Brahma Kumaris Hold Drug Deaddiction Mass Awareness Programs in Uttarakhand

Joshimath ( Uttarakhand ): The Brahma Kumaris of Joshimath in Uttarakhand held a program of mass awareness under its ‘My Uttarakhand, Drug Addiction Free Uttarakhand‘ Campaign.  Started in October 2021, many programs were held through a mobile van in the Uttarkashi, Maindkhal and Chinyalisaur areas. In the presence of village people and prominent citizens of the area, this program was inaugurated with great fanfare.  All the safety guidelines for Covid were followed.

BK Rajiv gave detailed information on Drug Deaddiction via a projector show to thousands of people, including children and guests. He said that drug addiction is a mental ailment which can be cured with meditation.  Through Rajayoga, we can get rid of substance abuse and do something constructive in the society.  Everyone understood deeply the social ills caused by drug addiction and various ways to prevent it.

Shailendra Pawar, Chief Guest and Head of Municipality of Joshimath; Special Guest Thakur Singh Rana, Former Head of Joshimath; Former Minister of State For Home Affairs,  Ranjana Sharma;  Head of BJP Mahila Morcha; Pradeep Bhatt, Member, Rajneesh Pawar; District General Secretary of Congress,  Kamal Singh Chauhan; General Secretary of Poorva Sainik Parkoshth, Congress; Nain Singh Bhandari, Head of Trade Union; and Chandi Prasad Bahuguna, Head of Taxi Union, were present.

Under this campaign by Brahma Kumaris,  many programs have been conducted since December 2021. These included giving Rajyoga Training to 200 soldiers of ITBP Force in Joshimath, the Soldiers of Border Road Organization, NTPC, CISF soldiers and staff. Many schools and colleges of cities and villages of Uttarakhand were also covered.

Kumkum Joshi, SDM Joshimath, was also apprised of the services under this campaign in the area. The Effect of Rajayoga on De-addiction and research papers related to it were also presented.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय का “मेरा उत्तराखंड, व्यसन मुक्त उत्तराखंड” अभियान द्वारा नशा मुक्त उत्तराखंड करने के लिए एक कदम जो श्रीनगर-गढ़वाल से मोबाइल वैन द्वारा शुरू किया गया अथवा उत्तरकाशी, मेंड़खाल, चिनायलिसोड में कार्यक्रम करते हुए 6th दिसंबर, 2021 की शुभ सुबह को गढ़वाल क्षेत्र स्थित जोशीमठ निवासियों के प्रति प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, जोशीमठ-गढ़वाल के प्रांगण में समस्त जोशीमठ ग्राम वासियों को जागरूक करने के लिए गणमान्य अतिथितियों की उपस्थिति में सरकार द्वारा जनहित में पारित Covid-19 के सभी निर्देशों का पालन करते हुए बड़े ही हर्षोउल्लास से शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम के तहत नशा मुक्ति की विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर शो के माध्यम से करीब 100 भाई-बहनों, बच्चों और अतिथितियों को बी. के. राजीव ने बताया कि नशा एक मानसिक कमजोरी है जिसे सहज रीति से स्वयं की आंतरिक शक्तियों की अनुभूति से ठीक किया जा सकता है एवं मैडिटेशन द्वारा न केवल हम व्यसन से बच सकते है बल्कि समाज के रचनात्मक कार्यों में अहम् भूमिका भी अदा कर सकते हैं। सभी ने इससे होने वाली सामाजिक तकलीफों को गहराई से समझा अथवा इससे बचने के लिए सभी तक इस जानकारी को पहुँचाने की जिम्मेवारी ली।

जोशीमठ के उद्घाटन समारोह में पधारे अतिथिगण – मुख्य अतिथि – श्री शैलेंदर पंवार जी, अध्यक्ष – नगर पालिका परिषद्, जोशीमठ, विशिष्ट अतिथि श्री ठाकुर सिघ राणा जी, पूर्व प्रमुख जोशीमठ, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री, श्रीमती रंजना शर्मा, अध्यक्षा (भा. ज. पा.) महिला मोर्चा, श्री प्रदीप भट्ट-सभासद, श्री रजनीश पंवार – जिला महामंत्री (कांग्रेस), श्री कमल सिंह चौहान, – महामंत्री पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ (कांग्रेस), श्री नैन सिंह भंडारी – (अध्यक्ष – व्यापार संघ), श्री चंडी प्रसाद बहुगुणा – अध्यक्ष टैक्सी यूनियन

