Brahma Kumaris Kadma Celebrate World Environment Day

Kadma ( Haryana ): The Agriculture and Rural Development Wing of the Brahma Kumaris Rajayoga Education and Research Foundation celebrated World Environment Day on 5th June 2020 at the Kadma Centre in Haryana.

On this occasion BK Vasudha, the Centre in Charge of Kadma, while launching the “Yogic Home Garden Project” said that it is part of ascetic life to have a garden at home and tending it through Yoga to grow beautifully and bountifully. It is a pride and joy of the home.  It brings happiness, greenery and positive thinking at home. The atmosphere around becomes pure and serene.
She said that in this materialistic World man is distancing away day by day from Nature. This Home Gardening provides him a chance to come closer to Nature. By this we can grow our own vegetables and fruits at home.
She showed ash gourd, bottle gourd, bitter gourd, ladies’ finger, green chilly, watermelon, musk melon, bananas, and grapes, all grown in the Centre by BK Sisters during the lockdown period while observing the social distancing norms. She said that without using any chemical fertilizers, through Yogic method, these vegetables and fruits were grown.
She said that by the transmission of Yogic Vibrations and taking care of plants gives pleasure. Thus being close with Nature is healthy and the atmosphere also becomes pollution-free. Nature is an unparalleled Gift of God given to us. By making our Soul pure and sanctified and giving pure and superior vibrations to Nature we can remake Bharat a Golden Sparrow once again.
BK Vasudha said, “Nature around Bharat (original ancient land) is full of Spirituality. Since ages, Plants, Trees and Mountains are being worshiped here with reverence. Presently it is required to have a Pure relationship with Nature and treat it as Divine. Then only it can remain ever-pure.”
 
Through the Media she welcomed everyone to develop Gardens at homes by planting the Saplings with our powerful vibrations without the aid of any chemical fertilizers. Only then we can be healthy and save the environment from pollution. 
 
On this occasion of the Yogic Home Garden Project launching, the contributions of BK Jyothi, BK Pooja, BK Neelam, BK Rekha, BK Poorn, BK Dipak, BK Ishwar, BK Chandrabhan and BK Dharmaveer are especially noteworthy.

News in Hindi:
कादमा(हरियाणा):विश्व पर्यावरण दिवस पर ब्रह्माकुमारीज व कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा कादमा सेवाकेंद्र में यौगिक गृह वाटिका परियोजना का शुभारंभ करते हुए सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकमारी वसुधा बहन ने कहा की “यौगिक गृह वाटिका” योगी जीवन शैली का एक हिस्सा है यह  घर की शान है  जिससे हरियाली व खुशहाली के साथ अपने चिंतन में सकारात्मक परिवर्तन भी आता है।  हमारा पर्यावरण शुद्ध पवित्र बना रहता है। ब्रह्माकमारी वसुधा ने कहा की आज के भौतिकवादी दुनिया में मनुष्य प्रकृति से दिनों दिन दूर होता जा रहा है ऐसे समय में गृह वाटिका हमें प्रकृति से जुड़ने का मौका देती है जिससे हम प्रतिदिन उपयोग में आने वाले फल, साग, सब्जियों का उत्पादन स्वयं कर सकते हैं। इस मौके पर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए ब्रह्माकमारी वसुधा बहन ने कादमा सेवाकेंद्र पर लाॅकडाउन के दौरान ब्रह्माकमारी  बहनों द्वारा लगाई गई यौगिक गृह वाटिका जिसमें पेठा, घिया, भिंडी, तरबूज, खरबूजा, मिर्च, केला,अंगूर, करेला आदि फल सब्जियों का अवलोकन करवाते हुए कहा कि यह फल सब्जियां योग के प्रयोग से बिना रासायनिक खाद के उगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि पौधों को योग का दान देने उनकी देखभाल करने से संतुष्टि मिलती है प्रकृति के सानिध्य में रहने से स्वास्थ्य तो अच्छा रहता ही है पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम भी होती है। प्रकृति परमात्मा का दिया अनुपम उपहार है हम अपनी आत्मा को  सतोप्रधान बना प्रकृति को भी शुद्ध व श्रेष्ठ  वाइब्रेशन दे पुनः भारत को सोने की चिड़िया बना  सकते हैं। बहन वसुधा ने कहा की भारत देश की प्रकृति आध्यात्मिक है सदियों से भारत में पेड़ पौधों पर्वतों की पूजा करते आ रहे हैं लेकिन वर्तमान में आवश्यकता हमें प्रकृति के साथ पवित्र संबंध जोड़ कर उसे देव तुल्य मानने की है तभी हम वह हमारा पर्यावरण शुद्ध पवित्र व श्रेष्ठ रह सकता है। ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने मीडिया के माध्यम से सभी से आह्वान किया कि हम सभी अपने घर में गृह वाटिका बनाएं और इसमें रासायनिक खादों का प्रयोग न करके अपने शुद्ध और श्रेष्ठ संकल्प द्वारा पेड़ पौधे लगाएं तभी हम अपने स्वास्थ्य व पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं। यौगिक गृह वाटिका में ब्रह्माकुमारी ज्योति, पूजा, नीलम, रेखा, बहन के साथ ब्रह्माकुमार पूर्ण, दीपक,  ईश्वर ,चंद्रभान, धर्मवीर आदि का विशेष योगदान रहा।

Subscribe Newsletter