Brahma Kumaris Kadma Appreciated as Corona Warriors by the District Administration

Kadma( Haryana): The Brahma Kumaris of Jhojhu Kalan Kadma in Haryana were given a Letter of Appreciation as Corona Warriors by the District Administration.  BK Vasudha, Incharge of Brahma Kumaris in Kadma, along with BK Jyoti, accepted this honor from Deputy Commissioner Shiv Prasad Sharma, on behalf of the Organization.

This recognition was given because of the many relief efforts done by the Brahma Kumaris during the coronavirus pandemic.  This included distribution of face masks and food essentials to those in need, and holding voluntary blood donation camps and online webinars to teach Rajayoga Meditation for boosting immunity and keeping morale high.

Deputy Commissioner Shiv Prasad Sharma said that the Brahma Kumaris in addition to teaching Spiritual values to the society, takes part in important welfare activities including relief efforts during environmental dangers as well. This is a source of inspiration for all of us.

Since March, under the guidance of BK Vasudha, the Brahma Kumaris have been guiding the villagers on how to deal with the coronavirus pandemic.  In addition, food essentials were distributed to those in need.  The Corona Warriors of the area, including doctors, cleaners, police and media personnel, were also honored by the Brahma Kumaris for their efforts.

Mr. Shyam Sundar Sharma, District Red Cross Secretary, said that the work done by the Organization for covid relief is highly appreciable.  Many prominent citizens of the area were present on this occasion.

News in Hindi:

कादमा(हरियाणा): झोझूकलां- कादमा  क्षेत्र की प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन को कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान मास्क वितरण, जरूरतमंदों को राशन बांटने, स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों  के साथ साथ ऑनलाइन मीडिया के माध्यम से मेडिटेशन राजयोग द्वारा सकारात्मक चिंतन से इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने पर जिला उपायुक्त  शिवप्रसाद शर्मा  ने ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन व ज्योति बहन को कोरोना योद्धा प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान आध्यात्मिक मूल्यों के साथ साथ हर सामाजिक कार्य , प्राकृतिक आपदाओं में भी बढ़ चढ़कर भाग लेती है यह हम सभी के लिए प्रेरणा का काम कर बल भरती है। गौरतलब है कि ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन के नेतृत्व में मार्च से लेकर नियमित रूप से झोझूकलां खंड के विभिन्न  गांवो में कोरोना महामारी से बचने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ साथ जहां जरूरतमंदों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाई वही सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी, डॉक्टरस आदि का सम्मान भी संस्था के द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला रेडक्रास सचिव श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने ग्रामीण क्षेत्र में अध्यात्म के साथ साथ कोविड काल  में जो अतुलनीय कार्य किया वह बड़ा ही सराहनीय है। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी

 ज्योति बहन, अशोक शर्मा रामबास, आर्यन मिश्रा कादमा को भी सम्मानित किया गया। झोझू सरपंच दलबीर गांधी, समाजसेवी सुरेश पहलवान, पूर्व सरपंच राजेश सांगवान, ग्रामीण विकास मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव, भारत विकास परिषद जिला प्रभारी राजीव अरोड़ा, अजय शर्मा,बिशन सिंह आर्य, प्रमेंद्र चित्तौड़िया, अशोक शर्मा, अरुण सांगवान , मास्टर संजू,जिला पार्षद प्रतिनिधि नरेश गोयल कादमा, जिला पार्षद अजय नंबरदार, कमल कादमा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतवीर शर्मा, प्राचार्य हरिकिशन राणा, मुन्ना लाल शर्मा, हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला सचिव अमित जाखड़, हनुमान शर्मा, रामफल कादमा आदि अनेक प्रबुद्ध नागरिक गणों ने भी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन को जिला उपायुक्त द्वारा सम्मानित करने पर बधाई दी ।

Subscribe Newsletter