Brahma Kumaris Honored with ‘Mahatma Gandhi Global Award’ 2021 in Nepal

Kathmandu (Nepal): On the occasion of the 152nd Birth Anniversary of Mahatma Gandhi, International Non-Violence Day, the Gandhi Peace Foundation of Nepal felicitated prominent personalities from different fields.  Parmanand Jha, First Vice President of Nepal, inaugurated this program.

BK Dr. Suvarna from the Nagthane service center in Maharashtra and BK Dr. Deepak Harke were awarded with the ‘Mahatma Gandhi Global Award 2021‘ for popularizing the ancient technique of Rajayoga Meditation.

BK Raj, Incharge of Brahma Kumaris in Nepal, along with members of the local Brahma Kumaris fraternity were present on this occasion. BK Raj presented the Chief Guest Parmanand Jha, First VP of Nepal, with Godly gifts and also invited him to visit Mount Abu, the International headquarters of Brahma Kumaris.

News in Hindi:

नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपती महामहिम परमानंद झा जी ने डॉक्टर बी के सुवर्णा और डॉक्टर बी के दीपक हारके “महात्मा गांधी ग्लोबल अवॉर्ड 2021” से सन्मानित
किया

काठमाण्डू (नेपाल) : महात्मा गांधीजी के 152 वी जयंती के अवसर पर नेपाल के गांधी पीस फ़ाउंडेशन द्वारा प्रज्ञा प्रतिस्थान में अलग अलग क्षेत्र के प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया ।
ईस कार्यक्रम का उद्घाटन नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपती महामहिम परमानंद झा जी ने किया। समारोह में नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपती महामहिम परमानंद झा जी ने अलग अलग क्षेत्र के प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
ईसी कार्यक्रम में महाराष्ट्र के नागठाणे सेवाकेंद्र की संचालीका डॉक्टर बी के सुवर्णा और डॉक्टर बी के दीपक हारके को भारत के प्राचीन राजयोग के प्रसार और प्रचार के लिए नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपती महामहिम परमानंद झा जी ने “महात्मा गांधी ग्लोबल अवॉर्ड 2021” से सन्मानित किया।
ईस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की नेपाल की संचालिका वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी राज दीदी तथा संस्था के भाई, बहने उपस्थित थे।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की नेपाल की संचालिका वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी राज दीदी ने नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपती महामहिम परमानंद झा जी को ईश्वरीय सौग़ात भेंट की तथा संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया
अब तक डॉक्टर बी के दीपक हरके ने राजयोग का प्रसार करने के लिए अलग अलग 174 विश्व कीर्तिमान स्थापित किए है और डॉक्टर बी के सुवर्णा ने राजयोग का प्रसार करने के लिए अलग अलग 100 विश्व कीर्तिमान स्थापित किए है।
विख्यात फ़ोर्ब्स मैगज़ीन ने अपने “Modern India’s Game Changers” विशेषांक में डॉक्टर बी के दीपक हरके और डॉक्टर बी के सुवर्णा द्वारा राजयोग का प्रसार करने के लिए किए सराहनीय कार्यों कीं प्रशंसा की है।

Subscribe Newsletter