7 दिसंबर 2021 से अब तक की चली हुई सेवाओं का पूरा विवरण निम्नलिखित है –
* ITBP Force, जोशीमठ में करीब 200 जवानों को 5 दिवसीय राजयोग ध्यान के साथ सहज आसनों का प्रशिक्षण दिया गया 2.राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, जोशीमठ के 150 छात्रों 3. राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, जोशीमठ के 150 छात्रों
* पैनी गांव के 200 ग्रामवासी 2. ज्योतिर्मठ में आए हुए 150 क्षेत्रवासियों को व तपस्वी आचार्य
* तपोवन गांव के 50 ग्रामवासी 2 . बड़ागांव के 50 ग्रामवासी 3. राजकीय इंटर कॉलेज, बड़ागांव के 150 छात्र एवं छात्रों
* राजकीय इंटर कॉलेज, पांडुकेश्वर में 135 बच्चों एवं शिक्षक 2 . पांडुकेश्वर गांव के 50 ग्राम वासी 3. बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के 40 जवानों
* लाता गांव के 50 ग्राम वासी 2. अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन के 150 बच्चे और उनके शिक्षक 3. सुराही थोटा गांव में 50 ग्रामवासी
* कोतवाली जोशीमठ में 25 पुलिसकर्मी 2. टंगणी गांव के 50 ग्राम वासी 3. लंगसी गांव के 50 ग्राम वासी
* देवग्राम, उर्गम, जोशीमठ के 50 ग्राम वासी 2. बर्गींड़ा, उर्गम के 50 ग्रामवासी 3. अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के 150 छात्र एवं छात्राएं
* राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ के 30 छात्र एवं छात्राओं 2. आर. जी. अभिनव आवासीय विद्यालय और राजकीय इंटर कॉलेज जोशीमठ के 220 छात्र एवं छात्राएं
* शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम केन्द्रीय निकेतन हैघ स्कूल, जोशीमठ के 120 छात्र एवं छात्राएं
* श्री शंकर आदर्श विद्या मंदिर हाई स्कूल, जोशीमठ के 250 छात्र एवं छात्राएं
* रविग्राम, जोशीमठ के NTPC और CISF के करीब 40 कर्मचारी और जवान
* सरस्वती विद्या मंदिर, जोशीमठ में करीब 300 विद्यार्थियों और शिक्षकों 2. स्वामी परवानंद विद्या मंदिर, जोशीमठ के 100 छात्रों और शिक्षकों 3. सिंहधार मोहल्ला में 40 लोगों के लिए 4. माननीय कुमकुम जोशी जी, सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (जोशीमठ) को उनके ही कार्यालय में नशा मुक्ति की समस्त गढ़वाल क्षेत्र में अब तक चली हुई सेवाओं सहित राजयोग के प्रभाव से प्राप्त उपलब्धियों के रिसर्च पेपर्स से अवगत कराया गया
* राजकीय आश्रम पद्धति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रविग्राम के 15 विद्यार्थियों और शिक्षकों 2. श्री विवेक पंवार जी, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (जोशीमठ) को उनके ही कार्यालय में नशा मुक्ति की वर्तमान गतिविधियों और रिसर्च पेपर्स से अवगत कराया गया
* . पैनखण्डा इण्टर कॉलेज सलूड डुंग्रा, जोशीमठ में करीब 150 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए। 2. ज्योति विद्यालय, जोशीमठ के 200 छात्रों और शिक्षकों 3. मारवाड़ी मोहल्ला में 20 माताओं
* राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज, जोशीमठ में करीब 250 छात्राओं और शिक्षकों के लिए। 2. श्री विवेक पंवार, ब्लॉक एजुकेशन आफिसर के संग प्रधानाचार्यों, शिक्षकों को उनके ही कार्यालय में नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया गया। 3. जोशीमठ टैक्सी स्टैंड में लोकल टैक्सी मालिकों के लिए
कार्यक्रमों के द्वारा अभी तक जोशीमठ के करीब 5000 लोगों को नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों की जानकारी से अवगत कराते हुए इन्हे अपने जीवन में स्वीकार न करने की प्रतिज्ञा करवाई गई। कइयों ने अपनी इन बुरी आदतों को स्वेच्छा से सभी के सामने दान भी किया। सभी ग्राम प्रधानों, प्रधानाचार्यों, सरपंचों, छात्रों और मुख्य अधिकारीयों ने ब्रह्माकुमारीज़ के इस कदम को समाज उथान में लाइट और मइट हाउस का प्रकाश स्तम्भ बताते हुए सराहित किया।
इस मोबाइल वैन की सेवा में समस्त भारत से आये हुए बी. के. विनय भाई, बी. के. नितीश भाई, बी. के. राधे श्याम भाई के सहित लोकल सेंटर प्रभारी राजयोगिनी बी. के.अमनदीप और बी. के. अर्पणा का पूरा सहयोग रहा। इन कार्यक्रमों को जोशीमठ के मुख्य लोकल न्यूज़ पेपर्स व ई मीडिया द्वारा पब्लिश करके सभी को जागरूक किया गया।

Subscribe Newsletter