Brahma Kumaris Khapa Celebrate International Women’s Day

Khapa (Maharashtra): The Khapa local centre of the Brahma Kumaris celebrated world Women’s Day. On this occasion Centre-in-charge BK Vijaya gave Shiv Sandesh (a Godly message) and described how women play the role of saviour being the medium for delivering spiritual knowledge of the Supreme Father among the masses. She also briefed how women have displayed their mettle in every field of society. She asked all women to realize the internal power of the self and to stick to them. On this occasion Ms. Ayesha Lambat Thai, Sub-Inspector, Akola, joined the stage as the Chief Guest with other prominent dignitaries being Ms. Mokshada Kamadi Tai, Dhol Tasha Pathak, Khapa, Municipal Corporator S Hira Tai Astankar, Smt Lata Tai Bunda, Smt Dhurbe Tai, and Dr. Smita Hadge Tai. 

All the guests appreciated the program very much and wished that every now and then such programs should be conducted in and around Khapa.

At the end BK Vijaya expressed her gratitude to all and requested all participants to practice the 7 days’ Rajayoga Meditation course for free.

In Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की खापा शाखा में आज शुक्रवार दिनांक ०८ मार्च २०१९ को जागतिक महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. विजया दीदी जी ने परमपिता परमात्मा शिव बाबा का परिचय दिया। साथ ही महिला कैसे जग का उद्धार करती है और उस परमपिता परमात्मा शिव ने कैसे माताओ के सर के उपर ज्ञान का कलश रखा और किस प्रकार से नारी ने आज समाज के हर क्षेत्र में अपने पाँव जमा लिए। प्रत्येक नारी शक्ति ने अपने अंदर के शक्तियों को जान उसे जीवन में धारण करने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में हमारे मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कुमारी आयशा लांबट ताई जो अकोला में पोलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है और कुमारी मोक्षदा कामडी ताई ( ढोल ताशा पथक खापा) वह विशेष रूप से उपस्थित थे । उन्होंने अपने मनोगत में इस कार्यक्रम की खूब सराहना की और कहा कि आये दिन ऐसे कार्यक्रम का आयोजन खापा और हर एरिया में होता रहे। और साथ साथ इस कार्यक्रम में खापा नगर परिषद के सदस्या सौ.हिराताई आष्टनकर(माजी शिक्षण सभापति खापा), सौ. लताताई बुरडे, सौ. धूर्वे ताई, डॉ.स्मिता हाड़गे ताई और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सभी भाई बहने और माताएं उपस्थित थे। उसके बाद ब्रह्माकुमारीज़ के खापा सेवाकेंद्र के प्रभारी बी के विजया दीदी जी सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया और सभी से निवेदन किया कि वह ब्रम्हाकुमारिज के 7 दिन के राजयोग मेडिटेशन का निशुल्क कोर्स जरूर करे और सभी मेहमानों को सौगात और टोली-नाश्ता भी दीया गया।

 

Subscribe Newsletter