Brahma Kumaris Inspire Political Leaders To Imbibe Kindness And Compassion Through Spiritual Empowerment

Abu Road( Rajasthan): The Brahma Kumaris inaugurated a five day National Political Conference at Shantivan.  Members of various political parties,  MPs and MLAs from all over India,  took part in this event. ‘Kindness and Compassion through Spiritual Empowerment’ was the theme of this conference.

Sandhya Ray, Member of Parliament Lok Sabha from Bhind in Madhya Pradesh, while speaking at the inaugural session,  said that political leaders should think of themselves as servants of the people to avoid unnecessary ego which takes them away from the people. They should have an easy nature, so that common people can talk to them. Brahma Kumaris are working to get rid of many harmful practices in the society.  Today, there are many more women leaders in politics. Feminine power is making its mark in every field.

Balraj Kundu, MLA from Meham in Haryana, said that we need to introspect whether we are fulfilling our duty as political leaders.  He has always made every effort to help women and girl children. Everyone should get inspired to serve others from here.

Arati Paidol, Former Minister of Nepal, said that a new society can be built only by adopting kindness and compassion in politics. She appreciated the services done by Brahma Kumaris during Coronavirus Pandemic.

C. H. Vijayshankar, Former MP Lok Sabha from Mysore, gave the example of President Draupadi Murmu and PM Narendra Modi to explain the deep impact of spiritual persons holding political powers. Members of Brahma Kumaris have made this place heaven with their spiritual penance.

BK Brij Mohan,  Additional Secretary General of Brahma Kumaris,  explained the objective of this conference. He said that kindness and compassion are very big powers. The destiny of the nation lies in the hands of political leaders. If they learn to act with kindness, the face of our society will change. It cannot happen till we are afflicted with five evil tendencies.  For getting rid of these,  recognizing our soul nature is essential.

BK Lakshmi, National Coordinator of the Political Wing, said that political leaders are the base of any nation.  They hold great responsibility.

BK Usha, Headquarters Coordinator of Political Wing of RERF,  urged the participants to benefit from the pure atmosphere of Shantivan.  They should pledge to take the society and nation towards new heights from here.

BK Archana and BK Yugaratna sang beautiful songs. BK Ranganath from Mysore  coordinated this program.  BK Manjula from Mysore welcomed the guests with flower bouquets and shawls.

News in Hindi:

राजनेता खुद को सेवक मानकर काम करें: सांसद राय
– आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा दया एवं करुणा विषय पर पांच दिवसीय राजनेता सम्मेलन शुरू
– देशभर से विधायक, सांसद और विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारी ले रहे हैं भाग
आबू रोड/राजस्थान। ब्रह्माकुमारीज के शांतिवन मुख्यालय में पांच दिवसीय राजनेता सम्मेलन का आगाज किया गया। इसमें देशभर से विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारी, विधायक, सांसद भाग ले रहे हैं।
सम्मेलन के स्वागत सत्र में भिंड सांसद संध्या राय ने कहा कि सभी राजनेता खुद को एक सेवक मानकर काम करें, यदि सांसद-विधायक मानकर चलेंगे तो अभियान आ जाएगा। अभिमान आने से आप जनता से दूर हो जाएंगे। अपना स्वभाव सरल बनाएं ताकि आम व्यक्ति आपको अपनी बात बता सके। ब्रह्माकुमारीज संस्थान कुरुतियों को दूर करने का कार्य कर रही है। 20-25 साल पहले राजनीति में इतनी महिलाएं नहीं थीं। आज सरपंच से लेकर देश में कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री का पद महिलाएं संभाल रही हैं। मातृ शक्ति हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा साबित कर रही हैं।

बेटियों की हर संभव मदद करता रहूंगा-
हरियाणा के मेहम से आए विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि विचारणीय प्रश्न है कि राजनीति और राजनेता का जो कर्तव्य होता है, क्या हम उसका पालन कर रहे हैं? मैं सामान्य परिवार से हूं। एक फौजी का बेटा हूं। लोगों की सेवा करने के लिए मैं राजनीति में आया हूं। मैं बहनों और बेटियों को सुविधाएं देने, उनका मान बढ़ाने और शिक्षा में हर संभव मदद बनाने के उद्देश्य से राजनीति में आया और आज उनकी सेवा कर रहा हूं। आज क्षेत्र की एक छोटी से छोटी बेटी मुझे बलराज भैया कहकर बुलातीं हैं और जानती हैं। यहां से सभी देश-प्रदेश और गरीब की सेवा करने का संकल्प लेकर जाएं। नेपाल की पूर्व मंत्री आरती पैडोल ने कहा कि राजनीति में दया और करुणा के समावेश से ही नए समाज का निर्माण होगा। ब्रह्माकुमार भाई-बहनों ने जिस तरह कोरोनाकाल में भी सेवाएं की हैं वह सराहनीय हैं।

राष्ट्रपति का निर्णय देश के लिए एक संदेश है-
मैसूर के पूर्व सांसद सीएच विजयशंकर ने कहा कि जब एक आध्यात्मिक व्यक्ति बड़े पद पर पहुंचता है तो देश व समाज में कैसे बदलाव आता है इसका सबसे बड़ा उदाहरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हैं। उन्होंने सबसे पहले राष्ट्रपति भवन में मांसाहार बंद कराया और वह खुद अलसुबह 4 बजे राष्ट्रपति भवन के मंदिर में होने वाली आरती करती हैं। यह अपने आप में देश की जनता के लिए बहुत बड़ा संदेश है। यहां के भाई-बहनें अथक परिश्रम से यहां स्वर्ग बना रहे हैं।

राजनेता के हाथ में होता है देश का भाग्य-
संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन भाई ने सम्मेलन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि दया और करुणा बहुत बड़ी शक्ति है। राजनेता के हाथ में देश का भाग्य होता है। यदि राजनेता में दया और करुणा आ जाए तो दुनिया की सूरत बदल जाएगी। पांच विकारों से ग्रसित व्यक्ति में दया और करुणा का भाव जागृत नहीं हो सकता है। इसके लिए हमें आत्मिक स्वरूप की पहचान होना जरूरी है। जब हमें यह भान रहता है कि मैं एक आत्मा हूं तो स्वत: दया एवं करुणा का भाव जागृत हो जाता है। गीता का भी पहला श्लोक है कि आप एक आत्मा हैं। राजनेताओं में आध्यात्मिकता का संदेश देने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया गया है।
राजनीतिज्ञ सेवा प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके लक्ष्मी दीदी ने कहा कि राजनेता देश के आधार होते हैं। इसलिए आप सभी के ऊपर विशेष जिम्मेवारी है। आपके एक शुभ और श्रेष्ठ निर्णय से लाखों लोगों को लाभ मिलता है। प्रभाग की मुख्यालय संयोजिका बीके ऊषा दीदी ने कहा कि आप सभी यहां पांच दिन तक इस पवित्र वातावरण का पूरा लाभ लें और यहां से समाज और देश को नई राह पर ले जाने का संकल्प लेकर जाएं।
बीके अर्चना बहन ने सबका मालिक एक गीत और बीके युगरतन भाई ने भारत फिर भरपूर बनेगा… गीत की प्रस्तुति दी। संचालन मैसूर के बीके रंगनाथ ने किया। मैसूर की बीके मंजुला ने सभी अतिथियों का सम्मान किया। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, शॉल द्वारा किया गया।

Subscribe Newsletter