Brahma Kumaris Jhalawar Take Pledge to Protect Nature

Jhalawar ( Rajasthan ) : The local Brahma Kumaris center in Jhalawar celebrated World Environment Day with the Dean of Agriculture College, Jhalawar Dr. Mourya, who graced the occasion as the chief guest. Associate Forest Conservator Om Prakash Jangid, Environmental activist Phul Chand, Agriculture College Professor Hemraj Chhipa, Retired Forest Officer Om Prakash Tailor, and BK Meena were all present for the celebration.
Delivering a spiritual message, BK Meena said that nature and life are complimentary to each other and it is our responsibility to provide pure food, water and air to our coming generation. Mental pollution — being the fatal form among all pollutions — breeds within the mind selfishness, greed and the craze for amassing things which has destroyed our environment today.
BK Meena also shared that nature has plenty to fulfill our need, but not our greed. Nature is there to sustain human life but by weakening this foundation we can’t alleviate human life. Therefore it is the responsibility of all to protect mother nature created by God for our well being. It is neither the responsibility of the government or any particular organisation but it is the individual responsibility of each of us and to fulfill this responsibility we must not simply plant trees but we need to protect and sustain them.
Chief guest Dr. Mourya expressing his concern over the degradation of nature said that we have to plant trees around our home, around our locality and we need to protect them, too.
Addressing the event Retired Forest officer Om Prakash requested all to check the wastage of natural resources by the sensitive use of electricity, transport and fuel, etc.
Chief Guest Dr. Mourya appealed to all that World Environment Day should be observed as a mass movement so that our future generation would be aware that their predecessors worked to protect the environment.
At the end, nursery plants were distributed among all the participants to plant near their homes and all took a pledge to protect nature.
News in Hindi:
*प्रकृति मानव जीवन का आधार है – मीना दीदी*
*पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया*
झालावा । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय झालावाङ  के तत्वाधान में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में  कार्यक्रम एवं नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एग्रीकल्चर कॉलेज डीन डॉक्टर मोर्य , सहायक वन संरक्षक ओम प्रकाश जांगिड़ श्री पर्यावरण प्रेमी फुल चंद्र जी, एग्रीकल्चर कॉलेज प्रोफेसर हेमराज छीपा, , श्री ओम प्रकाश टेलर रिटायर्ड फॉरेस्ट ऑफिसर ब्रह्माकुमारी मीना दीदी जी  रहे। इस अवसर पर मीना दीदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रकृति है तो जीवन है आने वाली पीढी को शुद्ध अन्न, जल, वायु, धरती, आकाश देने की जिम्मेवारी हमारी है। सारे प्रदूषणो में सबसे घातक मानसिक प्रदूषण है मानव मन में व्याप्त स्वार्थ, लोभ, संग्रह करने की प्रवृत्ति ने आज पर्यावरण को नष्ट कर दिया। प्रकृति हमारे आवश्यकताओ की पूर्ति कर सकती है लेकिन लालच को पूरा नही कर सकती। हमारा शरीर भी पांच तत्वो से मिलकर बना हैं हम पर्यावरण की रक्षा नही कर रहे है लेकिन स्वंय की रक्षा कर रहे है। प्रकृति मानव जीवन का आधार है इस आधार को कमजोर करके हम मानव जीवन का उद्धार नही कर सकते। हवा, पानी हरियाली तो सबको चाहिए हम सभी ईश्वर की संतान है तो प्रकृति भी उसकी रचना है तो ईश्वर के रचना की रक्षा जिम्मेदारी भी हर एक की है। पर्यावरण की सुरक्षा किसी एक सरकार, संस्थान या विभाग की नही हर एक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। इसे समझकर न केवल पेड लगाए लेकिन उसकी रक्षा भी करे।
डॉक्टर मौर्य ने कहा कि  प्रकृति के बढते दोहन को देखते हुए  पर्यावरण के प्रति बढती चिंता को उनके समक्ष रखते हुए पर्यावरण दिवस की शुरूआत की। बढते जनसंख्या के दबाव में कहीं पर्यावरण दब कर न रह जाए इसलिए हम सभी को अपने घर तथा आसपास के क्षेत्र में पौधा लगाकर इसकी रक्षा की शुरूआत करनी चाहिए।
श्री सहायक वन मण्डल अधिकारी ओम प्रकाश ने कहा कि प्रकृति का अंधाधुंध दोहन की समस्या का कारण है। हमें अपनी रोजमर्रा की जीवन में बिजली, मोटर वाहन, ईधन, का संयमित उपयोग करना चाहिए। प्रकृति के साधन सीमित है। व्यर्थ की बरबादी से हमें इसे रोकना होगा।
पर्यावरण संकट विश्व की सबसे बडी संकट का विषय है। प्रकृति का प्रकोप सहने की ताकत किसी में भी नही है। पर्यावरण संकट आज मानव जीवन का संकट बनकर रह गया है।
 पर्यावरण के प्रति जागरूकता समय की आवश्यकता है। प्रकृति से खिलवाड करने का नतीजा है आज हमंे शुद्ध हवा, पानी अन्न प्राप्त नही हो रहा है। पर्यावरण दिवस की सार्थकता तब है जब अपने आसपास दो – दो पौघे हर कोई लगाए और इसकी समुचित देखभाल भी करें। हम मनुष्यो की करनी का फल यह है कि आज हमे 45- 50 डिग्री के तापमान में रहना पड रहा है।
डॉक्टर मोर्य पर्यावरण दिवस एक जन आदोलन के रूप में मनाए ताकि आने वाले पीढीयों को यह संदेश मिले कि हमारे बडे बुजुर्गो ने हमारे लिए पर्यावरण की रक्षा के लिए कार्य किया है।
अंत में नुक्कड नाटक के माध्यम से अंश भव्य नक्ष्य प्रभजोत गिरीश ने प्रकृति के रक्षा का संदेश दिया। कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगो को पौधे बाटकर उसे अपने घर के पास लगाने को कहा गया। और सबने प्रकृति की रक्षा का संकल्प लिया। संचालन ब्रह्माकुमारी नेहा बहन ने किया स्वागत नृत्य कुमारी निधि  हीना ने किया वृक्षारोपण भी किया गया|

Subscribe Newsletter