Brahma Kumaris Greet Governor of Jharkhand On Raksha Bandhan Festival

Ranchi( Jharkhand): The Brahma Kumaris of Ranchi greeted the Honorable Governor of the State, Ramesh Bais, on the auspicious occasion of Raksha Bandhan.

BK Nirmala tied Rakhi to the Honorable Governor,  applied Tilak on his forehead and shared Godly message with him. She also presented him with a  picture of ‘Laxmi Narayan’ as Godly gift and invited him to visit Mount Abu,  the International headquarters of Brahma Kumaris.

BK Nirmala said that God Himself reminds us to remain pure and become Yogi through this thread of Rakhi. He protects us against all evils. ‘ Tilak’ symbolizes being Soul Conscious.  After doing all this, the sweetness of God is felt everywhere,  which we celebrate by eating sweets.

The Honorable Governor thanked BK Nirmala and accepted the sacred rakhi.

News in hindi:

राज्यपाल रमेश बैस जी को राजभवन में राखी बांधी गई, ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने राखी बाँधी-राखी बंधवाकर राज्यपाल रमेश बैस जी भाव विह्वलित।

राजभवन में ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने राज्यपाल रमेश बैस जी को राखी बाँधी तथा स्मृति चिन्ह के रूप में लक्षमी नारायण का चित्र भेंट किया तथा आत्म स्मृति का तिलक टीका दे उन्हें परमात्मा का संदेश दिया गया तथा उन्होंने कहा सभी धर्म पिता ज्योति स्वरूप परमात्मा की सार्वभौमिकता की ओर इशारा करते हैं। सोमनाथ, संग-ए-असवद आदि यादगार भी उन्हीं के प्रतीक हैं। ब्रह्माकुमारी निर्मला ने कहा परमात्मा ने सर्व धर्म की आत्माओं को पावनता की राखी बाँधकर पवित्र भव, योगी भव की प्रतिज्ञा कराई। पवित्र बनने से माननीय और पूज्यनीय बन सकते हैं। राखी के पवित्र धागों का रहस्य बताते हुए उन्होंने कहा मनाविकारों की रक्षा परमात्मा राखी द्वारा करते हैं। आत्म स्मृति का तिलक लगाने से आत्मा समर्थ बन जाती है। उसे बाद ही मधुर मीठे सुखदायी परमात्म शिक्षा के बोलों की मिठाई खाने का महत्व है। परमात्मा सभी धर्म की आत्माओं को शांति और शुभ भावना की शिक्षा देकर नयी स्वर्गिक सृष्टि का निर्माण प्रजापिता ब्रह्मा द्वारा करा रहे हैं। भाव विह्वलित होकर राज्यपाल रमेश बैस जी ने राखी बंधवाई, स्मृति का तिलक लगवाया और स्मृति चिन्ह को स्वीकार कर ब्रह्माकुमारी निर्मला को धन्यवाद दिया। उनको आर्शिवाद के साथ साथ शुभकामनाएं दी गयी तथा ब्रह्माकुमारीज् मुख्यालय, माउण्ट आबू में आने का निमंत्रण दिया गया ।

Subscribe Newsletter