Brahma Kumaris Kasganj Address Farmer’s Fair on National Farmers Day

Kasganj ( Uttar Pradesh ): On the occasion of National Farmers Day, the Brahma Kumaris of Kasganj set up an exhibition at the Kisan (Farmers) Fair by the Government of Uttar Pradesh.

This exhibition was visited by Gaurishankar Priyadarshi, Head of Aligarh Mandal, Chandraprakash Singh, District Head,  along with many farmers and citizens.

In a seminar organized on this occasion, Rajyogini BK Saroj, Incharge of Brahma Kumaris in Kasganj and State Coordinator of the Agriculture and Rural Development Wing, said that plants and trees absorb our feelings very well. Applying this principle to agriculture, we can produce superior quality through Organic Yogic Farming.

The visiting dignitaries were given Godly gifts and literature.

News in Hindi:

कासगंज: किसान दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लगाये गये किसान मेले में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से प्रदर्शनी भी लगायी गयी। जिसका अवलोकन अलीगढ़ मण्डल के मण्डलायुक्त भ्राता गौरीशंकर प्रियदर्शी जी, कासगंज के जिलाधिकारी भ्राता चन्द्रप्रकाश सिंह सहित अनेक कृषकों एवं नागरिकों ने किया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में के कासगंज सेवाकेन्द्र की संचालिका तथा कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग की उत्तर प्रदेश संयोजिका राजयोगिनी सरोज दीदी ने बताया कि पेड़ पौधे हमारी भावनाओं को बहुत अच्छी तरह ग्रहण करते हैं। इस सिद्धान्त के साथ राजयोग का प्रयोग फसलों पर करके हम उत्तम किस्म की उपज प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में संस्था की ओर से मण्डलायुक्त महोदय को ईश्वरीय सौगात एवं साहित्य भी भेंट किया गया तथा आगंतुक कृषकों को संस्था की पत्रिकायें बांटी गयीं।

Subscribe Newsletter