Brahma Kumaris Indore Celebrate Rakhi Festival Online

Indore ( Madhya Pradesh ): The Brahma Kumaris in Indore set an example for the city by celebrating Rakhi online. BK Hemlata, Brahma Kumaris Indore Zone head, said, “Siblings connected with each other through the YouTube channel and had a symbolic Rakhi celebration.” She added that Raksha Bandhan festival plays an important role in the time of the present global crisis.

“At this time, we are all physically away from each other but close to our heart. However, fear, anxiety, and insecurity in our hearts is making us weaker;” Hemlata said. She urged people to find a way to stay positive and celebrate festivals instead of letting negativity take over.

“We need to repeat to ourselves that ‘I am healthy, my family is healthy, I am under the umbrella of God’,” Hemlata said. Further, she shared that 15 lakh (1,500,000) siblings from 100 countries of the Brahma Kumaris performed collective yoga exercises for world peace.

News in Hindi:

विश्वपरिवार को कोरोनामुक्त बनाने के संकल्पसे मनायाऑनलाइन रक्षाबन्धन

इंदौर :प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय मुख्यालय ज्ञानशिखर ओमशान्तिभवन में ऑनलाइन रक्षाबन्धन का पर्व मनाया गया। संस्थान से जुड़े सभी भाई बहनों को यूट्यूब चैनल के माध्यम से इन्दौर जोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने ईश्वरीय महावाक्य सुनाया। तत्पश्चात् रक्षाबन्धन का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि वर्तमान वैश्विक संकट की घड़ी में रक्षाबन्धन पर्व की महती भूमिका है। इस समय हम सभी शारीरीक रुप से एक दूसरे दूर हैं लेकिन दिल से नजदीक है। इस अनश्चितता के समय में हरेक मनुष्य के मन में भय, चिंता और असुरक्षा की भावना ने जड़े जमा ली है। नकारात्मक सोच के कारण मन दिनोदिन कमजोर होता जा रहा है ऐसे समय में सर्वशक्तिवान परमात्मा की शक्तियां हमारी मदद करती है, उनकी छत्रछाया में ही हमारे तन मन की रक्षा होती है | परमात्मा की शक्ति लेने के लिए उनकी वास्तव पहचान और उनसे संबंध जरुरी है।

रक्षा सूत्र बांध कर संकल्प दिलाये  कि हम अपनी स्वयं की रक्षा , समाज की रक्षा और विश्व परिवार की रक्षा के लिए कोविड 19 से  बचाव के लिए बनाये गये सभी  नियमों का पालन करेंगे, विशेष अपने इन्दौर शहर को कोरोना मुक्त से बनाने का संकल्प लेंगे। इस सेवा में  लगे कोरोना वारियर्स का दिल से  सम्मान करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ राजयोग  शिक्षिका ब्रह्माकुमारी अनिता दीदी  रक्षा बन्धन की शुभकामना देते हुए  कहा कि अभी हम सबको विशेष मनोबल बढाने की आवश्यकता है  और इसके लिए प्रतिदिन कुछ समय  निकालकर सकारात्मक चिंतन करें कि मैं पूर्ण स्वस्थ हूं, मेरा परिवार स्वस्थ है, मैं ईश्वर के छत्रछाया  में अंदर सुरक्षित हूँ। आत्मा की रक्षा के लिए बांधा  गया पवित्रता का बन्धन है। आगे के  आपने कहा कि इस रक्षा बन्धन पर्व को हम सभी संकल्प पर्व के रुप  मनाये |आपने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान के 100 देशों लगभग 15 लाख भाई बहनें प्रतिदिन शाम को 5 से 5.15 बजे विशेष विश्व शान्ति के लिए सामहिक योगाभ्यास करते है।

Subscribe Newsletter