Subhash Ward Seva Kendra in-charge Brahma Kumari Omlata, Principal of Diet Dr. Rashmi Bajpai were present are the program organized at the BK Center in Mandla. BK Laxmi welcomed all the guests on stage by putting on beige and giving them flower bouquets.
Brahma Kumari Omlata wished everyone a Happy National Youth Day. And remembering him and his thoughts on the birthday of Swami Vivekananda, she said that today the guide for youth is Swami Vivekananda, and by following his thoughts, the youth can create a good future.
Brahma Kumari Mamta informed all the young brothers and sisters about the youth wing of Brahma Kumaris. Brahma Kumaris are working to show the right path to the youth, where millions of youth are joining and making their life happy.
Professor Dr. Rashmi Bajpayee said that the country needs hardworking youth who set their goals and continued to walk on that path.  He narrated his experience of joining Brahma Kumaris and said that coming here is a wonderful experience and all the youth should join this institution so that their physical and mental development can take place.
At program was organized at Seva Bharti Girls Hostel in which Mandla center Incharge  Rajyogini Brahma Kumari Mamta, along with Brahma Kumari Omlata , Seva Bharti President Bhrata Vinod Agarwal, Secretary Vineet Chaurasia along with Gayatri Mandir’s Ramashray Chandrol and the girls of the hostel were present.
Brahma Kumari Omlata Didi ji wished all the girls on the National Youth Day,and shared  the importance of being young and made everyone aware of the goal and purpose of life.
Bhrata Vinod Agarwal, President of Seva Bharati, thanked the Brahma Kumaris organization and the Brahma Kumaris sisters for organizing such a program.
News in Hindi:
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मण्डला में 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में युवा प्रभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम किये गए। जिसमे मण्डला सेवाकेंद्र के साथ सेवा भारती कन्या छात्रावास में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सर्वप्रथम कार्यक्रम मण्डला सेवाकेंद्र में किया गया। इस कार्यक्रम में ,मण्डला सेवाकेंद्र संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, सुभाष वार्ड सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी  डाइट की प्रिंसिपल डॉ. रश्मि बाजपेई जी एवं युवा भाई बहन उपस्थित रहे। ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी बहन ने सभी मंचासीन अतिथियों को बेज लगाकर एवं गुलदस्ते देकर स्वागत किया।
ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी जी ने सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दीं। और स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर उन्हें और उनके विचारों को याद करते हुए कहा कि आज युवाओं के मार्गदर्शक स्वामी विवेकानंद जी हैं जिनके विचारों को और उनके बताए हुये रास्तों पर चलकर युवा अपना अच्छा भविष्य बना सकता है।

 ब्रह्माकुमारी ममता दीदी जी ने सभी युवा भाई बहनों को ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के युवा प्रभाग के बारे में जानकारी दी। बताया कि ब्रह्माकुमारीज के युवा प्रभाव युवाओं को सही रास्ता दिखाने के लिए कार्यरत है जहां पर लाखों युवा जुड़कर अपना जीवन और साथ साथ औरों का भी जीवन खुशहाल बना रहे हैं।
प्रोफेसर डॉ रश्मि बाजपेयी जी ने कहा कि देश को कर्मठ युवा की जरूरत है जो अपना लक्ष्य निर्धारण कर उस मार्ग पर अनवरत चलते रहे। साथ ही कहा कि हमें विचारों को सिर्फ सुनना नहीं है किंतु उसे ग्रहण भी करना है। ब्रह्माकुमारीज संस्थान से जुड़ने का उन्होंने अपना अनुभव सुनाया और कहा कि यहां पर आने से एक अद्भुत अनुभव होता है और सभी युवाओं को इस संस्था से जुड़ना चाहिए जिससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास हो सके।
इसके बाद सेवा भारती कन्या छात्रावास में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें  मण्डला सेवाकेंद्र संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी जी, साथ मे ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी जी, सेवा भारती अध्यक्ष भ्राता विनोद अग्रवाल जी, सचिव भ्राता विनीत चौरसिया जी साथ में गायत्री मन्दिर मण्डला के भ्राता रामाश्रय चंद्रोल जी एवं छात्रावास की कन्याएं उपस्थित रहीं।
ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी जी ने सभी कन्याओं को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही सभी को युवा होने का महत्व बताया और सभी के जीवन के लक्ष्य एवं उद्देश्य से अवगत किया।
ब्रह्माकुमारी ममता दीदी जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मक्षेत्र में कर्मयोगी बनकर शारीरिक,सामाजिक,  बौद्धिक, आध्यात्मिक ज्ञान में युवा उन्नति करें, ऐसा स्वामी विवेकानंद जी चाहते थे। युवाओं का जीवन केवल सफल जीवन न बने लेकिन सार्थक जीवन बने। साथ ही सभी को अपने जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं।
सेवा भारती के अध्यक्ष भ्राता विनोद अग्रवाल जी ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान और ब्रह्माकुमारी बहनों का धन्यवाद किया कि उन्होंने ऐसा कार्यक्रम रखा। और आगे भी कार्यक्रम करते रहने के लिए आग्रह किया।
सेवा भारती के सचिव भ्राता विनीत चौरसिया जी ने भी ब्रह्मकुमारी बहनों को मोटिवेट करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया

Subscribe Newsletter