Brahma Kumaris Hold Organic Yogic Farming Training Program For Farmers

Seoni( Madhya Pradesh ): The Brahma Kumaris of Shanti Shikhar, Lonia Road, Seoni, held a training program on Organic Yogic Farming for farmers.

Ankit Malu, Youth Trainer of Organic Farming, shared how to make organic manure with fruits, flowers and leaves from trees. He advised farmers to start organic farming with one acre land alone and gradually increase the area. He shared his own experience of getting bumper crop with this method in 55 acres land. He is sure that this method can make prosperous farmers.

BK Geeta, while explaining the technique of organic yogic farming,  through a power point projection, said that our mental projections decide the kind of produce we will have while farming.  If we relate emotionally with our produce, the result will be better. Excessive use of chemical fertilizers and pesticides has made the soil barren. It is now required to restore the soil fertility by adopting sustainable organic yogic farming.

BK Jyoti talked about karma and its results. Farmers are serving poison to people by using excessive chemicals in production.  As a result,  they are having to consume poison themselves,  one way or the other. She urged farmers to once again go back to the traditional method of organic farming.

The farmers of Seoni area pledged to dedicate one acre of land to organic farming at this program.

News in Hindi:

 सिवनी लोनिया रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज के शांति शिखर सेवा केंद्र पर किसानों के लिए प्राकृतिक एवं योगिक खेती कैसे करें इस विषय पर ट्रेनिंग रखी गई प्राकृतिक खेती के युवा प्रेरक अंकित मालू जी ने वृक्षों के फल फूल और पत्तों के द्वारा प्राकृतिक खाद कैसे तैयार की जाती है उसकी प्रयोग विधि करके दिखाया उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती की शुरुआत करने के लिए पहले हमें आधा या 1 एकड़ की खेती में प्रयोग करके देखना है और कैसे किया जाए इस खेती को उसका विस्तार दो सत्र में किया गयाl

उन्होंने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि मैं 55 एकड़ जमीन में प्राकृतिक खेती कर बंपर पैदावार प्राप्त कर रहा
हूं मुझे पूर्ण विश्वास है कि आज इस ट्रेनिंग के दौरान सिखाई गई विधि से खेती कर उन्नत किसान बन सकते हैंl
पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाते हुए ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने बताया कि फलों सब्जियों व अनाज की फसलों पर हमारे मन वचन और भावना का गहरा प्रभाव पड़ता है जैसा मन लेकर हम खेती करेंगे और जैसे विचार खेती करते समय होंगे वैसे ही उत्पादन मिलेगा इसलिए पेड़ पौधों व पशु पक्षियों के साथ भावनात्मक रिश्ते बनाने से उत्पादन में वृद्धि होती है
क्या क्या दिखा रहा था खेती में रासायनिक खाद व कीटनाशकों के अत्यधिक प्रयोग से ऊपर तो बेशक बढ़ गई है पर जमीन अब बंजर होती जा रही है कुछ सालों बाद इसमें घास उगना भी बंद हो जाएगा इसलिए फिर से जैविक योगिक प्राकृतिक पद्धति की ओर आना पड़ेगाl
कर्म और कर्म फल पर आधारित चर्चा करते हुए ब्रह्मा कुमारी ज्योति दीदी जी ने कहा कि किसान अनाज में रासायनिक खाद डालकर संसार को जो जहर परोस रहा है उसी के परिणाम स्वरूप उसे कोई ना कोई कारणवश जहर खाना पड़ रहा है समय की मांग है कि हम सब किसान भाई व्यसनों विकारों और दुर्गुणों से मुक्त होकर भारत की परंपरागत कृषि संस्कृति को पुनः अपनाएंl
इस कार्यक्रम में सिवनी जिले के किसानों ने कम से कम 1 एकड़ खेती में प्राकृतिक खेती करने का दृढ़ संकल्प लिया l

Subscribe Newsletter